Raibareli

Apr 03 2023, 23:05

बाइक सवार बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या

ऊंचाहार। करीब एक दशक से चल रहे जमीन के विवाद में एक युवक को सोमवार की रात बीच चौराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे चौराहे पर दहशत फैल गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने युवक को सीएससी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

  

एक दशक पहले से पड़ोसियों से चल रहा था विवाद

 कोतवाली क्षेत्र के गांव बाबा का पुरवा गांव के रहने वाले चमनलाल लोधी (30 ) का करीब एक दशक पहले से अपने पड़ोसियों से विवाद चल रहा था ।चमन लाल भवन निर्माण का काम करता था। सोमवार की देर शाम वह काम से वापस लौटा और बाबा का पुरवा चौराहे पर एक दुकान पर अंडा खा रहा था। इसी बीच दुकान पर पहुंचे बाइक सवार बदमाशों ने युवक की कनपटी में अवैध असलहा लगाकर उसे गोली मार दी। 

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मचा हड़कंप 

गोली लगने के बाद युवक खून से लथपथ होकर मौके पर गिर पड़ा। आनन फानन उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे चौराहे पर भगदड़ मच गई। दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण चौराहे पर आ गए ।जिससे लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग का आवागमन अवरुद्ध हो गया ।काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने राजमार्ग का आवागमन खोलवाया है ।

बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने की नाकेबंदी

कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि जमीन के विवाद में हत्या किए जाने की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है। घटना की जांच करने के लिए मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी और अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने घटना को लेकर मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ करने लगे। घटना को लेकर पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी और बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी भी शुरू कर दी।

Raibareli

Apr 03 2023, 19:39

संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रही सपा : अखिलेश यादव


रायबरेली - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आज ऊँचाहार विधानसभा में पूर्व मंत्री व ऊँचाहार विधायक मनोज पांडेय द्वारा आयोजित एक स्वागत सभा कप सम्बोधित किया, अपने तय कार्यक्रम के अनुसार सपा प्रमुख दोपहर बाद ऊँचाहार विधानसभा क्षेत्र के जगतपुर ब्लाक स्थित टिकठा मुसल्लेपुर गांव में आयोजित स्वागत सभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे।

इस दौरान अपने सम्बोधन में पूर्व सीएम ने बगैर नाम लिए कहा कि देश मे एक उद्योगपति विश्व मे दूसरे स्थान तक पहुंच गए थे मगर एक रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद पता नही अमीरों की सूची में किस नम्बर पर हैं।

सारस पक्षी व आरिफ की दोस्ती के मामले पर बोलते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी सारस आरिफ का दोस्त बनकर रह रहा था मगर मेरे आरिफ के मिलने के बाद उस सारस पक्षी को कैद करके चिड़ियाघर भेज दिया, उन्होंने सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि यदि सारस पक्षी की जान जाती है तो उसके जिम्मेदारी सूबे के सीएम की होगी। स्मृति ईरानी पर भी अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि पड़ोसी जनपद की एक सांसद महोदय मंहगाई के मुद्दे पर सिलेंडर लेकर सबसे पहले प्रदर्शन करती थी मगर अब मंहगाई चरम पर होने के बावजूद वह कहीं दिखाई नहो पड़ रहा हैं। अखिलेश यादव ने कठिन समय मे भी ऊँचाहार से मनोज पांडेय को तीसरी बार निर्वाचित होने पर ऊँचाहार के लोगों का भी अभिवादन किया।

कार्यक्रम को वरिष्ठ सपा नेता इंद्रजीत सरोज व समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सहित अन्य नेताओं ने सम्बोधित किया इस दौरान हरचंदपुर विधायक राहुल लोधी, बछरांवा विधायक श्याम सुंदर भारती, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, ब्लाक अध्यक्ष अशोक मिश्रा, टिन्नी मिश्रा सहित बडी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम के बाद दीनशाह गौरा विकास खण्ड के लालगंज में जगदेव यादव की अगुवाई में पूर्व सीएम का स्वागत किया गया,उसके बाद अखिलेश यादव का काफिला महामाया नगर चरुहार जियायक के लिए रवाना हो गया जहां पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के स्कूल में मान्यवर काशीराम की प्रतिमा का अनावरण पूर्व सीएम के द्वारा किया गया।

