जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैैठक सम्पन्न
मीरजापुर । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गयी।
बैठक में एन0एच0आई0 विभाग द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि हाईवे पर 02 एम्बुलेंस संचालित हैं जो दुघर्टना होने पर घायल होने की स्थिति में उपचार हेतु भेजा जा सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि एम्बुलेंस 102 व 108 की मानिटरिंग की जायें। उन्होने कहा कि जो भी स्कूल वाहन है वे बिना फिटनेस के गाड़ी न चलायें।
उन्होने कहा कि स्कूल के वाहनों के स्वास्थता प्रमाण पत्र व स्कूल वाहन चालकों के चरित्र का सत्यापन अवश्य करा लिया जाय। उन्होने कहा कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जागरूकता अभियान चला कर लोगो को दुघर्टना से बचाव के बारे में जानकारी दी जाय। यह भी निर्देशित किया गया कि समय-समय पर प्रवर्तन कार्यवाही की जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्तियों को तत्काल चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराया जाय।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गाड़ियों में फर्जी नेम प्लेट लगाकर चलने वालो के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करें। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि समय-समय पर प्रवर्तन कार्यवाही करते हुये दुघर्टनाओं में कमी लाये।
उन्होने कहा कि जो अवैध वाहन स्टैण्ड संचालित कर वसूली की जा रही है उस पर नियमानुसार जांच कर कार्यवाही की जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, क्षेत्राधिकारी नगर परमानन्द कुशवाहा, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग अशोक कुमार द्विवेदी, अधिशासी अभियन्ता सुनील दत्त, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
Apr 06 2023, 18:25