गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ का छत्तीसवां चरण सम्पन्न
अमेठी । युगतीर्थ शांन्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के अंतर्गत रविवार की सुबह शाहगढ़ ब्लॉक के गांव हरदोईया के 4 घरों में एक साथ, एक समय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ। यज्ञ के माध्यम से घरों में देव स्थापना व गंगाजली की स्थापना भी की गई।
गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम के पैंतीसवें चरण में हरदोइया, शाहगढ़ के 23 घरों में यजमान काशी प्रसाद तिवारी, बृज कुमार पांडेय, दिनेश कुमार तिवारी, उमेश कुमार पांडेय के यहाँ यज्ञाचार्य सुभाष चंद्र द्विवेदी, महेश मिश्रा व सुशील शर्मा ने विधि विधान के साथ यज्ञकर्म सम्पन्न कराया।इस अवसर पर यजमानों तथा उनके परिजनों को प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जप करने के साथ ही एक बुराई छोड़ने व एक अच्छाई ग्रहण करने का संकल्प भी दिलाया गया।
विगत दिनों बाबा दूध नाथ धाम अफोइया शाहगढ़ पर आयोजित नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ में श्रमदान के द्वारा धाम की सफाई का संकल्प लिया गया था, उसी कड़ी में रविवार को गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा बाबा दूधनाथ धाम के पूरे परिसर की सफाई का कार्य किया गया।
जिसमें दयाशंकर मिश्र, राम प्रकाश मिश्र, रामयश, सतीश पांडे ,बाबूलाल पांडे, महेंद्र दुबे ,महेश सोनी ,लवकुश शर्मा कृष्ण मुरारी पांडे ,राजेश सिंह, रामखेलावन, सुरेश द्विवेदी ,सुभाष मित्र, अजय सिंह, जयकरण सिंह, कल्पनाथ वारी ,विष्णु प्रसाद द्विवेदी, देवी प्रसाद विश्वकर्मा,दूधनाथ गिरी आदि सम्मिलित रहे।
Apr 03 2023, 13:29