*IPL जैकपॉटः My Circle-11 पर लगाए थे 49 रुपये, 4 घंटे में ही करोड़पति बना ख़जनी क्षेत्र सिंकरीगंज का होमगार्ड*
गोरखपुर जनपद के सिंकरीगंज क्षेत्र का विवेकानन्द सिंह पुत्र ओम प्रकाश नाथ सिंह पिपरी निवासी महज चार घंटे में ही एक करोड़ रुपये सहित एक लग्जरी कार का मालिक बन गया.
सिंकरीगंज थाना में होमगार्ड पद पर तैनात विवेकनन्द चार घंटे में ही एक करोड़ रुपये का मालिक बन गया.
कहते हैं भगवान जब भी देता है तो छप्पड़ फाड़ कर देता है. विवेका की किस्मत ऐसी चमकी की वो एक ही रात में करोड़पति बन गया. मामला खजनी तहसील क्षेत्र के सिंकरीगंज पिपरी निवासी विवेका नन्द स्थानीय थाना में होमगार्ड है ,112 नम्बर पीआरबी की गाड़ी चलाता है , आईपीएल मैच में ऑनलाइन ऐप में रुपये लगाना करोड़पति बना गया.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेन्नई और लखनऊ के बीच सोमवारर को दिन के तीन हुए मैच में जीते पैसे लगाए थे. देर रात सर्कल इलेवन ऐप में विवेकानन्द को एक करोड़ रुपये का इनाम मिला है. इस मैच में लाखों क्रिकेट प्रेमियों ने दांव लगाया था, लेकिन लाखों लोगों के बीच विवेकानन्द की किस्मत चमकी और वह एक करोड़ रुपये व एक लग्जरी कार जीत गया.
विवेका नन्द ने बताया कि बिगत 11 वर्षो से होमगार्ड की नौकरी करता हूँ , चार भाई है ,मेरी शादी हो गई है ,पिता किसान है ,प्रारम्भिक जीवन बहुत कष्टमय बिता है , आज किस्मत ने तिजोरी खोल दिया है , बधाई देने वालो का फोन पूरा दिन आ रहा है , परिवार में खुशियों लड़ी लग गई है । छोटे बड़े लोगो का आशिर्वाद है मेरे जैसे लोगबक किस्मत जग गया । इंसान को मायूस नही होना चाहिए अपना कर्तब्य करिये कभी कोई मंजिल जरूर मिल जाता।
![]()
Apr 05 2023, 17:52