रांची : BIT Meshra से पास आउट,लंडन में फेसबुक में कार्यरत 30 वर्षीय सुशांत की ब्रेन हेमरेज से मृत्यु, अंगदान कर चार लोगों दिया जीवनदान

रांची:- 30 वर्ष के सुशांत कुमार सिंह ने अपने सभी अंगों और टिश्यू का दान किया। सुशांत की मृत्यु ब्रेन हेमरेज के कारण हुई है, उन्होंने अपने सभी अंगों का दान कर और जिंदगियां बचाई हैं। सुशांत अपने नेत्र के ऊतक भी दान कर चुके थे। उनके इस पुनीत कार्य से चार जिंदगियां बची हैं, अंग ट्रांसप्लांट से चार लोगों को नए जीवन का अमूल्य उपहार मिला है।

सुशांत के पिता सुरेंद्र कुमार सिंह बोकारो स्टील प्लांट से रिटायर्ड हैं, वर्तमान में रांची में निवासरत हैं। सुशांत BIT Meshra से पास आउट है, साथ ही लंडन में फेसबुक में कार्यरत थे। 

लंडन के ऑर्गन और टिश्यू डोनेशन और ट्रांसप्लांटेशन टीम के आधिकारिक पत्र के अनुसार बताया गया है कि सुशांत द्वारा दान किए गए अंग ट्रांसप्लांट से चार लोगों को जीवन दान मिला है। 

सुशांत के निस्वार्थ उदारता के कार्य के परिणामस्वरूप, चार लोगों को अंग ट्रांसप्लांट प्राप्त हुआ है।

इसमें पचास साल की एक महिला को ट्रांसप्लांट प्रतीक्षा सूची में सिर्फ दो महीने के बाद हृदय ट्रांसप्लांट का उपहार प्राप्त हुआ।

साथ ही पचास वर्ष की एक महिला को प्रतीक्षा सूची में सिर्फ दो दिनों के बाद एक जीवनरक्षक यकृत ट्रांसप्लांट प्राप्त हुआ है।

तीन साल से अधिक समय तक ट्रांसप्लांट की प्रतीक्षा सूची में रहने के बाद किशोरवय की एक युवा लड़की को किडनी ट्रांसप्लांट प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

अपने चालीसवें वर्ष में एक सज्जन को दो अंग का ट्रांसप्लांट प्राप्त करने का सौभाग्य मिला, छह साल तक प्रतीक्षा सूची में रहने के बाद उन्हें एक किडनी और एक अग्न्याशय का ट्रांसप्लांट मिला।

सुशांत के अंग दान ट्रांसप्लांट कर और लोगों को जीवनदान देकर उन्हें नव सुरक्षित जीवन प्रदान किया है। अपने पुनीत दान से सुशांत अपने मृत्यु उपरांत भी और लोगों के लिए स्मरणीय उदाहरण हैं।

आदिवासी संगठनों का आज रांची बंद, 1500 जवान रहेंगे तैनात, धारा 144 लागू, चप्पे चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था


विभिन्न आदिवासी संगठनों ने सरना झंडा के अपमान के विरोध में शनिवार को रांची बंद बुलाया है। इसकी पूर्व संध्या पर शुक्रवार को जयपाल सिंह मुंडास्टेडियम से अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया। इधर, बंद को देखते हुए शहर भर में 1500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इनमें रैपिड एक्सन पुलिस, क्यूआरटी, इको व जिला पुलिस हथियार और लाठी पार्टी को लगाया गया है। वहीं, बज्रवाहन, रंगीन पानी का टैंकर, आंसू गैस की टीम को भी लगाया गया है। एसएसपी किशोर कौशल ने शुक्रवाार रात बैठक कर सभी डीएसपी व थाना प्रभारी को सुबह से ही शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर विशेष गश्त करने के निर्देश दिये है।

