डॉ. क्षितिज का कृतज्ञता ज्ञापन समारोह सम्पन्न
अमेठी। कल्याण.डॉ. रमाकांत क्षितिज ने महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी का पुरस्कार मिलने पर अपने मित्रों, शुभचिंतकों, पाठकों, और अपने आलोचकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए ' कृतज्ञता ज्ञापन समारोह ' का आयोजन होली होराइजन स्कूल कल्याण में किया। इस समारोह में सब से पहले कान्हा जी के प्रति राम कृष्ण के सोलह अक्षरी मंत्र का सामूहिक जाप कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।
इसके उपरांत उपस्थिति मान्यवरों का सामूहिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर बोलते हुये डॉ. क्षितिज ने कहा की चुंकि यह पुरस्कार सभी की प्रेरणा से ही उन्हें मिला है। इसलिए वे सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना चाहते थे.इसलिए इस तरह का आयोजन किया गया. उन्होंने सभी को प्रमुख अतिथि और वक्ता कहा और स्वयं को एकमात्र श्रोता कहा. इसलिए कोई मंच नहीं बनाया गया। बैनर पर लिखा कृतज्ञता ज्ञापन सम्मान समारोह उपस्थिति सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा था.डॉ. क्षितिज ने स्वयं कार्यक्रम में उपस्थिति हर व्यक्ति के पास जाकर उनका सम्मान किया।
इस कार्य में उनके पुत्र श्रीकांत व उनके साथियो ने उनका सहयोग किया.डॉ. रमाकांत क्षितिज को उनके कहानी संग्रह जीवन संघर्ष को मिले पुरस्कार पर आयोजित इस समारोह में फ़िल्म अभिनेता सुदीप पाण्डेय, लोकगायिक वीणा उपाध्याय,दिल्ली से पधारे ज्योतिषाचार्य शास्त्री,रामचंद्र पाण्डेय, बब्बन चौबे, ओमप्रकाश मुन्ना नमन, सदानंद बाबा तिवारी, मनोज राय, प्रकाश तरे, राजेश विक्रांत,दुर्गेश पाण्डेय,अनिल पाण्डेय, विजय उपाध्याय, विजय मिश्र, दिनेश अग्रहरी, संजय गुप्ता, योगेश अग्रहरी, सी. पी. मिश्र,अरुण दूबे, गिरिजाशंकर मिश्र,विनोद दूबे, सुशील पाण्डेय,फूलचंद यादव,विमला तिवारी,महेंद्र उपाध्याय, लक्ष्मण दूबे, संतोष पाण्डेय आदि मान्यवर शिक्षा, साहित्य, कला, राजनीति, समाजसेवा, पत्रकारिता से जुड़े लोग शामिल हुये.कल्याण परिसर में आयोजित संभवतः पहले कृतज्ञता ज्ञापन समारोह की चर्चा ख़ूब हो रही है।
Apr 04 2023, 17:05