Amethi

Apr 05 2023, 17:40

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महर्षि कश्यप की जयंती


भेंटुआ।बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय पर स्थापित महर्षि कश्यप की प्रतिमा के समक्ष महर्षि कश्यप की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी के लखनऊ मंडल के कोऑर्डिनेटर विनय कुमार कश्यप ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उनके जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज समाज को एकजुटता की जरूरत है ।

एकजुट होकर ही अपने अधिकार को हम पा सकते हैं। डॉ भीमराव अंबेडकर ने जो अधिकार हमें दिया है । उसको संयोजकर रखना है। बाबा साहब डॉ अंबेडकर एक विशेष जाति के नहीं बल्कि संपूर्ण भारत के लिए संविधान लिखकर अधिकार देने का काम किया है।

सीमा कश्यप, महावीर कश्यप, संजय कश्यप,सीता कश्यप आदि ने कार्यक्रम को संबोधित कर समाज को एकजुटता पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन रामखेलावन कश्यप ने किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक विकल कश्यप, दयाशंकर,सूरज, राजबहादुर आदि मौजूद रहे।

Amethi

Apr 04 2023, 19:28

ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर पलटा प्याज लदा ट्रक,बाल बाल बचे चालक व खलासी


अमेठी। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान पर मंगलवार सुबह नौ बजे के करीब प्याज लादकर घाटी से नीचे उतर रहे ट्रक का ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर घाटी में सड़क किनारे पलट गया संयोग ठीक था कि ट्रक में सवार 28 वर्षीय चालक तौहीर अहमद निवासी जगदीशपुर अमेठी व बीस वर्षीय खलासी इमरान खान निवासी सूपामऊ जिला बाराबंकी बाल बाल बच गया।

मध्य प्रदेश के सागर जिले से प्याज लादकर लादकर बिहार के छपरा जिला जा रहा ट्रक मंगलवार सुबह जैसे ही ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान पर पहुंचा कि अचानक ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर पलट गया संयोग ठीक था कि चालक व खलासी बाल बाल बच गए।

ट्रक चालक तौहीर अहमद ने बताया कि मध्यप्रदेश के सागर जिले से प्याज लादकर बिहार के छपरा जिला जा रहा था कि ड्रमंडगंज घाटी में नीचे उतरते समय अचानक ब्रेक फेल हो गया और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया संयोग ठीक था कि हादसे में खरोंच तक नही आई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए घटना की सूचना ट्रक मालिक को दी।

Amethi

Apr 04 2023, 17:05

शार्ट सर्किट होने से जली दो बीघा गेहूं की फसल


भेटुआ अमेठी|विकास खंड भेटुआ की ग्राम पंचायत राजापुर कल्याण में मंगलवार को शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण शारदन निवासी भारत यादव पुत्र महादेव के दो बीघा खेत में पक कर तैयार खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।

पीड़ित की माने तो आग लगने की सूचना उनके द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गई लेकिन मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम नहीं समय से नहीं पहुंची, ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक उनकी दो बीघे गेहूं की फसल जल चुकी थी।

खबर कवर करने के दौरान भी घटना स्थल पर कोई प्रशासनिक जिम्मेदार नहीं पहुंच सका था|

Amethi

Apr 04 2023, 16:28

लंबे समय बाद कोरोना मरीज मिलने से सहमे क्षेत्रवासी


भेटुआ अमेठी|लंबे समय बाद भेटुआ विकास खंड में एक मरीज में कोरोना की पुष्टि होने से जहाँ स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है वहीं क्षेत्रवासी सहम से गयें हैं

दो अप्रैल को कोरोना की जांच करवाने वाली पचास वर्षीय भेटुआ निवासी मीना मिश्रा में कोरोना की पुष्टि होने से एकबार फिर लोग सशंकित हो गये हैं।