सीएम आवास व सचिवालय की 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा

रांची बंद के आह्वान को देखते हुए निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है। उपायुक्त और एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि सीएम आवास और सचिवालय के 200 मीटर की परिधि में जुलूस, रैली, प्रदर्शन व घेराव नहीं किया जा सकता है। उल्लंघन करनेवालों पर कार्रवाई की जायेगी। निषेधाज्ञा सुबह 8:00 बजे से रात 11:30 बजे तक लागू रहेगी।

60/40 के खिलाफ अब 19 को होगा झारखंड बंद

राज्य में लागू की गयी 60/40 नियोजन नीति के खिलाफ पूर्व घोषित आंदोलनात्मक कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है। छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो व मनोज यादव ने बताया कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आकस्मिक निधन से शोक की लहर है। इसलिए झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन ने 10 अप्रैल की जगह 19 अप्रैल को झारखंड बंद का आह्वान किया है।

विभिन्न आदिवासी संगठनों ने सरना झंडा के अपमान के विरोध में आज रांची बंद का किया आह्वान


विभिन्न आदिवासी संगठनों ने सरना झंडा के अपमान के विरोध में शनिवार को रांची बंद बुलाया है. इसकी पूर्व संध्या पर शुक्रवार को जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया.

 इधर, बंद को देखते हुए शहर भर में 1500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इनमें रैपिड एक्सन पुलिस, क्यूआरटी, इको व जिला पुलिस हथियार और लाठी पार्टी को लगाया गया है. वहीं, बज्रवाहन, रंगीन पानी का टैंकर, आंसू गैस की टीम को भी लगाया गया है.

 एसएसपी किशोर कौशल ने शुक्रवाार रात बैठक कर सभी डीएसपी व थाना प्रभारी को सुबह से ही शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर विशेष गश्त करने के निर्देश दिये हैं.

ब्रेकिंग/गोमिया प्रखंड के केरी में उग्रवादियों ने शुक्रवार की देर रात एक जेसीबी समेत चार ट्रैक्टर फूंका, क्षेत्र में दहशत


गोमिया प्रखंड अंतर्गत केरी (टीकाहारा) में उग्रवादियों ने शुक्रवार की देर रात एक जेसीबी समेत और चार ट्रैक्टर फूंक डाला. घटना करीब ग्यारह बजे रात की है. 

जिन वाहनों को फूंका गया, वह रामलोचन साव उर्फ लीला साव का था. उग्रवादियों ने उनके घर के सामने ही घटना को अंजाम दिया, जिसमें जेसीबी पूरी तरह जल गई है. जबकि, ट्रैक्टरों का सीट जला है. एक ट्रैक्टर में लदा एक जेनरेटर को भी आग के हवाले किया गया है. 

सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महुआटांड़ थाना व ललपनिया ओपी की पुलिस सीआरपीएफ जवानों के साथ घटनास्थल पहुंची.

रांची: चोरी के आरोप में जिस युवक को पेड़ से बांधकर पीटा गया था, उसकी रिम्स में इलाज के दौरान मौत


रांची: चान्हो थाना क्षेत्र में एक युवक को चोरी करने के आरोप में पेड़ से बांधकर पीटा गया था। उस युवक की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान वाजिद अंसारी के रूप में हुई है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले वाजिद अंसारी अपने दो अन्य दोस्तों के साथ चान्हो के महुआ टोली के एक किराना दुकान में चोरी करने घुसा था। तभी दुकान के मालिक और घर के अन्य लोगों की नींद खुल गई। उन लोगों ने शोर मचाया तो गांव के आसपास के लोग भी जमा हो गए। सबने वाजिद को पकड़ लिया जबकि उसके दो अन्य दोस्त मौके से फरार होने में सफल हो गये।

3 लोग हिरासत में

बताया जा रहा है कि वाजिद को ग्रामीणों ने मिलकर पीटा। इस दौरान वह काफी जख्मी हो गया। भीड़ में से ही किसी ने जब चान्हो पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पुलिस पहुंची और भीड़ से युवक को निकाल कर ले गई। हालांकि तब तक वाजिद को काफी गंभीर चोटें लग गई थी। पुलिस ने उसे रिम्स में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया है की 3 ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया है। इस घटना में और जो लोग भी शामिल हैं उनमें से किसी को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं वाजिद के परिजनों का कहना है कि पुरानी दुश्मनी में उसकी हत्या की गई है।

