शेरघाटी में रामनवमी पर शोभा यात्रा धूम-धाम से निकाली गई, बड़ी तादात में रामभक्त हुए शामिल
गया/शेरघाटी। शेरघाटी में रामनवमी के अवसर पर प्रस्तावित शोभा यात्रा धूम-धाम से निकाली गई। जिसमे आध दर्जन से अधिक अखाड़े के अलावा बड़ी तादात में पुरूष एवं महिला श्रद्धालु शामिल हुए।
श्रद्धालु शेरघाटी प्रखंड इलाके के अलावा आस-पास के प्रखंड इलाके से पहुंचे थे। भीड़ के सम्भावित तादात के मद्देनजर रामनवमी पूजा समिति की ओर से भी मुकम्मल व्यवस्था की गई थी। जिसको लेकर समिति ने कई वोलेन्टीयर तैनात कर रखे थे, जो जुलूस में शामिल होने आये श्रद्वालुओं को नियंत्रित करने के अलावा सम्भावित असुविधा का एहसास ना हो का भी ख्याल रख रह रहे थे।
वहीं, शहर के कई समाज सेवियों की ओर से जुलूस में शामिल होने आये श्रद्वालुओं व जरूरतमंदों के सम्भावित जरूरत के मद्देनजर जगह-जगह सरबत, पेयजल के अलावा अल्पाहार की व्यवस्था कायम कर रखी थी। जिसका जिम्मा व संचालन पुरूष एवं महिला वोलेन्टीयर ने संभाल रखा था। वही, प्रशासन की ओर से किसी सम्भावित खतरे से निटने के लिए सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी।
जिसके तहत कई थाने की पुलिस के अलावा बड़ी तादात मे अर्ध्य सौनिक पुलिस बल के जवानों को तैनात किये गये थे। जिनकी तैनाती जगह-जगह चिन्हित शोभा यात्रा मार्ग पर की गई थी। साथ ही प्रशासन शरारती तत्वों पर निगरानी, जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा एवं वॉच टावर के अलावा ड्रोन के द्वारा कर रही थी। इनसब के बावजूद अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी अनिल कुमार रमण एवं एसडीपीओ शेरघाटी डा0 के0 रामदास संयुक्त तौर पर पुलिस दल-बल के साथ शौभा यात्रा मार्ग पर घूम-घूम कर भीड़ की निगरानी व जायजा लेते देखे गये।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
Apr 02 2023, 08:38