विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान
लालगंज, मीरजापुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत परानीपुर गांव में बीती देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में 24 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया ।सूचना पर पहुंची लहंगपुर चौकी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
बताया गया कि लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत परानीपुर गांव निवासी राजीव कुमार की 24 वर्षीय पत्नी शैल कुमारी रविवार की रात अज्ञात कारणों से पक्के घर के कमरे में लगे पंखे में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची लहंगपुर चौकी की पुलिस ने घर में लगे दरवाजे को तोड़कर शव को नीचे उतरवाते हुए सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
मौत की जानकारी मिलते ही रात में ही पुलिस क्षेत्राधिकारी लालगंज दीक्षांत राज, थाना प्रभारी ज्ञानू प्रिया चौकी प्रभारी सदानंद सिंह अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करने में जुट गए । मृतका की शादी 2017 में परानीपुर में हुआ था मायका कर्मा थाना क्षेत्र में है मृतका के एक पुत्र 4 वर्ष एक पुत्री 3 वर्ष की है । इस संबंध में थाना प्रभारी ज्ञानू प्रिया ने बताया कि मृतका की मां ने तहरीर देकर सास, ससुर, जेठ व पति के ऊपर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है तहरीर मिलने पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी ।
Apr 04 2023, 17:55