कुर्मियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर आदिवासी कुर्मी समाज का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी


कुर्मियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर आदिवासी कुर्मी समाज का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा। कुर्मी समाज के आंदोलनकारी आद्रा डिवीजन के कुसतौर व खड़गपुर डिवीजन के खेमाशुली स्टेशन को जाम कर रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं। इसके कारण हावड़ा-मुंबई और हावड़ा-नई दिल्ली रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बाधित है। 

आंदोलन से यात्रियों की बढ़ी परेशानी

आंदोलन के कारण पिछले दो दिनों में 136 ट्रेनों को दक्षिण पूर्व रेलवे रद्द कर चुकी है। रेल प्रबंधन अब धीरे-धीरे रैक नहीं होने के कारण आठ व नौ अप्रैल की ट्रेनों को भी रद्द कर रही है। इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शुक्रवार की इन ट्रेनों को किया गया है रद्द

बिहार के लिए: टाटा-दानापुर एक्सप्रेस, दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस, टाटा-थावे एक्सप्रेस व बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस।

नई दिल्ली के लिए: भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, आनंद विहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस।

बोकारो के लिए: रांची-बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस।

टाटानगर के लिए: धनबाद-टाटा एक्सप्रेस, स्टील एक्सप्रेस।

हावड़ा के लिए: पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस, चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, बोकारो स्टील सिटी-हावड़ा एक्सप्रेस, कंटाबाजी-हावड़ा एक्सप्रेस, घाटशिला-हावड़ा एक्सप्रेस, बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस।

रांची के लिए: बोकारो स्टील सिटी-रांची पैसेंजर स्पेशल, हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस।

पुरुलिया के लिए: हावड़ा-पुरुलिया एक्सप्रेस।

चक्रधरपुर के लिए: हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस, चक्रधरपुर-गोमो मेमू एक्सप्रेस।

छत्तीसगढ़, मुंबई, पुणे के लिए: शालीमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई मेल, हावड़ा-पोरबंदर एक्सप्रेस, हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस, गीतांजलि एक्सप्रेस।

खड़गपुर के लिए: हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस, रांची-खड़गपुर एक्सप्रेस।

इसके अलावा झारग्राम, खड़गपुर, चक्रधरपुर, गोमो, हावड़ा के लिए चलने वाली मेमू एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है।

इन ट्रेनों को किया गया शार्ट टर्मिनेट

पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस आसनसोल-टाटानगर मेमू स्पेशल, टाटानगर-आसनसोल मेमू स्पेशल, आसनसोल-बराभूम मेमू स्पेशल, बराभूम-आसनसोल मेमू स्पेशल, पुरुलिया, विलुप्पूम एक्सप्रेस आद्रा तक चली।

लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलकर शालीमार जाने वाली एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन पर आकर समाप्त हो गई।

इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया है परिवर्तन

कलिंग उत्कल एक्सप्रेस की अप व डाउन ट्रेन को ईब, झारसुगुड़ा, संबलपुर होकर पुरी की ओर रवाना किया गया।

पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस व लोकमान्य तिलक

 टर्मिनल-शालीमार एक्सप्रेस को टाटा से चांडिल, पुरुलिया, बोकारो स्टील सिटी, आद्रा से मेदिनीपुर होकर शालीमार भेजा गया।

शिक्षा मंत्री का राजकीय सम्मान के साथ आज होगा अंतिम संस्कार, जेएमएम कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया जगरनाथ महतो का पार्थिक शरीर

