मल्दहिया में सामूदायिक भवन खाली कराने गए अधिकारी बैरंग लौटे।
![]()
नरकटियागंज।नरकटियागंज प्रखंड के मलदहिया पोखरिया पंचायत के मल्दहिया गांव में मंगलवार को एक भवन खाली कराने गये पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो को आक्रोश का सामना करना पड़ा। ग्रामीण उस समय आक्रोशित हो उठे जब अधिकारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे और सामुदायिक भवन खाली करने को कहा। भारी संख्या में पुलिस बल और अधिकारियो को देख महिलाएं आक्रोशित हो उठी और मकान खाली करने से इंकार कर दिया। भवन में रह रही बासमति देवी, रघुनाथ राउत समेत ग्रामीणो ने अधिकारियो पर आरोप लगाया कि 20 वर्षो से उपर से इन्दिरा आवास के तहत बने मकान में रह रहे लोगो को मकान खाली करने को कहा जा रहा है, जबकि वार्ड 14 में कोई सामूदायिक भवन है ही नही. सामूदायिक भवन में उनके रहने और अतिक्रमण करने के नाम पर खाली करने को कहा जा रहा है, जबकि वे लोग जिस इन्दिरा आवास के मकान में रह रहे हैं वो वार्ड संख्या 15 में है।घरवाले और आक्रोशित ग्रामीणो को बीडीओ सतीश कुमार और थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने समझा बुझा कर शांत कराया। बीडीओ सतीश कुमार ने बताया कि सामूदायिक भवन के अतिक्रमण का मामला पंसस की बैठक में उठा था। मामले में लोक शिकायत निवारण से भी अतिक्रमण खाली कराने का निर्देश है. कागजात की मांग की गयी है.। 6 अप्रैल को कागजात के साथ एक पक्ष के लोगो व ग्रामीणो को थाने बुलाया गया है।
Apr 05 2023, 20:46