युवा कांग्रेस ने मशाल जुलूस निकाल कर विरोध जताया
अमेठी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी की एमपी की सदस्यता रदद करने,सरकारी आवास खाली करवाने को लेकर युवा कांग्रेस अमेठी मे सड़क पर उतरे। प्रदर्शन घेराव कर विरोध जताया।
मशाल जुलूस मार्च निकाला। तथा सरकार के विरोध मे गगन भेदी नारे लगाए। सरकार से सवाल किये कि क्या इन्दिरा गाँधी का नृशंस हत्या हुई?क्या राजीव गाँधी की नृशंस हत्या हुई?क्या राहुल गाँधी की सुरक्षा है?क्यो मुरली मनोहर जोशी,लाल कृष्ण आडवानी,मायावती किस लोक सभा क्षेत्र से एमपी चुने गए है।
यदि नहीं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जबाब दे। क्या गाँधी परिवार की एलपीजी सुरक्षा क्यो हटाई?भाजपा सरकार से जबाब जनता मांगती है?
युवा कांग्रेस कमेटी अमेठी के नेतृत्व मे अमेठी नगर में मशाल जुलूस निकाल कर केन्द्र और प्रदेश सरकार को बेनकाब कर दिया। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस चप्पे पर तमाशबीन बन रही। सरकार के विरोध मे मशाल जुलूस जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए युवा कांग्रेस अमेठी मे युवा जोश देखकर लोग भौच्चके रह गए। सड़क पर भीड का भारी जत्था लोगो को सोचने के लिए मजबूर कर दिया।
कांग्रेस युवा कमेटी अमेठी जिलाध्यक्ष शुभम सिंह की अगुवाई मे मशाल जुलूस निकाला गया। युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव शकील ईदरीशी,प्रदेश कांग्रेस सचिव फरहान वारसी आदि नेता मशाल जुलूस के नायक रहे। सैकड़ो युवाओ का जत्था शमिल हुए।
Apr 04 2023, 14:54