रांची: अंतिम सफर पर झारखंड के टाइगर

राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का शव अंतिम दर्शन के लिए विधानसभा के बाद अब जेएमएम कार्यालय में रखा गया। जेएमएम कार्यालय में भी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ नजर आयी। जेएमएम के दिग्गज नेताओं में एक जगरनाथ महतो इस फेरबदल की राजनीति में भी स्थिर रहे और जेएमएम के साथ जुड़े रहे।

झारखंड विधानसभा में सबसे पहले विधानसभा के अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने श्रद्धांजलि अर्पित की इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, रामेश्वर उरांव, सांसद अन्नपूर्णा देवी , बाबूलाल मरांडी, मिथिलेश ठाकुर, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, स्टीफन मरांडी, महुआ माजी, सरयू राय, प्रदीप यादव, बंधु तिर्की, शिल्पी नेहा तिर्की सहित कई नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।

सांसद,अन्नपूर्णा देवी

विधानसभा में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद जगरनाथ महतो के नारे लगे। विधानसभा और पार्टी कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टि्वटर पर लिखा, जगरनाथ महतो के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने परमात्मा से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की इस विकट घड़ी सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

इसके बाद पार्थिव शरीर उनके गांव अलारगो ले जाया जायेगा, जहां शाम तक उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होना है।

दरअसल शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत लंबे समय से खराब चल रही थी। उनकी सेहत बिगड़ने के बाद ही उन्हें रांची से चेन्नई एरलिफ्ट कराया गया था। इलाज के दौरान ही शिक्षा और मद्य निषेध मंत्री का निधन हो गया। मंत्री के निधन से राजनीतिक दलों में शोक की लहर है।

जगरनाथ महतो के टि्वटर अकाउंट से उनके निधन के बाद एक ट्वीट किया गया जिसमें जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि देने के साथ- साथ लिखा गया है मेरा झारखंड आबाद रहे।

आज अलारगो में होगा जगरनाथ महतो का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार


झारखंड की राजनीति में ‘टाइगर’ के नाम से मशहूर राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का शुक्रवार सात अप्रैल, 2023 को उनेक पैतृक गांव अलारगो में अंतिम संस्कार होगा.

 दिवंगत जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर शुक्रवार चेन्नई से सुबह 7:30 बजे सेवा विमान से रांची लाया जायेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एयरपोर्ट पर पार्थिव शरीर को लाने जायेंगे. इसके बाद एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर को झारखंड विधानसभा लाया जायेगा. जहां सरकार की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी जायेगी.

 फिर हरमू स्थित झामुमो के केंद्रीय कार्यालय में श्री महतो के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन व श्रद्धांजलि के लिए लाया जायेगा.

दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर पहुंचा रांची,सीएम सोरेन हुए भावुक,दिया कंधा,अंतिम संस्कार होगी उनके पैतृक गांव में

रांची: दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के पार्थिव शरीर आज सुबह 7.30 बजे रांची पहुंच गई.उनके पार्थिव शरीर को कंधा देते हीं सीएम हेमंत सोरेन फफक पड़े.

 उन्होंने ट्वीट कर कहा, टाइगर जगरनाथ दा ने झारखंड और झारखण्डियत की रक्षा के संघर्ष में हमेशा साथ निभाया, उसे जीतना सिखाया. झारखण्ड की माटी के वीर सपूत जगरनाथ महतो अमर रहें. जगरनाथ महतो के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने परमात्मा से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की इस विकट घड़ी सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की.

पैतृक गांव अलारगो में अंतिम संस्कार होगा.

बता दें कि आज सात अप्रैल, 2023 को उनेक पैतृक गांव अलारगो में अंतिम संस्कार होगा. दिवंगत जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर चेन्नई से सुबह 7:30 बजे सेवा विमान से रांची लाया गया. इसके बाद एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर को झारखंड विधानसभा ले जाया गया.

 जहां सरकार की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. फिर हरमू स्थित झामुमो के केंद्रीय कार्यालय में महतो के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन व श्रद्धांजलि दी जा रही है. जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर जेएमएम कार्यालय पहुंचने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री के अंतिम दर्शन किये.