दरअसल बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में मौसम में हो रहे उतार- चढ़ाव ने बहुतों पर नकारात्मक प्रभाव दिखाया है,लोग खांसी,जुखाम,जकड़न आदि से पीड़ित हैं ऐसे में क्षेत्र में कोरोना की पुष्टि होना लोगों में दहशत का संचार कर रहा है|

Amethi

Apr 04 2023, 14:54

डॉ. क्षितिज का कृतज्ञता ज्ञापन समारोह सम्पन्न


अमेठी। कल्याण.डॉ. रमाकांत क्षितिज ने महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी का पुरस्कार मिलने पर अपने मित्रों, शुभचिंतकों, पाठकों, और अपने आलोचकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए ' कृतज्ञता ज्ञापन समारोह ' का आयोजन होली होराइजन स्कूल कल्याण में किया। इस समारोह में सब से पहले कान्हा जी के प्रति राम कृष्ण के सोलह अक्षरी मंत्र का सामूहिक जाप कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।

इसके उपरांत उपस्थिति मान्यवरों का सामूहिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर बोलते हुये डॉ. क्षितिज ने कहा की चुंकि यह पुरस्कार सभी की प्रेरणा से ही उन्हें मिला है। इसलिए वे सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना चाहते थे.इसलिए इस तरह का आयोजन किया गया. उन्होंने सभी को प्रमुख अतिथि और वक्ता कहा और स्वयं को एकमात्र श्रोता कहा. इसलिए कोई मंच नहीं बनाया गया। बैनर पर लिखा कृतज्ञता ज्ञापन सम्मान समारोह उपस्थिति सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा था.डॉ. क्षितिज ने स्वयं कार्यक्रम में उपस्थिति हर व्यक्ति के पास जाकर उनका सम्मान किया।

इस कार्य में उनके पुत्र श्रीकांत व उनके साथियो ने उनका सहयोग किया.डॉ. रमाकांत क्षितिज को उनके कहानी संग्रह जीवन संघर्ष को मिले पुरस्कार पर आयोजित इस समारोह में फ़िल्म अभिनेता सुदीप पाण्डेय, लोकगायिक वीणा उपाध्याय,दिल्ली से पधारे ज्योतिषाचार्य शास्त्री,रामचंद्र पाण्डेय, बब्बन चौबे, ओमप्रकाश मुन्ना नमन, सदानंद बाबा तिवारी, मनोज राय, प्रकाश तरे, राजेश विक्रांत,दुर्गेश पाण्डेय,अनिल पाण्डेय, विजय उपाध्याय, विजय मिश्र, दिनेश अग्रहरी, संजय गुप्ता, योगेश अग्रहरी, सी. पी. मिश्र,अरुण दूबे, गिरिजाशंकर मिश्र,विनोद दूबे, सुशील पाण्डेय,फूलचंद यादव,विमला तिवारी,महेंद्र उपाध्याय, लक्ष्मण दूबे, संतोष पाण्डेय आदि मान्यवर शिक्षा, साहित्य, कला, राजनीति, समाजसेवा, पत्रकारिता से जुड़े लोग शामिल हुये.कल्याण परिसर में आयोजित संभवतः पहले कृतज्ञता ज्ञापन समारोह की चर्चा ख़ूब हो रही है।

Amethi

Apr 04 2023, 09:34

युवा कांग्रेस ने मशाल जुलूस निकाल कर विरोध जताया


अमेठी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी की एमपी की सदस्यता रदद करने,सरकारी आवास खाली करवाने को लेकर युवा कांग्रेस अमेठी मे सड़क पर उतरे। प्रदर्शन घेराव कर विरोध जताया।

मशाल जुलूस मार्च निकाला। तथा सरकार के विरोध मे गगन भेदी नारे लगाए। सरकार से सवाल किये कि क्या इन्दिरा गाँधी का नृशंस हत्या हुई?क्या राजीव गाँधी की नृशंस हत्या हुई?क्या राहुल गाँधी की सुरक्षा है?क्यो मुरली मनोहर जोशी,लाल कृष्ण आडवानी,मायावती किस लोक सभा क्षेत्र से एमपी चुने गए है।

यदि नहीं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जबाब दे। क्या गाँधी परिवार की एलपीजी सुरक्षा क्यो हटाई?भाजपा सरकार से जबाब जनता मांगती है?