Raibareli

Apr 02 2023, 19:24

*...तो पत्नी व दोस्त ने ही राजेश को उतारा था मौत के घाट*


सुधीर अग्निहोत्री

रायबरेली। थाना बछरावां क्षेत्र में शराब पिलाने के बाद की गई हत्या के मामले में पुलिस ने वारदात का अनावरण करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारे कोई और नहीं बल्कि मृतक की पत्नी व उसका दोस्त ही निकला और हत्या की वजह अवैध संबंध बताया गया है।

बछरावां में बीते दिनों हुए ब्लाइंड मर्डर की घटना का बछरावां पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने प्रेमी व प्रेमिका को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि रायबरेली जनपद के बछरावां थाना पर बीते 30 मार्च 2023 को बछरावां सीएचसी से सूचना प्राप्त हुई की राजेश पासी पुत्र कल्लू उम्र 35 वर्ष निवासी थुलेंडी का स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण उसके परिजनों द्वारा सीएचसी लाया गया,जहां चिकित्सकों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया!प्राप्त सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक नारायण कुशवाहा द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचायत नामा की कार्यवाही गई।

मृत्यु का सही कारण जानने हेतु शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घुटने से मृत्यु होना पाया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही प्रारंभ कर दी,इसी दौरान रविवार को पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए अभियुक्त नान्हू उर्फ महताब तथा जांच के दौरान प्रकाश में आई मृतक की पत्नी अभियुक्त रेशमा को बछरावां पुलिस ने कन्नावा मोड़़ के पास से गिरफ्तार करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया,जो कि घटना के बाद से फरार चल रहे थे। घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त नान्हू व मृतक राजेश की पत्नी रेशमा के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।

वह अक्सर रेशमा के घर पर आता जाता था और दोनों चोरी-छिपे मिलते थे।बीती 30 मार्च 2023 की शाम को 9:00 बजे रात नान्हू शराब लेकर रेशमा के घर आया था और राजेश,रेशमा के साथ बैठकर पी रहा था।जब राजेश नशे की हालत में सो गया तो रेशमा और नान्हू आपस में बातचीत करने लगे कुछ देर बाद राजेश ने नान्हू और रेशमा को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया और विरोध किया तो नान्हू व रेशमा ने मिलकर नान्हू के ही गमछे से उसका गला घोट कर हत्या कर दी!पुलिस ने घटना में प्रयुक्त गमछा भी बरामद किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों पर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

Raibareli

Apr 02 2023, 19:01

पंचायत प्रतिनिधियों की अनदेखी नहीं होगी बर्दाश्त :अभिलाष कौशल


ऊंचाहार ,रायबरेली।भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री और क्षेत्र पंचायत सदस्य अभिलाष चंद कौशल ने पंचायत प्रतिनिधियों के हक और हुकूक के लिए हमेशा खड़े रहने की बात कही है ।उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए हर स्तर पर वह पंचायत प्रतिनिधियों के साथ खड़े हैं।

उन्होंने यह विचार पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह के दौरान व्यक्त किए ।उन्होंने कहा कि विशेषकर क्षेत्र पंचायत सदस्य के पास सीमित अधिकार है ।गांव के विकास में मुख्य भूमिका ग्राम प्रधान की होती है। ऐसे में क्षेत्र पंचायत सदस्य की अनदेखी हो जाती है । क्षेत्र पंचायत सदस्य गांव के विकास का कार्य अपने मुताबिक नहीं कर पाते हैं। इसके लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों का संगठन सरकार से लगातार मांग कर रहा है ।