मंत्री सत्यानंद भोक्ता द्वारा रामगढ़ जिले में विभिन्न विकास कार्यों/ योजनाओं का किया गया उद्घाटन/ शिलान्यास

रामगढ़: 1940 में मौलाना अबुल कलाम आजाद की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 53 वें अधिवेशन को समर्पित नवनिर्मित मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क( मॉडल कम्युनिटी पार्क, छत्तरमांडू) का हुआ उद्घाटन

बहुप्रतीक्षित बिरसा बस स्टैंड रामगढ़ के जीर्णोद्धार कार्यों का किया गया शिलान्यास

जिले के खेल प्रेमियों को समर्पित बाजारटांड, रामगढ़ स्थित नवनिर्मित सिदो कान्हू स्टेडियम का किया गया उद्घाटन

 कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय, मांडू में बच्चियों की अत्यधिक संख्या को देखते हुए निर्मित अतिरिक्त 16 शौचालयों एवं 16 बाथरूम का किया गया उद्घाटन

कुल 14 योजनाओं का हुआ उद्घाटन शिलान्यास

भव्य रूप से आयोजित हुआ मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क का उद्घाटन समारोह

 पंजाब रेजीमेंट सेंटर के बैंड टीम के द्वारा राष्ट्रीय गान सहित विभिन्न देशभक्ति गीतों की दी गई प्रस्तुति

 मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क सहित विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन शिलान्यास कि मंत्री ने सभी रामगढ़ जिले वासियों को दी शुभकामनाएं

बेहद कम समय में राष्ट्रीय स्तर का पार्क तैयार करने के लिए जिला प्रशासन रामगढ़ की मंत्री ने की सराहना

मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क के निर्माण में कार्य करने वाले कारीगरों की मंत्री ने की सराहना, कारीगरों का बढ़ाया हौसला

रामगढ़: य मंत्री श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग सह प्रभारी मंत्री रामगढ़ सत्यानंद भोक्ता ने रामगढ़ जिले के दौरे के क्रम में विधायक रामगढ़ सुनीता चौधरी, उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा, पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे, जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता चौधरी, नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया, सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार ,सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन रामगढ़ के वरीय अधिकारियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में जिले के विभिन्न विकास कार्यों/योजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास किया।

इस दौरान सर्वप्रथम उन्होंने 1940 में स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद की अध्यक्षता में रामगढ़ में हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 53 वें अधिवेशन को समर्पित मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क (मॉडल कम्युनिटी पार्क, छत्तरमांडू का उद्घाटन किया जिसके उपरांत उन्होंने रामगढ़ जिले वासियों मि लंबे समय से रही मांग एवं बहुप्रतीक्षित बिरसा बस स्टैंड, रामगढ़ के जीर्णोद्धार कार्यों का शिलान्यास किया।