युवा कांग्रेस कमेटी अमेठी के नेतृत्व मे अमेठी नगर में मशाल जुलूस निकाल कर केन्द्र और प्रदेश सरकार को बेनकाब कर दिया। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस चप्पे पर तमाशबीन बन रही। सरकार के विरोध मे मशाल जुलूस जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए युवा कांग्रेस अमेठी मे युवा जोश देखकर लोग भौच्चके रह गए। सड़क पर भीड का भारी जत्था लोगो को सोचने के लिए मजबूर कर दिया।

कांग्रेस युवा कमेटी अमेठी जिलाध्यक्ष शुभम सिंह की अगुवाई मे मशाल जुलूस निकाला गया। युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव शकील ईदरीशी,प्रदेश कांग्रेस सचिव फरहान वारसी आदि नेता मशाल जुलूस के नायक रहे। सैकड़ो युवाओ का जत्था शमिल हुए।

Amethi

Apr 03 2023, 13:30

शासन के आदेश को ठेंगा दिखाकर पड़ोसी जनपद में कर रहे हैं नौकरी


अमेठी ।पुलिस विभाग में काफी पहले एक शासनादेश जारी हुआ था कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने पड़ोसी जनपद के किसी भी थाने या कोतवाली में अब पोस्ट नहीं होगा आदेश होने के ठीक बाद पूरे प्रदेश में स्थानांतरण की बाढ़ सी आ गई थी लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमेठी जिले के कई थाने और कोतवाली ऐसे भी हैं ।

जहां पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ के करीब दर्जनों पुलिसकर्मी अभी भी बिना किसी झिझक के नौकरी कर रहे हैं उनके ऊपर शायद यह शासनादेश लागू नहीं होता या हो सकता है कि रहने वाले बेशक प्रतापगढ़ के हो सर्विस बुक में पता कहीं दूसरे जिले का हो यह जांच का विषय है लेकिन अगर यह लोग मूल रूप से प्रतापगढ़ के ही हैं तो इनकी पोस्टिंग किस तरह हुई यह भी एक जांच का विषय है।

फिलहाल सूत्रों के माध्यम से जो जानकारी मिली है अमेठी कोतवाली और जामो थाना इसके उदाहरण के तौर पर है अमेठी कोतवाली में वर्तमान समय में 3 कांस्टेबल और जामो में 2 कांस्टेबल मूल रूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं इसी तरह और थानों पर भी पड़ोसी जनपद के सिपाहियों की नियुक्ति हो सकती है

फिलहाल इस मामले की जानकारी जब क्षेत्राधिकारी अमेठी के सीयूजी नंबर पर की गई तो उन्होंने कहा कि हमें इस तरह की कोई जानकारी नहीं है पुलिस रिकॉर्ड देख कर पता लगाया जाएगा रही बात शासनादेश की तो आज भी प्रभावी है पड़ोसी जनपद में पोस्टिंग आज भी नहीं हो रही है इन लोगों की कैसे हुई इस बात की जानकारी हमें नहीं है अगर ऐसा पाया गया तो उचित कार्यवाही की जाएगी।

Amethi

Apr 03 2023, 13:29

तालाब से अवैध कब्जा हटवाने के लिए तहसील दिवस में ग्रामीण ने की शिकायत


अमेठी।जैसा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का फरमान जारी हुआ है की ग्रामसभा की सुरक्षित जमीनों पर जो भी अवैध कब्जा हुआ है उसे हटवाया जाए जिसमें सरकारी अमला लगातार जुटा हुआ है।

