अगलगी में 5 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख, पराली जलाने के चक्कर में हुआ नुकसान
गया/गुरारू। जिले के गुरारू प्रखंड क्षेत्र के मंगरावां गांव के पास खेतों में आज एक किसान द्वारा पराली जलाने के चक्कर में आग लग गई. आग की चिंगारी दूसरे खेतों में चली गई जिससे तकरीबन आधा दर्जन से ऊपर किसानों की 5 एकड़ गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गई है.
जिसमें मंगरामा गांव के गिरजा सिंह अरविंद सिंह महेंद्र सिंह अजय प्रसाद सतनारायण सिंह सहित अन्य किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है.
आग को देखते ही आसपास के किसानों में हड़कंप मच गया और सभी अपनी खेत की ओर भागते पहुंच गए. वहां के ग्रामीणों ने बताया कि किसी किसान ने जो हार्वेस्टर से अपनी फसल की कटाई की थी वह बचे हुए पराली में आग लगाकर उसे नष्ट कर रहा था.
ऐसे में उसकी चिंगारी हवा के साथ खेतों में चली गई और देखते ही देखते पूरा खेत आग से धधक उठा. कुछ ही क्षणों में पूरा फसल जलकर कर राख हो गया.
लाख कोशिश के बाद भी कई एकड़ में लगी फसल जलकर बर्बाद हो गई. अगलगी की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां वहां पर मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई थी.
7 किसानों की कुल मिलाकर 5एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है.
किसानों की मेहनत पर एक बार फिर से पानी फिर गया है. लगातार सरकार पराली जलाने पर दंडात्मक कार्रवाई कर रही है, और जागरुकता अभियान चला रही है. हालांकि किसान अभी भी नहीं मान रहे हैं और पराली जलाने को आतुर है. उसी पराली जलाने के चक्कर में किसी दूसरे किसान की फसल जलकर राख हो गई है.
रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।
Apr 06 2023, 15:55