दौरे के दौरान मंत्री के द्वारा रामगढ़ जिले के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने एवं खेल प्रेमियों को समर्पित बाजारटांड, रामगढ़ स्थित नवनिर्मित सिदो-कान्हू स्टेडियम का उद्घाटन किया गया वहीं कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय मांडू में बच्चियों के अत्यधिक संख्या को देखते हुए न्यास परिषद के अनुमोदन के उपरांत उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा के निर्देश पर तीव्र गति कार्य कर पूर्ण हुए 16 शौचालयों एवं 16 बाथरूम का उद्घाटन किया गया। दौरे के क्रम में माननीय मंत्री के द्वारा कुल 14 योजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास किया गया जिनमें उपरोक्त के अलावा पतरातू डैम के कटुवा घाट का सुंदरीकरण कार्य का उद्घाटन, सुकरीगढ़ा रामगढ़ में निर्माणाधीन सामान्य केंद्रों में चारदीवारी एवं अप्रोच रोड के निर्माण कार्य का उद्घाटन, दुलमी प्रखंड के सिकनी दुर्गा मंदिर से चितरपुर रेलवे ब्रिज तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास, ग्राम उकरिद मोड़ (सोसो मोड़) से चामरोम मोड़ तक पथ मरम्मती कार्य का उद्घाटन, पतरातु रांची मुख्य पथ (पतरातू डैम) पलानी झरना तक जाने वाले पथ के निर्माण कार्य का शिलान्यास, प्रखंड गोला के साडम में स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य का शिलान्यास, मांडू के बसंतपुर पश्चिमी अंतर्गत चुटुवा नदी के केंदूबार में पुल निर्माण कार्य का उद्घाटन, पतरातू प्रखंड के सुथरपुर में स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण कार्य का शिलान्यास, मांडू प्रखंड के जोड़ाकरम में स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं दुलमी प्रखंड के सोसो में स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण कार्य का शिलान्यास माननीय मंत्री सत्यानंद भोक्ता के द्वारा किया गया।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क सहित विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास के लिए सभी रामगढ़ जिलेवासियों को शुभकामनाएं दी वहीं उन्होंने जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा आधुनिक सुविधाओं के साथ बेहद कम समय में लोगों के लिए राष्ट्रीय स्तर का पार्क तैयार करने के तहत किए गए कार्यों की सराहना की।

मौलाना अबुल कलाम आजाद की अध्यक्षता में 1940 में रामगढ़ में हुए कांग्रेस के 53वें अधिवेशन को समर्पित मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पंजाब रेजीमेंट सेंटर के बैंड टीम के द्वारा राष्ट्रीय गान सहित अन्य देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई वही बच्चों द्वारा सूर्य नमस्कार सहित अन्य कार्यक्रम भी उद्घाटन के दौरान आयोजित किए गए। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने विधायक, उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ गुब्बारों को हवा में छोड़ते हुए रामगढ़ जिले वासियों को मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क समर्पित किया। मौके पर मंत्री ने मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क के निर्माण में कार्य करने वाले कर्मियों की सराहना की एवं उनका हौसला बढ़ाया।

मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क, छत्तरमांडू, रामगढ़

1940 में रामगढ़ में स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद की अध्यक्षता में हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 53 वें अधिवेशन को समर्पित है मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क (मॉडल कम्युनिटी पार्क, रामगढ़।

 रामगढ़ जिले के विकास, जिलेवासियों के लिए मनोरंजन व रोजगार के मद्देनजर छत्तरमांडू में कराया गया है कम्युनिटी पार्क का निर्माण

 लगभग 7.85 एकड़ में फैले कम्युनिटी पार्क में बच्चों, बड़ों, बुजुर्गों सहित सभी वर्ग के लोगों के लिए है विशेष सुविधाएं

 उपायुक्त के निर्देश पर नियमित समीक्षा के कारण डेढ़ वर्ष से भी कम समय में बनकर तैयार हुआ है कम्युनिटी पार्क

1940 में रामगढ़ में स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 53 वें अधिवेशन को समर्पित मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क(मॉडल कम्युनिटी पार्क) का निर्माण रामगढ़ जिले के विकास, जिले वासियों के लिए मनोरंजन एवं रोजगार के नए अवसर पैदा करने के उद्देश्य से छत्तरमांडू रामगढ़ में लगभग 7.85 एकड़ क्षेत्र में डीएमएफटी के माध्यम से कराया गया है। पार्क में बच्चों व बुजुर्गों के साथ-साथ सभी वर्ग के लोगों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध है। डीएमएफटी के न्यास परिषद से अनुमोदन के उपरांत उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा नियमित निरीक्षण कर कार्य प्रगति की समीक्षा करने के कारण डेढ़ वर्षो से भी कम समय में पार्क का निर्माण कार्य पूरा हो गया है।