ऐसा ही एक मामला जनपद अमेठी के तहसील अमेठी थाना संग्रामपुर के बरतली गांव का है जहां पर देवराज मिश्रा ने तहसील दिवस में एक शिकायती पत्र दिया है जिसमें कई वर्षों से गाटा संख्या 679 जो कि तालाब में दर्ज है जिस पर बसकाली पाल पत्नी राम राजपाल व उनके भाई श्यामलाल पाल द्वारा तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा करके मकान बनवा लिया गया है। इसी संदर्भ में देवराज मिश्रा ने शिकायती पत्र देकर तालाब की जमीन को कब्जा मुक्त कराने का शिकायत की है।

Amethi

Apr 03 2023, 13:28

गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ का छत्तीसवां चरण सम्पन्न


अमेठी । युगतीर्थ शांन्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के अंतर्गत रविवार की सुबह शाहगढ़ ब्लॉक के गांव हरदोईया के 4 घरों में एक साथ, एक समय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ। यज्ञ के माध्यम से घरों में देव स्थापना व गंगाजली की स्थापना भी की गई।

गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम के पैंतीसवें चरण में हरदोइया, शाहगढ़ के 23 घरों में यजमान काशी प्रसाद तिवारी, बृज कुमार पांडेय, दिनेश कुमार तिवारी, उमेश कुमार पांडेय के यहाँ यज्ञाचार्य सुभाष चंद्र द्विवेदी, महेश मिश्रा व सुशील शर्मा ने विधि विधान के साथ यज्ञकर्म सम्पन्न कराया।इस अवसर पर यजमानों तथा उनके परिजनों को प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जप करने के साथ ही एक बुराई छोड़ने व एक अच्छाई ग्रहण करने का संकल्प भी दिलाया गया।

विगत दिनों बाबा दूध नाथ धाम अफोइया शाहगढ़ पर आयोजित नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ में श्रमदान के द्वारा धाम की सफाई का संकल्प लिया गया था, उसी कड़ी में रविवार को गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा बाबा दूधनाथ धाम के पूरे परिसर की सफाई का कार्य किया गया।

जिसमें दयाशंकर मिश्र, राम प्रकाश मिश्र, रामयश, सतीश पांडे ,बाबूलाल पांडे, महेंद्र दुबे ,महेश सोनी ,लवकुश शर्मा कृष्ण मुरारी पांडे ,राजेश सिंह, रामखेलावन, सुरेश द्विवेदी ,सुभाष मित्र, अजय सिंह, जयकरण सिंह, कल्पनाथ वारी ,विष्णु प्रसाद द्विवेदी, देवी प्रसाद विश्वकर्मा,दूधनाथ गिरी आदि सम्मिलित रहे।

Amethi

Apr 02 2023, 12:15

*विदाई समारोह में नम हुई आंखें*


भेंटुआ। महात्मा शिव कुमार इण्टर कालेज धरई माफी के वरिष्ठतम शिक्षक डा० विजय कुमार मिश्र तथा मो. वसीम की 36 वर्षों की लम्बी सेवा अवधि के बाद हुई सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिवार ने सम्मान के साथ विदाई की।विदाई कार्यक्रम में शिक्षक के कार्यकाल की चर्चा करते हुए मौजूद लोगों की आंखे नम हो गई।

विद्यालय के प्रबन्धक शरद पाठक ने कहा कि दोनों ही शिक्षक अपने कर्तव्य एवं अनुशासन के प्रति हमेशा सजग रहे। प्रबन्धक व विद्यालय परिवार ने दोनों सेवानिवृत्त शिक्षकों के स्वस्थ व दीर्घायु की कामना की।

इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष सुनील तिवारी, कैलाशनाथ उपाध्याय, जय प्रकाश पाठक, कमल किशोर जायसवाल, विजय कुमार यादव, डॉ० ज्ञानेन्द्र कुमार पाण्डेय विजयनाथ पाण्डेय समेत समाज के तमाम प्रतिष्ठित व सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।