12 वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत मधुमक्खी पालन और मशरूम खेती प्रशिक्षण का किया गया आयोजन
किशनगंज : आज 17 मार्च को 12 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल किशनगंज द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम वर्ष 2022- 23 के अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं एवं किसानों के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण का आयोजन करते हुए 15 प्रतिभागियों के लिए वैज्ञानिक पद्धति द्वारा 10 दिवसीय मधुमक्खी पालन पर प्रशिक्षण एवं 20 प्रतिभागियों के साथ वैज्ञानिक तरीके से 7 दिवसीय मशरूम की खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय किशनगंज के तत्वाधान में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रुप में पधारे मुन्ना सिंह कमांडेंट 12 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, को डॉक्टर विद्या भूषण झा, प्राचार्य डॉ कलाम एग्रीकल्चर कॉलेज किशनगंज द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान करने के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया।
श्री मुन्ना सिंह, कमांडेंट 12 वीं वाहिनी ने अपने संबोधन में उक्त दोनों प्रशिक्षण के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि 12 वीं वाहिनी इन व्यवसायिक प्रशिक्षणों के माध्यम से सीमावर्ती बेरोजगार युवाओं के लिए आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं ।
इस कार्यक्रम के दौरान मुन्ना सिंह कमांडेंट 12 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल किशनगंज, चौबा अंगोमचा-उप कमांडेंट 12 वीं वाहिनी, विद्या भूषण झा, प्राचार्य डॉ कलाम एग्रीकल्चर कॉलेज किशनगंज, सहायक प्रोफेसर डॉक्टर कलमेश, सहायक प्रोफेसर डॉक्टर इराईया डॉ कलाम एग्रीकल्चर कॉलेज किशनगंज के अलावा उक्त दोनों प्रशिक्षणों के 35 प्रतिभागी एवं 12 वीं वाहिनी के बल कर्मी उपस्थित थे।
किशनगंज से शबनम खान
Mar 19 2023, 19:37