*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी में मरीजों को नहीं मिल पा रही पैथोलॉजी जांच की सुविधा, मजबूरन बाहर करवानी पड़ रही जांच*
अमेठी – उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की लाख कोशिश के बावजूद अमेठी में स्वास्थ्य महकमा सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार भले ही चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लाखों रुपए प्रतिदिन पानी की तरफ फेंक रही है। लेकिन इसका लाभ आम आदमी तक नहीं पहुंच रहा है। कमीशन खोरी व चंद रुपयों के लालच में जिम्मेदार जनता को मिलने वाली सुविधाओं को आधा हकीकत आधा फसाना साबित कर रहे हैं।
मामला अमेठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कहां है, जहां शुक्रवार को इलाज कराने आई मरीज सरिता निवासी गड़ेरी को डॉक्टर द्वारा खून जांच के लिए पैथोलॉजी भेजा गया, पैथोलॉजी जाने के बाद मरीज को पैथोलॉजी में मौजूद कर्मचारियों द्वारा बाहर जांच कराने को कहा गया।
पीड़ित मरीज सरिता ने बताया कि उसकी तबीयत खराब थी इलाज के लिए वह शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी आई तो यहां पर मौजूद डॉक्टर द्वारा उसकी खून जांच के लिए लैब भेजा गया जहां पर उसे जाने के बाद मौजूद कर्मचारियों द्वारा बाहर से जांच कराने को कहा गया। इसके साथ ही डॉक्टर द्वारा मात्र दो ही दवा अंदर का लिखा गया बाकी सारी दवाइयां बाहर की लिखी गई ।पीड़ित ने कहा कि जब अस्पताल में निशुल्क जांच और दवा की सुविधा उपलब्ध है तो वह बाहर से जांच क्यों करवाएं और बाहर से दवा क्यों खरीदें अस्पताल में मौजूद सुविधाओं का लाभ उसे क्यों नहीं मिला है, पीड़ित ने बताया कि वह गरीब परिवार से है बाहर से जांच करवाने व दवा खरीदने में असमर्थ है।
Apr 01 2023, 14:00