*मिर्जापुर में गंगा नदी पर बना शास्त्री पुल पर जमी मिट्टी के ढेर दे रहे हैं दुर्घटना को आमंत्रण, कई बार हादसे का शिकार होते-होते बचे लोग*
मिर्जापुर- नगर के मध्य में स्थित गंगा नदी पर बने शास्त्री ब्रिज पर सड़क किनारे दोनों तरफ लगभग दो-दो फीट मिट्टी इकट्ठी होने से बराबर दुर्घटना का भय बना रहता है। कई बार बाइक, साइकिल सवार फिसल कर वाहन की चपेट में आने से बाल-बाल बचे हैं, बावजूद इसके संबंधित विभाग पूरी तरह से उदासीन बना हुआ नजर आ रहा है। जबकि इस संदर्भ में कई बार इधर से गुजरने वाले लोग शिकायत करने के साथ ही पुल के दोनों तरफ जमे मिट्टी के ढेर को हटाए जाने की मांग कर चुके हैं।
बीते नवरात्रि के कारण आवागमन ज्यादा होने को देख लोगों ने उम्मीद जताई थी कि इसकी सफाई होगी, लेकिन इस तरफ किसी ने झांका भी नहीं है। बताया जाता है कि बड़े वाहनों से बचने के लिए बाईक, साइकिल सवार किनारे जा रहे हैं तो मिट्टी में फिसल कर गिर जा रहे हैं। कई बार लोग बड़े वाहनों की चपेट में आने से बाल-बाल बचे हैं तो दूसरी ओर रेलिंग से टकराकर नदी में भी गिरने का भय बना रहता है, बावजूद इसके जिम्मेदार इस ओर से उदासीन बने हुए नजर आ रहे है। शायद उन्हें किसी बड़े हादसे का इंतजार है। तभी जाकर उनकी नींद टूटेगी और पुल के दोनों तरफ जमे मिट्टी के ढेर को हटाए जाने का कार्य किया जाएगा।
बताते चलें कि शास्त्री ब्रिज मिर्जापुर-भदोही, जौनपुर के मार्गो को जोड़ने के साथ मध्य प्रदेश सहित कई प्रांतों को भी जोड़ने का कार्य करता है। जिस पर हजारों वाहनों का प्रतिदिन आवागमन बराबर होता रहता है। ऐसे में मिट्टी और बालू के काफी मात्रा में ढेर पुल के दोनों तरफ जमा हो जाने से फिसलन की स्थिति उत्पन्न हो गई है। खासकर के बाइक साइकिल सवार सहित पैदल लोगों के लिए मिट्टी के जमे ढेर दुर्घटना का कारण बन रहे हैं।
Apr 06 2023, 15:51