महर्षि कश्यप एवं महाराज निषाद की जयंती मनाई
कानपुर। समाजवादी पार्टी ग्रामीण कार्यालय नवीन मार्केट में महाराज निषाद एवं महा ऋषि कश्यप की जयंती धूमधाम से मनाई गई! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामकुमार उपस्थित हुए! जयंती के अवसर पर भगवान के चित्र पर माल्यार्पण किया कार्यक्रम योगेश वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ !आयोजन रामविलास निषाद ने किया !
कार्यक्रम का संचालन राजकुमार निषाद द्वारा किया गया! उपस्थित कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों ने महाराज निषाद एवं महा ऋषि कश्यप के जीवन पर प्रकाश डाला मुख्य अतिथि रामकुमार ने कहां संविधान के रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि आरक्षण निर्धारण के समय इस बात का ध्यान रखना होगा कि बड़ी मछली छोटी मछली का हक ना खा जाए किंतु अत्यंत खेद का विषय है कि देश की आजादी के इतने वर्षों बाद भी उनकी इस बात का आज तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी!
ग्रामीण अध्यक्ष मुनींद्र शुक्ला, जितेंद्र कटिहार, भीम निषाद गोविंद निषाद अरविंद मांझी हिमांशु गोलू देशराज संदीप कठेरिया धर्मराज नरेंद्र आशा यादव सर्वेश यादव, अशोक इत्यादि रहे।
Apr 06 2023, 07:38