*पुलिस कमिश्नर ने बिल्हौर थाने की बिल्डिंग निर्माण के लिए किया भूमि पूजन एवं शिलान्यास*
संवाददाता नितिन गुप्ता
कानपुर- बिल्हौर कस्बा स्थित बिल्हौर थाने के नव निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड के द्वारा किया गया। इस मौके पर बिल्हौर सर्किल के सभी थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह, जेपी पांडे, बृजमोहन लाल प्रेमचंद एवं प्रदीप कुमार सिंह एवं एवं बिल्हौर तहसील क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कानपुर बिल्हौर- कस्बे के लुधौरा नगर व नवनिर्मित हाईवे के निकट बिल्हौर थाने के नव निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम एवं शिलान्यास करने के लिए कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड पहुंचे। पुलिस टीम ने सबसे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया, इसके बाद मौके पर उपस्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य अश्वनी कटियार, बिल्हौर देहात ग्राम प्रधान वीरेंद्र कटियार, भाजपा नेता कुश अग्निहोत्री, सोमू सैनी एवं सूरज प्रसाद कटियार ने पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड को माला एवं पट्टा पहनाकर शील्ड देते हुए सम्मानित किया, इसी क्रम में डीसीपी विजय ढुल, एडीसीपी लखन सिंह यादव एवं एसीपी आलोक सिंह को भी माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
पुलिस कमिश्नर ने किया भूमि पूजन एवं शिलान्यास
पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बिल्हौर थाने के नवनिर्माण हेतु ईटों पर सीमेंट-मौरंग का मसाला लगाते हुए निर्माण प्रक्रिया का शुभारंभ किया तथा डीसीपी विजय ढुल एवं एडीसीपी लखन सिंह यादव ने भी ईटों पर मसाला लगाया। इसके उपरांत पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने शिलान्यास पत्थर का उद्घाटन किया। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि शासन से 8 करोड़ रुपए बिल्हौर थाने के नव निर्माण हेतु कार्यदाही संस्था को प्राप्त हो गए हैं और डेढ़ वर्ष में हाईटेक थाना बनकर तैयार हो जाएगा। थाने में हर प्रकार की सुविधा का ध्यान रखा जाएगा। कार्यक्रम में रामू कटियार, बिट्टू, डॉक्टर मेराज अहमद, राम नारायण गुप्ता, मकनपुर ग्राम प्रधान मजाहिर हुसैन, ग्राम प्रधान अरौल आनंद करण उर्फ मुन्ना सिंह, देवेश कठेरिया आदि लोग मौजूद रहे।
Apr 08 2023, 13:59