मीरजापुर में रास्ते की मांग को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण, किया चक्का जाम
मीरजापुर। जिले मझवां विकास खंड मझवा क्षेत्र के कछवां-चुनार मार्ग पर स्थित सबेसर गांव में मंगलवार को काश्तकारों द्वारा जमीन तक जाने के लिए रास्ता न देने से नाराज ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए चक्काजाम कर दिया।
बस्ती के लोगों का कहना है कि जब तक रास्ता नहीं, तब तक कछवां चुनार मार्ग जाम रहेगा। कछवां क्षेत्र के सबेसर गांव के दलित बस्ती के लोग अनुरुद्ध मिश्रा काश्तकार के खेत में से कई वर्षों से आते जाते रहे है जबकि दूसरे परिवार ने अपने खेत को जेसीबी से खुदाई कर दिए और उसमें ईट का दीवाल बनाने लगे और अन्य काम करने लगे और अचानक रास्ता अवरुद्ध होने से दलित बस्ती के लोग कछवा चुनार मार्ग पर बेर का पेड़, लिप्टस का पेड़ रखकर जाम लगा दिया।
जाम लगाने से रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया जिससे राहगीरों को ढाई घंटे तक परेशानियों का सामना करना पड़ा। दोपहर 1 दलित बस्ती के लोग जाम लगाए और जब 2 बजे कछवा पुलिस प्रशासन थाना अध्यक्ष रामस्वरूप वर्मा के नेतृत्व में पहुंचा तो थाना अध्यक्ष के आश्वासन पर ग्रामीण धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। थानाध्यक्ष रामस्वरूप वर्मा ने कहा कि थाना दिवस पर या तहसील दिवस पर एसडीएम महोदय को प्रार्थना पत्र दीजिए जिससे आपके रास्ते को सरकारी रास्ते से जोड़ते हुए चालू कराया जा सके, जिस पर ग्रामीण मान गए और दो घंटे बाद रास्ते को आम लोगों के लिए आवागमन शुरू होने दिया गया।
Apr 04 2023, 18:51