उन्होंने कहा कि लगातार दो वर्षों से क्षेत्र पंचायत सदस्यों की समस्याओं की बात रखी जा रही है ।इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भाजपा नेता को स्मृति चिन्ह , बुकें एवं फूल मालाओं से सम्मानित किया। क्षेत्र पंचायत सदस्य संगठन के नेता मनीष कौशल का भी इस अवसर पर सम्मान किया गया।

समारोह के दौरान जगलाल गुप्ता ,विजयपाल, सुनील जायसवाल ,उमेश साहू ,विनीत मिश्रा ,अरुण बाजपेई ,शुभम साहू, उमेश साहू ,राहुल पासी, इंद्रपाल पासी ,कमलेश पासी, लाल बहादुर पासी ,भोला यादव, गेंद राज यादव, बली यादव ,राजू गुप्ता ,हरेंद्र पासी ,फिरोज अहमद, यार मोहम्मद, अमरेश कुमार ,संदीप पटेल, गुड्डन यादव, सुनील निषाद सहित कुल 62 क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।

Raibareli

Apr 02 2023, 19:00

पूर्व सीएम अखिलेश का दौरा आज, कार्यकर्ताओं में उत्साह


रायबरेली।ऊँचाहार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आज दो कार्यक्रमों में पूर्व सीएम व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शिरकत करेंगे। सबसे पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया जिले की सदर विधानसभा क्षेत्र से सड़क मार्ग से ऊँचाहार विधानसभा में प्रवेश करेंगे जहां जगतपुर विकास खण्ड के टिकठा मुसल्लेपुर ग्राम सभा के डलमऊ-जगतपुर मार्ग पर स्थित एक प्रांगण में ऊँचाहार विधायक डॉ मनोज कुमार पांडेय की तरफ से एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है।

जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व समर्थक पूरे मनोयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। उसके उपरांत पूर्व सीएम का काफिला गदागंज कस्बे से होकर चरुहार जियायक स्थित कांशीराम महाविद्यालय पहुंचेगा।

जहां पर सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य की तरफ से विद्यालय प्रांगण में ही मान्यवर काशीराम की प्रतिमा लगवाई गयी है, जिसका अनावरण करने के पश्चात उसी परिसर में पूर्व सीएम के द्वारा स्वामी प्रसाद के पिता स्व बदलू मौर्य की भी प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।

कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। सपा के जिलाध्यक्ष इंजी वीरेंद्र यादव द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दौरे में सभी कार्यकर्ता व पार्टी नेता मौजूद रहेंगे।

Raibareli

Apr 02 2023, 18:58

फर्जी टिकट बनाने का आरोपी युवक गिरफ्तार


रायबरेली। फर्जी टिकट बनाने के आरोप में सीआईबी लखनऊ व रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उसे ऊंचाहार रेलवे पुलिस थाना लाया गया। जहां संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किया गया है। जिसे सोमवार को सक्षम न्यायालय में पेश किया जाएगा।

प्रतापगढ़ जनपद के हथिगवां थाना अंतर्गत महेवा मोहनपुर निवासी हसीब खान जनपद के ही कुंडा रेलवे स्टेशन के पास जन सेवा केंद्र चलाता है। आरोप है कि हसीब जाली टिकट बना कर यात्रियों से अच्छी कमाई करता था। जानकारी पर रविवार की सुबह लखनऊ की सीआईबी व रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने कुंडा रेलवे स्टेशन स्थित जन सेवा केंद्र पर छापेमारी की गई।

जहां उसे जाली टिकट बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। जांच के दौरान उसके पास से काफी फर्जी टिकट भी पाए गए हैं। जिसके बाद उसे ट्रेन से ऊंचाहार रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे सुरक्षा बल थाना लाया गया। जहां संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

कार्यवाहक रेलवे थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि सीआईबी व आरपीएफ के संयुक्त टीम की छापेमारी में युवक को जाली टिकट बनाते हुए पकड़ा गया है। जिसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जिसे लखनऊ स्थित सक्षम न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Raibareli