पार्क में बच्चों के लिए विशेष प्ले एरिया बनाया गया है वही कई प्रकार के आधुनिक झूले भी पार्क में बच्चों के मनोरंजन के दृष्टिकोण से लगाए गए हैं। युवाओं को ध्यान में रखते हुए पार्क में बंजी इजेक्टर सहित अन्य एडवेंचर एक्टिविटीज की सुविधा उपलब्ध है। हर एक वर्ग के लोगों के लिए पार्क को खास बनाने के उद्देश्य से पार्क की सजावट पर विशेष ध्यान दिया गया है। पार्क को मैक्सिकन ग्रास, टर्फ पेवर के माध्यम से खूबसूरत बनाने की दिशा में बेहतरीन प्रयास किया गया है वहीं पार्क में विशेष रुप से मेडिटेशन/ योगा सेंटर का निर्माण कराया गया है. साथ ही साथ पार्क में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के मद्देनजर एक स्टेज का भी निर्माण कराया गया है।लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने हेतु पार्क में विशेष डस्टबिन, साइनेज बोर्ड सहित अन्य प्रयास किए गए हैं वही पार्क में फाउंटेन, ऑटोमेटिक वाटर स्प्रिंकलिंग सिस्टम, आदि भी की व्यवस्था उपलब्ध है। हाई मास्ट लाइट सहित अन्य विशेष प्रकार के लाइटों के माध्यम से पार्क में लाइटिंग की व्यवस्था इस प्रकार से की गई है कि शाम के समय पार्क काफी मनमोहक नजर आता है वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से पार्क में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे आदि की व्यवस्था की गई है।जिला प्रशासन के प्रयास से कम्युनिटी पार्क का निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत ना केवल रामगढ़ सहित आसपास के जिलों के लिए कम्युनिटी पार्क एक आकर्षण का केंद्र बनेगा बल्कि जिले के विकास में भी कम्युनिटी पार्क का अहम योगदान होगा। साथ ही साथ कम्युनिटी पार्क के निर्माण के कारण कई लोगों को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी उपलब्ध होगा।

बिरसा बस स्टैंड, रामगढ़

 बहुप्रतीक्षित बिरसा बस स्टैंड रामगढ़ के जीर्णोद्धार के उपरांत यात्रियों को उपलब्ध होंगी आधुनिक सुविधाएं

 यात्रियों के लिए 2 एवं बस चालकों व अन्य कर्मियों के लिए होगी अलग से 1 डॉरमेट्री

 दो रेस्तरां का होगा संचालन

क्लॉक रूम सहित अन्य सुविधाएं होंगी उपलब्ध

 एक बार में 16 बसों के खड़े होने की होगी व्यवस्था

12 अलग-अलग किओस्क का होगा निर्माण

राष्ट्रीय राजमार्ग 33 के बगल में बसा रामगढ़ शहर अपने आप में खास है। अगर बात की जाए रामगढ़ शहर के बिरसा बस स्टैंड की तो प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग बसों से बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बंगाल सहित अन्य राज्यों तक का सफर करते हैं। उपायुक्त के जनता दरबार सहित विभिन्न माध्यमों से लोगों द्वारा बस स्टैंड रामगढ़ में सुविधाओं की मांग पर उपायुक्त ने विशेष ध्यान दिया एवं इस मामले को डीएमएफटी के न्यास परिषद में रखा गया। न्यास परिषद से अनुमोदन के उपरांत तीव्र गति से विभिन्न प्रक्रियाएं पूरी कर बिरसा बस स्टैंड जीर्णोद्धार परियोजना का शिलान्यास मंत्री सत्यानंद भोक्ता द्वारा किया गया है।

बहुप्रतीक्षित बिरसा बस स्टैंड का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने के उपरांत यात्रियों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध होंगी कार्यों के तहत बिरसा बस स्टैंड रामगढ़ में यात्रियों के लिए दो डॉरमेट्री एवं वाहन चालकों एवं अन्य कर्मियों के लिए अलग से एक डोरमेट्री का निर्माण कराया जाएगा वही कार्य पूर्ण होने के उपरांत एक बार में बस स्टैंड में 16 बसें खड़ी हो सकेंगी वही बस स्टैंड में दो रेस्टोरेंट एवं 12 अलग-अलग किओस्क (छोटी-छोटी दुकानें) का संचालन किया जाएगा।जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने के उपरांत बिरसा बस स्टैंड रामगढ़ में यात्रियों के लिए क्लॉक रूम की सुविधा उपलब्ध होगी जहां यात्री अपने सामान को रखकर जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे। इन सबके अलावा उपायुक्त द्वारा गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को कई अन्य मूलभूत सुविधाओं के साथ विशेष सुविधाएं भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

