गुरुआ में किसान संघर्ष में उमड़ी किसानों की जनसैलाब
गया/गुरुआ। गुरुआ प्रखंड के भूरहा में गुरुवार को किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। किसान महापंचायत में मौजूद टिकारी विधायक अनिल कुमार एवं जिला परिषद के उपाध्यक्ष डाॅ शीतल प्रसाद यादव ने कहा कि उत्तर कोयल नहर किसानों की बहुप्रतीक्षित सिंचाई समस्या है।
इसलिए किसान महापंचायत में लिए गए निर्णय स्वागत योग्य है। गुरारु के जिला पार्षद बालेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि किसान संघर्ष मोर्चा के लोग सरकारी उदासीनता से पूरी तरह निराश हो गए हैं इसलिए 18 अप्रैल से श्रमदान से उत्तर कोयल नहर में जमें गाद की सफाई शुरु कर दिया जाएगा।
वहीं, उत्तर कोयल नहर के चीफ इंजीनियर भी हमलोगों के साथ अच्छा व्यवहार नही कर रहा है
जिससे हमलोग को उससे पूरी तरह भरोसा समाप्त हो गया है। किसान महापंचायत में हम के राष्ट्रीय महासचिव प्रो राधेश्याम प्रसाद, डुमरिया के जिला पार्षद अर्चना कुमारी, राजद के वरीय नेता अजय कुमार दांगी, पूर्व जिला पार्षद नंदलाल यादव, पूर्व मुखिया मुरारी प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।
Apr 06 2023, 21:53