Apr 01 2023, 20:07

*ई रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही बेटी, पिता के न रहने पर विवाहिता बेटी ने संभाला अपना परिवार*


रायबरेली- बेटियों ने यह सिद्ध कर दिया है कि वह किसी से कम नहीं है। आज बेटियां सेना से लेकर फाइटर जेट तक उड़ाने का कार्य कर रही हैं। कुछ दिन पहले तक एक महिला ट्रक ड्राइवर की चर्चा सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही थी। कुछ ऐसा ही नजारा बछरावां कस्बे में देखने को मिला जहां एक 22 वर्षीय बेटी ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन शुरु कर दिया है। इससे वह समाज को एक संदेश देने का कार्य भी कर रही है।

जो लोग बेटियों को निरीह समझने मनोदशा बदलनी होगी बेटियां किसी से कम नहीं है। यह उदाहरण पेश करने वाली बहादुर बेटी है जिले के शिवगढ़ थाने के ग्राम पिंडोली की है जिसका नाम विजयलक्ष्मी पुत्री स्वर्गीय राम लखन है। यह आपको क्षेत्र में अपने ई रिक्शा पर सवारियां ढोती हुई मिल जायेगी। अक्सर यह शिवगढ़ मार्ग तो कभी-कभी महाराजगंज मार्ग पर दिखाई पड़ जाएगी। ई रिक्शा चलाने की बात जब विजयलक्ष्मी से पूछी गई तो उसने बताया कि वह पांच बहने हैं। जिसमे उसकी खुद की उम्र 22 वर्ष छोटी बहन सोनी 18 वर्ष रोशनी 15 वर्ष हेमा 11 वर्ष तथा ज्योति 8 वर्ष है। उसके पिता की मौत 8 वर्ष पूर्व हो गई थी। पूरा परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया। गांव में मेहनत मजदूरी करने का प्रयास किया पर परिवार का भरण पोषण उससे नहीं हो पा रहा था। मजबूरन उसने ई रिक्शा चलाने का फैसला लिया और एक सप्ताह पूर्व ई-रिक्शा खरीद कर सड़क पर उतर गई।

उसने यह भी बताया कि उसका विवाह हो चुका है, परंतु पति बाहर रहते हैं। यह पूछने पर कि सवारियां ढोने के दौरान कुछ लोग परेशान करने वाले भी मिलते होंगे उसने कहा समाज के अंदर अच्छे और बुरे दोनों प्रकार के व्यक्ति हैं। परंतु यदि व्यक्ति के अपने विचार सही हो तो दुनिया के लोग उसका कुछ नहीं कर पाते। उसने कहा कि आज उसे आत्म संतोष है, कि वह पिता के ना रहने पर संतान होने का दायित्व निभा रही है। और उन लोगों को यह संदेश भी देना चाहती है कि हमारे संसार में आने पर शोक न करें। समय आने पर हम बेटियां भी बेटों की तरह अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकती हैं। बहादुर बेटी के इस जज्बे कि क्षेत्रवासी प्रशंसा कर रहे है।

Raibareli

Mar 29 2023, 18:36

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ, ढोल व बैंड बाजे के साथ मुख्य मार्गो से निकली कलश यात्रा


बछरावां -रायबरेली। कस्बे के रामपुर मजरे शेखपुर समोधा गांव में श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। गांव में बैंडबाजो के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

कलश यात्रा गांव के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई पुनः कार्यक्रम स्थल पहुंची। जहां कथा व्यास बलराम गोस्वामी शास्त्री ' कृष्ण जी ' ने भागवत की पूजा अर्चना की और पूजन के बाद कलश की स्थापना की गई।

इस मौके पर कथा व्यास कृष्ण जी ने अपने प्रवचनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत पुराण की जानकारी देते हुए कहा कि श्रीमद्भगवत कथा का श्रवण करने से मानव जीवन में एक जन्म नहीं अपितु हमारे कई जन्मों के पापों का नाश होने के साथ ही हमारे शुभ कर्मों का उदय होता है।इसको सुनने मात्र से जीव जन्म और मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है।

