बिना उचित आरक्षण के समाज का समुचित विकास सम्भव नहीं
कानपुर।महाराज गुहराज निषाद एवं महार्षि कश्यप जयन्ती समारोह का आयोजन आज अपरान्ह 2.00 बजे से निषाद पार्क गंगा बैराज कानपुर नगर में धूम धाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य रूप से भारतीय महिला टी-20 अण्डर 19 टीम की वर्ल्डकप विजेता अर्चना देवी निषाद ने महाराज गुहराज निषाद की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात् समिति के द्वारा महाराज गुहराज निषाद की आरती की गयी।
कार्यक्रम के संयोजक बृज नारायण निषाद (छम्मी) व समिति के द्वारा अर्चना देवी निषाद को बड़ा माला वशाल पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष इंजी० आकाश वर्मा निषाद ने समिति की ओर से भारतीय महिला अण्डर 19 की वर्ल्डकप विजेता अर्चना देवी निषाद व विशिष्ट अतिथियों एवं समाज के दूर-दूर से आये हुये लोगों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रमेश वर्मा एकलव्य निवर्तमान सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उ0प्र0 ने अपने उद्बोधन में कहा कि अत्यन्त हर्ष का विषय है कि हमारे समाज के भगवान व प्रभू श्री राम के बाल सखा निषाद महराज गुह की प्रतिमा जनपद के प्रमुख स्थान गंगा बैराज में हो गयी है। सभी को महाराज निषाद राज गुह एवं महार्षि कश्यप जयन्ती की बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभ कामनाए। उन्होंने कहा कि अब समाज के उचित आरक्षण की लड़ाई का मुख्य लक्ष्य संगठन का होगा क्योंकि बिना उचित आरक्षण के समाज का समुचित विकास सम्भव नहीं हैं।
एकलव्य ने कहा कि संविधान के रचयिता डॉ० भीम राव अम्बेडकर जी ने कहा था कि आरक्षण निर्धारण के समय इस बात का ध्यान रखना होगा कि बड़ी मछली छोटी मछली का हक न खा जाय किन्तु अत्यन्त खेद का विषय है कि देश की आजादी के इतने वर्ष बाद भी उनकी इस बात पर आज तक कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं हो सकी इसी कारण यह समाज उचित आरक्षण से वंचित है। उन्होंने कहा कि आरक्षण की लड़ाई हेतु एक मजबूत संगठन की जरूरत है क्योंकि टूटा हुआ आईना व टूटा हुआ समाज किसी काम का नहीं इसलिए आपसी मतभेत भूल कर संगठित होकर आरक्षण की मांग करें नही तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नही करेगी।
समिति के कोषाध्यक्ष राम नारायण निषाद ने कहा कि डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी के सिद्धान्तों का अनुसरण करें कि शिक्षित हो, संगठित हो और संघर्ष करें पर जोर दिया।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती किरन लोधी ने महिला सशक्ती करण पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी सफलता के पीछे एक महिला का हाथ होता है। समाज की सभी महिलायें अपनी शक्ती को पहचाने और अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दिलायें जिससे समाज जागरूक होकर उन्नति की ओर बढ़े।
कार्यक्रम में मेधावी छात्र/छात्राओं एवं ग्राम प्रधानों, जिला पंचायत सदस्यों व समाज के विशिष्ट जनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जाने माने कलाकारों के द्वारा उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुखलाल निषाद ने की उन्होने समिति की ओर से मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि सहित सभी कार्यक्रम के सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया, उन्होने कहा कि समिति कापहला लक्ष्य हासिल हो गया है कि हमारे भगवान महाराजा गुहराज निषाद की मूर्ति निषाद पार्क गंगा बैराज पर स्थापित हो गयी है अब समाज के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दो पर समिति आगे रणनीति बना कर कार्य करेगी। जिसमें आप सब का सहयोग अपेक्षित हैं।
कार्यक्रम का सफल संचालन समिति के उपाध्यक्ष राम सजीवन निषाद (लाला) तथा अन्य वक्ताओं में मुख्य रूप से सर्वश्री पन्नालाल कश्यप, महावीर प्रसाद निषाद, इंजी० सुखलाल कश्यप, श्रीमती गीता निषाद, देवी प्रसाद निषाद, श्रीमती अर्चना निषाद, डॉ० अभिनव निषाद, श्रवण कुमार निषाद, बृज नारायण निषाद (छम्मी), नीरज निषाद, पुत्तन लोधी, मुकेश कश्यप, अवधेश निषाद, राजकुमार निषाद, सुशील कश्यप, राजेश कश्यप, श्याम कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।
Apr 06 2023, 17:23