मैट्रिक परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने भी अव्वल अंक लाकर मारी बाजी
गया/डोभी। डोभी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्तरी क्षेत्र के करमौनी बाजार के ग्रामीण क्षेत्र की छात्रा मैट्रिक में अच्छे अंक लाकर बाजी मारी है। इसको लेकर करमौनी बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसको लेकर बाजार वासियों में कई तरह के सवाल भी उत्पन्न हो रहे हैं।
करमौनी बाजार में किराए के मकान में रहकर मुंशीचक गांव के राकेश प्रसाद सिन्हा के पुत्री साक्षी सिन्हा मैट्रिक के परीक्षा में 444 अंक लाकर घोंघवा स्थित रामसहाय उच्च विद्यालय का नाम रौशन की है। साक्षी काफी मेहनती छात्रा बचपन से ही रही है। साक्षी के माता पिता बच्चों के प्रति काफी कर्तव्यनिष्ठ हैं। वही साक्षी कहती है कि करमौनी स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर का अहम योगदान रहा है।
इसमें कोचिंग सेंटर का कोचिंग के शिक्षक विवेक सर, महेंद्र सर, सुनील अग्रवाल, सुनील सोनी सहित अन्य शिक्षकों का अहम योगदान बताई है। वही इस कोचिंग में बच्चों को कुछ इस प्रकार रहा मैट्रिक का रिजल्ट मुनेश कुमार 418 अंक, दीपक कुमार 413, प्रिया कुमारी 405, अंजली कुमारी 388, रूपा कुमारी 348, खुशनुद खान 342, मनखुश एवं जुन्नी प्रवीण 324, मुस्कान 321, बादशाह खान 307, रौनक परवीन 305 अंक लाकर अपने माता-पिता एवं कोचिंग संचालकों का भी नाम रौशन किया है। वहीं, प्रिया गणित के विषय में 96 अंक लाकर ग्रामीण एवम प्रखंड क्षेत्र के छात्रों को उत्साहित भी किया है।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।
Apr 01 2023, 23:30