प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध चला अभियान
लालगंज, मीरजापुर । स्थानीय विकासखंड के फोरलेन सड़क के सर्विस रोड के किनारे बने नाली के बगल एनएचआई के अधिकारियों के साथ अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, एसडीएम, तहसीलदार के साथ पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर हर-घर-नल-जल योजना के अंतर्गत पाइप लाइन का कार्य शुरू कराया ।
आपको बताते चलें कि जिलाधिकारी मीरजापुर दिव्या मित्तल ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत लहंगपुर बाजार में पाइप लाइन का कार्य कराने का परियोजना प्रबंधन को निर्देश दिया था निर्देश के क्रम में गुरुवार को अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेंद्र वर्मा, उपजिलाधिकारी लालगंज भरत लाल सरोज, पुलिस क्षेत्राधिकारीदीक्षांत राज एन एच आई के अधिकारियों संग मौके पर पहुंचकर सर्विस रोड के किनारे बने नाली के बगल अतिक्रमण को खाली करवाते हुए पाइपलाइन का कार्य शुरू कराया । वहीं पर बाजारवासियों ने शिकायत भरे लहजे में कहा कि अभी तक हम लोगों के जमीन का मुआवजा नहीं मिला है कई बार एस एल लो ऑफिस का चक्कर लगाने के बाद भी वहां के अधिकारियों द्वारा कहा गया कि किसी दूसरे व्यक्ति के खाते में पैसा ज्यादा चला गया ।
खाते से पैसा वापस आने पर मुआवजा दिया जाएगा । चलाए जा रहे अभियान में बताया गया कि पाइपलाइन न जाने से पेयजल परियोजना अधूरी पड़ी हुई थी इसलिए योजना की बाधाओं को दूर करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है । इस मौके पर थाना प्रभारी ज्ञानूप्रिया, चौकी प्रभारी सदानंद सिंह, चौकी प्रभारी बरौंधा धर्म नारायण भार्गव के साथ एनएचआई के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।
Apr 06 2023, 18:07