नवप्रवर्तन, इंटर पयोरशिप फेस्टिवल में अपने नवप्रवर्तन को प्रदर्शित करने के लिए आर्यन प्रसाद आमंत्रित
मीरजापुर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार एवम नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन गांधीनगर गुजरात द्वारा राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में 10 से 13 अप्रैल तक आयोजित ग्रासरूट लेवल के नव प्रवर्तक एवं स्कूली बच्चों के नवप्रवर्तनो के फेस्टिवल आयोजित की गई है। जिसके लिए इनोवेशन फाउंडेशन गांधीनर द्वारा प्रविष्टि मांगी गयी थी।
जिसमे मिर्ज़ापुर के कलाम इन्नोवेशन लैब अहरौरा के ग्रास रुट लेवल के नवप्रवर्तन गोभी उखाड़ने की मशीन का भी चयन किया गया है। इसके लिए आर्यन को ईमेल द्वारा नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन अहमदाबाद द्वारा पत्र ईमेल के माध्यम से भेजा गया है।इस फेस्टिवल में सिलेक्टेड नवप्रवरतको को राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
इस फेस्टिवल का आयोजन ग्रास रुट लेवल के नव प्रवर्तनो को समाज के लोगो के हित में किये गए कार्यो को दर्शना है। आर्यन की इस उपलब्धि के लिए जिला समन्यवक जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर सुशील कुमार पांडेय, डॉक्टर जे पी रॉय, डॉक्टर यस के गोयल ने बधाई दी ।आर्यन को इस कार्यक्रम में प्रतिभगिता हेतु पास भेजा गया है।
इस आशय की सूचना देते हुए जिला समन्यवक सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि अभी ये नवप्रवर्तक गोवा में अपने नवप्रवर्तनो को अंतरराष्ट्रीय फेस्टिवल में प्रदर्शित कर चुके है। जनपद के ग्रास रुट लेवल के दो नवप्रवर्तक सी यस आई आर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कृत किये जा चुके है।
Apr 07 2023, 18:38