सिदो-कान्हू स्टेडियम

★ खेल की दिशा में रामगढ़ जिले की विशेष पहचान में सिदो कान्हू स्टेडियम है खास, जिले के खेल प्रेमियों को है समर्पित

 लगभग 5 एकड़ में फैले से सिदो-कान्हू स्टेडियम में एक समय में लगभग 5000 दर्शक उठा सकते हैं खेल का लुफ्त

प्रतिभावान खिलाड़ियों के खेल को निखारने के उद्देश्य से उपलब्ध है विभिन्न सुविधाएं

जिले के खेल प्रेमियों को समर्पित एवं खेल की दिशा में रामगढ़ जिले की विशेष पहचान बनाने में सिदो-कान्हू स्टेडियम का महत्व काफी खास है। लगभग 5 एकड़ में बने सिदो-कान्हू स्टेडियम में प्रतिभावान खिलाड़ियों के खेल को निखारने हेतु विभिन्न सुविधाएं है वही स्टेडियम में एक समय में लगभग 5000 दर्शक क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी आदि खेल का लुफ्त उठा सकते हैं।

रामगढ़ जिले के खिलाड़ियों की रही लंबे समय से मांग पर उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने विशेष संज्ञान लिया जिसके उपरांत डीएमएफटी के माध्यम से बाजारटांड, रामगढ़ में आधुनिक सुविधाओं के साथ सिदो-कान्हू स्टेडियम के निर्माण का निर्णय लिया गया। डीएमएफटी के न्यास परिषद से अनुमोदन के उपरांत उपायुक्त के दृढ़ प्रयास एवं जिला प्रशासन की कड़ी मेहनत के कारण डेढ़ वर्ष से भी कम में सिदो-कान्हू स्टेडियम बनकर तैयार हो गया। वर्तमान में स्टेडियम का संचालन नगर परिषद रामगढ़ के द्वारा किया जा रहा है। स्टेडियम में चेंजिंग रूम, पर्याप्त संख्या में शौचालय/बाथरूम, खिलाड़ियों के रुकने हेतु डॉरमेट्री, वीआईपी रूम सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। वही उपायुक्त के निर्देश पर सिदो कान्हू स्टेडियम में आधुनिक उपकरणों के साथ खिलाड़ियों के लिए एक जिम का अधिष्ठापन करने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है।

 कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय मांडू में 16 शौचालय एवं 16 बाथरूम का निर्माण

 उपायुक्त के रात्रि भ्रमण के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय मांडू की वार्डन व छात्राओं द्वारा शौचालयों व बाथरूम के निर्माण की मांग को जिला प्रशासन द्वारा किया गया पूरा

 16 शौचालय एवं 16 बाथरूम का कराया गया है निर्माण

नियमित रात्रि भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जब उपायुक्त औचक रूप से कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय, मांडू पहुंची तब विद्यालय की वार्डन एवं बच्चियों द्वारा विद्यालय में बच्चियों की अत्याधिक संख्या एवं शौचालय व बाथरूम की कमी को उपायुक्त के समक्ष रखा गया जिस पर उपायुक्त द्वारा संज्ञान लिया गया एवं डीएमएफटी के तहत न्यास परिषद से अनुमोदन के उपरांत उपायुक्त के निर्देश पर अधिकारियों के द्वारा तीव्र गति से कार्य एवं कार्यों की नियमित समीक्षा के कारण कार्य समय से पहले ही कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय मांडू में 16 शौचालय एवं 16 बाथरूम का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया।