परिवारवादी पार्टियों को लोकतंत्र पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं.....दीपक प्रकाश


रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी जिसमे उन्होंने केंद्र सरकार पर लोकतंत्र को समाप्त करने का आरोप लगाया है।

प्रकाश ने कहा कि परिवारवादी पार्टियों को लोकतंत्र पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। झामुमो जैसी परिवारवादी पार्टी राजतंत्र की मानसिकता से ग्रसित हैं।

कहा कि झामुमो बताए जिस पार्टी में पिता अध्यक्ष,पुत्र कार्यकारी अध्यक्ष, मां उपाध्यक्ष और भाभी एवम भाई सभी केंद्रीय पदाधिकारी हों उसमे कौन सी लोकतांत्रिक व्यवस्था चल रही है।

उन्होंने कहा हेमंत जी बताएं आपातकाल लगाकर देश में लोकतंत्र को समाप्त करने की साजिश करने वाली कांग्रेस से लोकतंत्र का कैसे भला होगा।

प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस और उसकी परिक्रमा करने वाली झामुमो,राजद,समाजवादी पार्टी,तृणमूल आदि सभी क्षेत्रीय पार्टियां मिलकर देश में परिवार तंत्र लाना चाहते हैं। अपने अपने क्षेत्रों का क्षत्रप बनकर जनता की गाढ़ी कमाई से अपनी तिजोरी भरना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि देश की जनता ऐसा कभी नहीं होने देगी। भारत की आत्मा लोकतंत्र है। यहां के डी एन ए में लोकतंत्र है। 

कहा कि देश की जनता ने अब ऐसी पार्टियों के मंसूबों पर पानी फेरना शुरू कर दिया है। ऐसी पार्टियों की वास्तविकता उजागर हो चुकी है।

उन्होंने कहा तुष्टिकरण और परिवार कल्याण में जी जान से जुटे मुख्यमंत्री ने तीन वर्षों में राज्य को बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया है।

रांची: आज महावीर मदिंर न्यास समिति डोरंडा द्वारा मदिंर परिसर में प्रभु श्रीराम का छठी महोत्सव मनायी जाएगी


रांची. आज भगवान राम की छठी मनायी जायेगी. प्रभु को नया वस्त्र पहनाया जायेगा. मंगल आरती की जायेगी. इसके बाद भोग लगाया जायेगा. इस अवसर पर श्री शिव मदिंर महावीर मदिंर न्यास समिति डोरंडा मंगलवार को राजेंद्र चौक के समीप स्थित मदिंर परिसर में प्रभु श्रीराम का छठी महोत्सव मनायेगी. 

यह महोत्सव शाम सात बजे होगा. वहीं स्नान दान की पूर्णिमा छह अप्रैल को है. सुबह 9:44 बजे तक पूर्णिमा तिथि है. उदया तिथि में पूर्णिमा मिलने के कारण छह अप्रैल को स्नान दान की पूर्णिमा है. वहीं व्रत की पूर्णिमा पांच अप्रैल को है. 

वाराणसी पंचांग के अनुसार बुधवार सुबह 8:55 बजे पूर्णिमा तिथि लग रही है. कई जगहों पर पांच अप्रैल, तो कहीं छह अप्रैल को हनुमान जयंती मनायी जा रही है.

रांची में आज से सूत्रा इंडियन फैशन एग्जीबिशन की दो दिवसीय प्रदर्शनी

रांची. सूत्रा इंडियन फैशन एग्जीबिशन की दो दिवसीय प्रदर्शनी और सेल का आयोजन स्टेशन रोड स्थित होटल चाणक्य बीएनआर में किया जा रहा है. एग्जीबिशन चार और पांच अप्रैल को लगेगा. 

सुबह 10 से रात नौ बजे तक लेटेस्ट ट्रेंड से जुड़े उत्पादों की खरीदारी होगी. यहां 40 स्टाॅल लगाये गये हैं. प्रदर्शनी में ख्याति प्राप्त डिजाइनर के लेटेस्ट कपड, ज़े ्वेलरी, लहंगा, कुर्ती, सूट के अलावा इंडो वेस्टर्न डिजाइनर इस कार्यक्रम में उपलब्ध होंगे. इस बार नये डिजाइन के फुटवियर और ज्वेलरी कलेक्शन को भी लाया गया है.

 कंपनी के निदेशक उमेश माध्यान ने बताया कि एग्जीबिशन में रांची वासियों को खरीदारी का अलग अनुभव प्राप्त होगा.

सीएम हेमंत सोरेन पांच अप्रैल को रिम्स सभागार में 172 चिकित्सकों को कल देंगे नियुक्ति पत्र

रांची. सीएम हेमंत सोरेन पांच अप्रैल को रिम्स सभागार में 172 चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे. सरकार के अपर सचिव जय किशोर प्रसाद नेनियुक्त सभी चिकित्सकों को दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड/वैध पहचान पत्र/परीक्षाप्रवेश पत्र की छायाप्रति के साथ दिन के 10.30 बजे उपस्थित रहने का निर्देश दिया है.

सड़क जाम मामले में पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार और फिरोज खान साक्ष्य के अभाव में बरी


चाईबासा के एमएलए - एमपी विशेष न्यायालय से पूर्वी सिंहभूम के पूर्व सांसद सांसद डॉ अजय कुमार और झारखंड विकास मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज खान को पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया.

 इस संबंध में 25 मार्च को कोर्ट में दोनों का बयान दर्ज हुआ था. वे दोनों सोमवार को ऋषि कुमार की अदालत में हाजिर हुए. कोर्ट ने दोनों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. उन दोनों पर पूर्वी सिंहभूम के आजाद नगर (मानगो) थाना अंतर्गत पारडीह चौक पर सड़क मरम्मत की मांग को लेकर झाविमो का बैनर लगाकर सड़क जाम करने का आरोप था.

निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की डिस्चार्ज पिटीशन खारिज

झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की विशेष अदालत से तगड़ा झटका लगा है.

 ईडी कोर्ट ने उनकी डिस्चार्ज पिटीशन को खारिज कर दिया है. गौरतलब है कि पूजा सिंघल ने अपने ऊपर लगे आरोपों के खिलाफ ईडी कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.

रांची में टाटा घराना द्वारा बनाये गए कैंसर हॉस्पिटल बनकर तैयार, हेमंत सोरेन ने दी राज्य वासियों की जानकारी


झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हम राज्य में स्थिति औद्योगिक घरानों के साथ हमेशा संपर्क में रहते हैं. राज्य में उद्योगों के विकास के लिए काम करते हैं. 

टाटा कैंसर हॉस्पिटल भी बनकर तैयार हो गया है. बहुत जल्द राज्य की जनता की सेवा में समर्पित कर दिया जायेगा. उसका भी बहुत जल्द उद्घाटन होगा. 

टाटा घराने का होटल उद्योग में भी अहम योगदान है. हमारे राज्य में खनिज संपदा तो है ही, पर्यटन की भी असीम संभावनाएं हैं.

गढ़वा: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिले में सदर अस्पताल समेत विभिन्न सीएचसी में कोरोना को लेकर किया गया मॉक ड्रिल


गढ़वा :- राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में सदर अस्पताल समेत विभिन्न सीएचसी में कोरोना को लेकर माॅक ड्रिल किया गया। सदर अस्पताल में माॅक ड्रिल के दौरान सिविल सर्जन डाॅ. अनिल कुमार व डीपीएम प्रवीण कुमार सिंह भी उपस्थित थे। 

माॅक ड्रिल में कोविड वार्ड में मौजूद वेंटीलेटरयुक्त बेड, आक्सीजन पाइपलाइन, पीएसए आक्सीजन प्लांट समेत सभी उपकरणों को संचालित कर जांच की गई। साथ ही कर्मियों को कोरोना संक्रमित मरीज के आने के बाद उन्हें भर्ती व इलाज के दौरान एहतियात बरतने आदि को लेकर बताया गया। इस संबंध में सिविल सर्जन डा.अनिल कुमार ने बताया कि कोविड अस्पताल में सभी सिस्टम फंक्शनल हैं।

मरीजों के लिए अस्पताल में ऑक्सीजन और दवाएं उपलब्ध हैं, घबराएं नहीं, होगा समुचित इलाज

पीएसए प्लांट से पाइपलाइन के जरिए आक्सीजन को बेड तक आने आदि के बारे में जांच की गई। उन्होंने बताया कि सिस्टम फंक्शनल होने के साथ दवाएं भी उपलब्ध हैं। जबकि 200 जंबो सिलिंडर भी उपलब्ध हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। वैसे लोगों को अभी से ही सावधानी बरतने की जरूरत है। 

मौके पर अस्पताल प्रबंधक सच्चिदानंद पांडेय, लैब टेक्नीशियन सुबोध कुमार सिंह, संजय राय, उमेश चंद्रवंशी, एमपीडब्ल्यू विपिन कुमार, जीएनएम प्रियंका शर्मा, डीएमएलटी निशा कुमारी, फार्मासिस्ट हीरामन विश्वकर्मा समेत कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

ग्रामीण कांग्रेस कमेटी की हुई विस्तारित बैठक,भाजपा सरकार की नकामियों , एवं मोदी- अडानी के अनैतिक रिश्तों को उजागर करने पर बनी रणनीति


रांची: रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक पुराना विधानसभा सभागार में हुई जिसकी अध्यक्षता राँची जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. राकेश किरण महतो ने की ।

इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी शिवकुमार भगत,रमा खलखो,प्रदेश महासचिव अजय नाथ शाह देव, सुरेश बैठा एवं इंदिरा देवी शामिल थे। 

जिला अध्यक्ष डॉ. महतो ने अपनी अध्यक्षीय भाषण में नवनियुक्त जिला पदाधिकारीयों का स्वागत किया एवं शुभकामनाएँ दी।साथ ही,सभी पदाधिकारियों को उनके दायित्व को बताते हुए कांग्रेस के कार्यक्रमों को सफल बनाने और पार्टी के सिद्धांतों को जन- जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया। साथ ही,भाजपा सरकार की नकामियों ,महँगाई, बेरोजगारी एवं मोदी- अडानी के अनैतिक रिश्तों को जनता के बीच उजागर करने का आग्रह किया क्योंकि ग्रामीण जनता की इन सब मुद्दों पर जागरूकता कम रहती है।

मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने बैठक में सभी पदाधिकारियों से अह्वान किया कि हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के विचारों को सभी लोगों तक पहुँचाने और उनके संघर्ष को ताकत देना हमारी जिम्मेदारी है। जिस तरह से प्रधानमंत्री अपने उद्योगपति मित्रों को बचाने के लिए शर्मनाक ब्यवहार कर रहे हैं वह निंदनीय है।सभी कांग्रेस जनों को इसका पूरजोर विरोध करना है।

  

बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी पदाधिकारियों से आहवान किया की पार्टी के सभी कार्यक्रमों को सफल बनाएं । 

    

झारखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने जमीनी स्तर पर आम लोगों से जुड़े रहने की अपील की और पार्टी संगठन के लिए समर्पित होकर काम करने की सलाह दी । 

राँची जिला प्रभारी शिव कुमार भगत, प्रदेश महासचिव अजय नाथ शाहदेव, रमा खलखो,सुरेश बैठा,इंदिरा देवी,प्रदेश सचिव अकिल रहमान, खगेन चन्द्र महतो, गोपाल प्रसाद,बेलस तिर्की, महिला जिलाध्यक्ष मेरी तिर्की,महताब आलम,गुलजार अहमद, रीता चौधरी,अशोक मिश्रा,अनीता देवी, सुषमा हेम्ब्रम,किशोर नायक, माधो कच्छप, कल्याण लिण्डा,असफाक आलम, अबदुस सलाम,चंदन बैठा, संजय सरैया, किरण महतो, सहावीर लोहरा, साबीर अंसारी, मनीष कुमार, राज किशोर मुण्डा, अजगुत महतो, अशोक गोप, नागेंद्र नाथ गोस्वामी, सोमनाथ मुंडा, माधो कच्छप, विनोद सिंह, मोजिबुल्ला अंसारी,अजय महतो, विनय भगत सहित सैकड़ों नवनियुक्त पदाधिकारिगण एवं प्रखण्ड अध्यक्षगण शामिल थे।

रांची: 5 से 16 अप्रैल तक भाजपा मनायेगी सामाजिक समरसता एवं न्याय सप्ताह।


रांची: आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक हुए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा लगातार विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों के बीच जाकर समरसता बढ़ाने का कार्य करती रही है। 

पार्टी सबका साथ,सबका विकास,सबका प्रयास और सबका विश्वास मंत्र को साकार करने में जुटी है।

प्रदेश महामंत्री एवं कार्यक्रम के संयोजक सांसद आदित्य साहू ने कहा कि परिवारवाद और व्यक्तिवाद से जुड़ी पार्टियां सामाजिक न्याय और समरसता की बात कर सकती हैं लेकिन उसे कार्यरूप देने में वे विफल साबित हुई है। कहा कि जनता का विश्वास ऐसे पार्टियों से टूटता जा रहा है।

 कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि 5 अप्रैल को महिला मोर्चा द्वारा स्वच्छता अभियान मंडल स्तर पर मनाई जाएगी जिसके प्रभारी 

प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर, 6 अप्रैल को स्थापना दिवस बूथ स्तर पर मनाई जाएगी जिसके प्रभारी प्रशिक्षण सह प्रमुख सुमन कुमार,6 अप्रैल को किसान मोर्चा द्वारा जिला स्तर पर जनसंघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित होगा जिसके प्रभारी रमाकांत महतो, 7 अप्रैल को अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा मंडल स्तर पर मेघावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा .

 जिसके प्रभारी पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, 7 अप्रैल को अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा जिला स्तर पर फल वितरण किया जाएगा जिसके प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्त अरुण झा, 13 अप्रैल अनुसूचित जाति के द्वारा जिला स्तर पर सभी महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई एवं बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व 14 अप्रैल को बूथ स्तर पर बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की जयंती मनाई जाएगी 

जिसके प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज मिश्रा, 15 अप्रैल ओबीसी मोर्चा द्वारा मंडल स्तर पर माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा पिछड़े एवं गरीब वर्ग के लिए किए गए कार्यो की चर्चा के लिए प्रभारी प्रदेश प्रवक्ता अविनेश सिंह, 16 अप्रैल को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जिला स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर लगाए  जाएंगे जिसके प्रभारी प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक बनाए गए हैं।