*महत्वाकांक्षी योजना को बट्टा लगा रहा राजस्व विभाग, विवादित जमीन पर टंकी बनाने की दी स्वीकृत, लेखपाल पर 50 हजार रुपए मांगने का भी आरोप*
अमेठी- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हर घर जल योजना के तहत जिले के सभी गांव में पानी की टंकियों का निर्माण करा रही है। जिससे हर घर को शुद्ध जल मिल सके लेकिन अधिकारी प्रदेश सरकार की इस योजना पर बट्टा लगाने में जुटे हैं।भेटुआ ब्लाक के कल्याणपुर गांव में तैनात लेखपाल ने रिश्वत की मांग पूरी न होने के चलते पानी की टंकी बनाने की जगह को आबादी के बगीचे में नाप दी।मामला विवाद में फंसने के बाद टंकी बनाने वाला ठेकेदार गड्ढा खोदकर फरार हो गया है।
दरअसल ये पूरा मामला भेटुआ ब्लाक के कल्याणपुर गांव का है, जहाँ रहने वाले संतराम सरोज के घर के पास में पुश्तैनी शमशान है। साथ ही इस जमीन पर मुकदमा भी चल रहा है। शासन द्वारा जिले के प्रत्येक गांव में हर घर शुद्ध जल योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। गांव में तैनात लेखपाल प्रदीप कुमार ने इसी विवादित जमीन पर पानी की टंकी लगाने के लिए स्वीकृति दे दी।
स्वीकृति मिलने के बाद कार्यदाई संस्था द्वारा इस जमीन पर टंकी बनाने के लिए खुदाई भी शुरू कर दी गई लेकिन मामला विवाद में फंसने के बाद काम बंद हो गया।पीड़ित संतराम सरोज ने कहा कि उसके घर के पास ही उनके पुरखो का पुश्तैनी शमसान है जिसपर मुकदमा भी चल रहा है।लेखपाल ने हमसे 50 हजार रुपए मांगे और जब मैंने मना किया तो उन्होंने इसी जमीन पर पानी की टंकी बनाने के लिए जमीन नाप दी।इसके आसपास बहुत सारी बंजर जमीनें है, जिसपर पानी की टंकी का निर्माण कराया जा सकता था लेकिन मैंने पैसा नही दिया तो इस जमीन पर जबरन पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है।
लेखपाल ने कहा
वहीं, पूरे मामले पर लेखपाल प्रदीप कुमार ने कहा कि मेरे द्वारा किसी भी प्रकार का कोई पैसा नही मांगा गया है।जिस जमीन पर टंकी का निर्माण हो रहा है वो आबादी की जमीन है है और सड़क किनारे है।आस पास और भी जमीनें है लेकिन वहां तक जाने का रास्ता नही है।
जेई ने कहा
इधर पूरे मामले पर जल निगम के जेई नीरज प्रजापति ने कहा कि कल्याणपुर गांव में पानी की टंकी प्रस्तावित था जिसपर कार्यदायी संस्था वेलस्पन कंपनी द्वारा निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया था लेकिन जमीन विवादों में फंस गई जिसके बाद काम बंद हो गया है।
Apr 01 2023, 19:50