उन्होंने कहा कि नारद जी ने भक्ति देवी के कष्ट की निवृत्ति के लिए श्रीमद् भागवत कथा का साप्ताहिक अनुष्ठान किया था। जहां संतकुमारों ने भागवत का प्रवचन करते हुए नारद के मन का संशय दूर किया। कथा व्यास ने कहा कि भगवत श्रवण से जीव के सभी पाप कर्म मिट जाते हैं। अंत में सामूहिक आरती और प्रसाद वितरण किया गया।

यजमान रामललि शुक्ला , रामेश्वर नाथ , गंगोत्री प्रसाद , अवधेश कुमार ने बताया की कथा चार अप्रैल तक चलेगी। उन्होंने आए हुए श्रद्धालुओं का आभार भी जताया।

मौके पर कार्यक्रम आयोजक पंकज शुक्ला , ईश्वर दत्त शुक्ला , आशुतोष , आकाश , आलोक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।

Raibareli

Mar 28 2023, 20:00

प्रवर्तन दल ने छापा मारकर  पकड़ी बिजली चोरी



रायबरेली। बिजली विभाग की प्रवर्तन दल ने चेकिंग कर 6 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। सभी के विरुद्ध विद्युत चोरी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया।

बछरावां थाना क्षेत्र के  झाम खेड़ा में प्रवर्तन दल ने चेकिंग अभियान में 6 घरों में विद्युत चोरी पकड़ी गई। सभी  बायपास के जरिए बिजली चोरी करते पाए गए। प्रवर्तन दल प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि चेकिंग अभियान चलाकर 6 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है। 6 लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी अधिनियम मामला पंजीकृत किया गया। प्रवर्तन टीम में जय विनोद सिंह उप निरीक्षक राकेश सिंह हेड कांस्टेबल सतीश सिंह हेड कांस्टेबल अमित वर्मा साथ रहे।


विद्युत कैप का किया गया आयोजन

रायबरेली। जगतपुर उपखंड के अंतर्गत गदागंज उप केंद्र में कैंप लगाकर विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायत का समाधान किया गया एवं बकायेदारों से की गई राजस्व वसूली भी हुई।

गदागंज उप केंद्र के दीन गंज में विद्युत कैप आयोजन किया गया। जिसमें 89 बकायेदारों में 47 उपभोक्ताओं से 267169 रुपए राजस्व वसूली की गई तथा शेष उपभोक्ताओं के विद्युत विच्छेदन किया गया व 3 शिकायतों का निस्तारण भी किया गया। कैंप का निरीक्षण लखनऊ मुख्यालय के अधीक्षण अभियंता (कमर्शियल), अधीक्षण अभियन्ता द्वितीय रामकुमार, अधिशासी अभियंता ऊंचाहार उपखंड अधिकारी संजीव पटेल सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Raibareli

Mar 28 2023, 09:28

ट्रक ने बाइक सवार चार लोगों को रौंदा, दो सगी बहनों समेत तीन की मौत


रायबरेली। रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र में सोमवार की रात करीब 10:00 बजे बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार चार लोगों को रौंद दिया। हादसे में दो सगी बहनों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि उनका आठ वर्षीय भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। भाई को जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

मिल एरिया थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर गांव की रहने वाली नैंसी (16 वर्ष) और हिमांशी (15) अपने आठ वर्षीय भाई आर्यन के साथ मौसी के घर आई थीं। मौसी का लड़का चंद्रभान (30) सभी लोगों को छोड़ने के लिए बाइक से बूढ़नपुर गांव जा रहा था। रायबरेली- सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हैबतमऊ गांव के पास रायबरेली से सुलतानपुर की तरफ जा रहे ट्रक ने पीछे से बाइक को रौंद दिया। अंधेरे का फायदा उठाते हुए चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।