शासन के आदेश को ठेंगा दिखाकर पड़ोसी जनपद में कर रहे हैं नौकरी
अमेठी ।पुलिस विभाग में काफी पहले एक शासनादेश जारी हुआ था कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने पड़ोसी जनपद के किसी भी थाने या कोतवाली में अब पोस्ट नहीं होगा आदेश होने के ठीक बाद पूरे प्रदेश में स्थानांतरण की बाढ़ सी आ गई थी लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमेठी जिले के कई थाने और कोतवाली ऐसे भी हैं ।
जहां पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ के करीब दर्जनों पुलिसकर्मी अभी भी बिना किसी झिझक के नौकरी कर रहे हैं उनके ऊपर शायद यह शासनादेश लागू नहीं होता या हो सकता है कि रहने वाले बेशक प्रतापगढ़ के हो सर्विस बुक में पता कहीं दूसरे जिले का हो यह जांच का विषय है लेकिन अगर यह लोग मूल रूप से प्रतापगढ़ के ही हैं तो इनकी पोस्टिंग किस तरह हुई यह भी एक जांच का विषय है।
फिलहाल सूत्रों के माध्यम से जो जानकारी मिली है अमेठी कोतवाली और जामो थाना इसके उदाहरण के तौर पर है अमेठी कोतवाली में वर्तमान समय में 3 कांस्टेबल और जामो में 2 कांस्टेबल मूल रूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं इसी तरह और थानों पर भी पड़ोसी जनपद के सिपाहियों की नियुक्ति हो सकती है
फिलहाल इस मामले की जानकारी जब क्षेत्राधिकारी अमेठी के सीयूजी नंबर पर की गई तो उन्होंने कहा कि हमें इस तरह की कोई जानकारी नहीं है पुलिस रिकॉर्ड देख कर पता लगाया जाएगा रही बात शासनादेश की तो आज भी प्रभावी है पड़ोसी जनपद में पोस्टिंग आज भी नहीं हो रही है इन लोगों की कैसे हुई इस बात की जानकारी हमें नहीं है अगर ऐसा पाया गया तो उचित कार्यवाही की जाएगी।
Apr 04 2023, 09:34