विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
कानपुर।।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा एवं श्री रामलला आरोग्यधाम हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वधान में 7 अप्रैल 2023 दिन शुक्रवार को विश्व स्वास्थ दिवस के अवसर पर एक विशाल स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर के अयोजन के सम्बन्ध में पत्रकार वार्ता आईएमए भवन के समीनार हाल में किया गया।
इस पत्रकार वार्ता को आईएमए के अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी, सचिव डॉ अमित सिंह गौर, श्री रामलला आरोग्यधाम हॉस्पिटल समिति के अध्यक्ष डॉ उमेश पालीवाल , सचिव नीतू सिंह, डॉ वी सी रस्तोगी चेयरमैन कम्युनिटी वेलफेयर सब कमेटी एवं डॉ प्रवीण कटियार कन्वेनर कम्युनिटी वेलफेयर सब कमेटी ने सम्बोधित किया।
आईएमए कानपुर के अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी ने आए हुए प्रेस एवं मीडिया कर्मियों का स्वागत करते हुए बताया कि 7 अप्रैल दिन शुक्रवार को एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर जांच एवम परीक्षण शिविर एवम रक्त दान शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से 1 बजे के मध्य श्री रामलला आरोग्यधाम हॉस्पिटल परिसर रावतपुर गांव, कानपुर में किया गया है।
रामलला आरोग्यधाम हॉस्पिटल के अध्यक्ष डॉ उमेश पालीवाल एवम सचिव श्रीमती नीतू सिंह ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में कानपुर नगर के एवं मेडिकल कॉलेज कानपुर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक अपनी सेवाएं निशुल्क देगे।
निशल्क जांचे पालीवाल डायग्नोस्टिक के सहयोग से निशुल्क की जाएगी तथा डॉ अवधेश शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर एलपीएस इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी कानपुर के द्वारा हृदय रोग के मरीजों के लिए निशुल्क ईसीजी की भी व्यवस्था की गई है।
आईएमए कानपुर के सचिव डॉ अमित सिंह गौर ने बताया कि इस शिविर में नगर के प्रख्यात चिकित्सक जो अपनी सेवाएं देगे निम्नलिखित है...
• विशेषज्ञ चिकित्सक
हड्डी रोग विशेषज्ञ
डा. ए. एस. प्रसाद
डा. आदित्य नरूला
डा. विनय गुप्ता
फिजीशियन (मेडिसिन)
डा. नंदिनी रस्तोगी
डा. जे एस कुशवाहा
नाक, कान व गला रोग
डा. संजीव कुमार
डा. पंकज गुलाटी
हृदय रोग
डा. अवधेश शर्मा
डा. श्रीपद
नेत्र रोग विशेषज्ञ
डा. गौरव दुबे
डा. सोनिया दमेले
पैथोलाजी
डा. उमेश पालीवाल टीम
आडियोमेट्री जांच
अक्षय त्रिपाठी
अध्यक्ष डॉक्टर पंकज गुलाटी ने बताया की 7 अप्रैल 2023 को विश्व स्वास्थ्य संगठन W H O की 75 वीं वर्षगांठ भी है जिसे आई एम ए समर्पण दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है इस कड़ी में आगामी 7 अप्रैल को शाम 7:00 बजे आईएमए भवन परेड पर दीपमाला का आयोजन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर श्री रामलला आरोग्यधाम हॉस्पिटल के कोषाध्यक्ष श्री राधेश्याम सिंह,
डॉ सौरभ सिंह एवं डॉ दीपक श्रीवास्तव मौजूद थे।
Apr 06 2023, 19:31