किशनगंज के दुर्गा मंडपो में उमड़ी भक्तों की भीड़, अष्टमी पर विधि विधान से हुई मां महागौरी की पूजा जिले में उत्साह का माहौल।
किशनगंज के दुर्गा मंडपो में उमड़ी भक्तों की भीड़। अष्टमी पर विधि विधान से हुई मां महागौरी की पूजा। चैत्र नवरात्र को लेकर जिले में जबरदस्त उत्साह का माहौल।
आज चैत्र नवरात्र की अष्टमी तिथि है इस दिन मां दुर्गा के आठवें रूप महा गौरी की पूजा की जाती है ।
महागौरी की पूजा को लेकर सुबह से ही जिले के विभिन्न दुर्गा मंदिरो और पूजा मंडपो में भक्तो का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओ ने मंदिरो में विधि विधान से मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर मन्नते पूरी होनी की प्रार्थना की ।शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक भक्तिमय माहौल बना हुआ है ।
सुबह से ही जय माता दी के उद्घोष व घंटे-घड़ियाल मंदिर में बज रहे है। मंदिर में पुष्पांजलि देने के लिए भक्तो की भारी भीड़ जुटी। देवी भक्तों ने अष्टमी के दिन कन्याओं को भोजन कराया। भक्तो ने कहा की कोराेना महामारी की वजह से बीते कई सालों से पाबंदी के कारण कठिनाई होती थी लेकिन इस साल किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है
और सभी लोग आस्था और भक्ति के साथ पूजा अर्चना कर रहे है ।बता दे की शारदीय नवरात्र में महाष्टमी का बड़ा महत्व होता है. महिलाएं आज के दिन अपने परिवार की सुख-शांति एवं समृद्धि के लिए व्रत व उपवास करती हैं. पूजा अर्चना के बाद पुष्पांजलि अर्पित कर फलाहार करती हैं ।
इस दिन मां भगवती के सिद्ध स्वरूपों की पूजा की जाती है और मां दुर्गा से उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की जाती है ।एक भक्त ने बताया कि दुर्गाष्टमी को लेकर मान्यता है कि महागौरी को प्रसन्न करने से जीवन में सभी प्रकार के दुख-दर्द दूर हो जाते हैं और सभी काम सफल होते हैं। दूसरी तरह त्योहार को लेकर प्रशासन के द्वारा भी पूरी निगरानी रखी जा रही है। चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है ।
किशनगंज–शबनम खान
Apr 01 2023, 15:29