विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर
कानपुर।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा एवं श्री रामलला आरोग्यधाम हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वधान में आज विश्व स्वास्थ दिवस के अवसर पर एक विशाल स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन शिविर के मुख्य अतिथि श्री आलोक सिंह एडीजी कानपुर ज़ोन एवं आईएमए कानपुर के अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी, डॉ प्रवीण कटियार, डॉ ए एस प्रसाद डॉ अमित सिंह गौर, श्री भवानी भीख तिवारी, श्री राधेश्याम सिंह कोषाध्यक्ष रामलला आरोग्यधाम हॉस्पिटल , डॉ सौरभ सिंह मेडिकल डायरेक्टर ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन आई एम ए के सचिव डॉक्टर अमित सिंह गौर ने दिया।
मुख्य अतिथि ने कहा आईएमए कानपुर व रामलला आरोग्यधाम हॉस्पिटल का ये स्वास्थ्य शिविर, मरीजों की स्क्रीनिंग के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य है उन्होंने रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए और प्रोत्साहित किया उन्होंने मेडिकल कैंप और ब्लड डोनेशन कैमरा कैंप का अवलोकन भी किया।
आईएमए अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी ने बताया कि आज का यह मेडिकल और रक्तदान शिविर और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गए हैं क्योंकि आज विश्व स्वास्थ्य दिवस भी है व डब्ल्यूएचओ की 75वीं वर्षगांठ भी है।
आईएमए कानपुर के सचिव डॉ अमित सिंह गौर ने बताया इस शिविर में 258 लोगो ने अपना स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं जांचे करवाई, 33 मरीजों की ऑडियोमैट्री 55 लोगों की ECG की गई तथा 59 लोगो ने रक्त दान किया तथा 160 लोगो ने रक्तदान करने हेतु रजिस्ट्रेशन कराया। पालीवाल डायग्नोस्टिक सेंटर की तरफ से निःशुल्क जांचे की गई और डॉ अवधेश शर्मा के सहयोग से हृदय रोग संस्थान की तरफ से निःशुल्क ईसीजी की जांच की गई तथा डॉ सोनिया दमेले और डॉ गौरव दुबे व उनकी टीम ने निशुल्क नेत्र परीक्षण किया।
प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ नंदिनी रस्तोगी डॉक्टर संजीव कुमार (ENT) डॉक्टर जेएस कुशवाहा डॉ आदित्य नरूला आदि ने भी अपनी सेवाएं शिविर में प्रदान कीं।शाम को आईएमए भवन में दीपमाला का आयोजन किया गया व विश्व स्वास्थ्य दिवस को समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया।
Apr 07 2023, 18:22