11 अप्रैल को भेटुआ में लगेगा दिव्यांग जनों के लिए शिविर
भेटुआ अमेठी|दिव्यांग जनों को उनकी आवश्यकता अनुसार कृत्रिम अंग लगाये जाने एवं सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु 11 अप्रैल को भेटुआ ब्लॉक परिसर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से एलिम्को कानपुर नगर जी0टी0 रोड़ द्वारा चिन्हांकन शिविर लगाया जायेगा।
भेटुआ के सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण) अम्बरीष मिश्रा ने इस बाबत जानकारी साझा करते हुए बताया कि क्षेत्र के ऐसे दिव्यांग जिनके पास 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता का प्रमाण पत्र है वे चिन्हांकन शिविर में अपने प्रमाणपत्र,आय प्रमाण पत्र,आधार तथा दो फोटो के साथ उपस्थित हो पात्रता के आधार पर कृत्रिम हाथ- पैर तथा सहायक उपकरणट्राईसाईकिल,मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल,वैशाखी,कान की मशीन, व्हील चेयर, स्मार्ट केन इत्यादि प्राप्त कर सकते हैं।
अम्बरीष मिश्रा ने बताया कि यह शिविर खंड विकास अधिकारी भेटुआ कार्यालय परिसर में 11 अप्रैल को सुबह 11 बजे से संचालित होगा|
Apr 06 2023, 18:28