जनपद के 9 सहकारी संघों में सभापति व उपसभापति तथा प्रतिनिधियों का निर्विरोध सम्पन्न हुआ निर्वाचन
अमेठी। जिला सहायक सहकारी निर्वाचन अधिकारी/सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता हरेन्द्र सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद में मुख्य निर्वाचन आयुक्त, उ0प्र0 राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग, लखनऊ द्वारा उ0प्र0 सहकारी समिति अधिनियम-1965 की धारा-29(3) एवं उ0प्र0 राज्य सहकारी समिति निर्वाचन नियमावली-2014 के नियम-7 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आयोग द्वारा सहकारिता विभाग के सभी निर्वाचन योग्य सहकारी संघ (ब्लाक यूनियन) की प्रबन्ध कमेटी के सदस्यों के निर्वाचन हेतु 29 मार्च 2023 एवं सभापति, उपसभापति तथा अन्य समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु 31 मार्च 2023 की तिथियाॅ निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस क्रम में 31 मार्च 2023 को जनपद के 09 सहकारी संघों में सभापति एवं उपसभापति तथा अन्य संस्थाओं को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न हुआ, जिसमें सहकारी संघ लि0 क्रमशः गौरीगंज में हौसिला प्रसाद सिंह सभापति एवं सिंह बहादुर सिंह उपसभापति, तिलोई में तिलकधारी सिंह सभापति एवं इन्द्रभान सिंह उपसभापति, फुरसतगंज में राम बहादुर सभापति एवं दिनेश सिंह उपसभापति, साहबगंज में कृष्ण कुमार सभापति एवं राम दुलारे उपसभापति, जगदीशपुर में अमिता पाण्डेय सभापति एवं निशा मौर्या उपसभापति, रानीगंज में हरिनाम सिंह सभापति एवं शिव मोहन उपसभापति, जनता नगर में कपिलदेव पाण्डेय सभापति एवं कृष्ण कुमार यादव उपसभापति, रामगंज में सौरभ सिंह सभापति एवं अशोक कुमार सिंह उपसभापति तथा महोना में गिरीश चन्द्र शुक्ला सभापति एवं अनीता शुक्ला उपसभापति निर्विरोध निर्वाचित हुए।
उन्होंने बताया कि जनपद में गेहूॅ खरीद 01 अप्रैल से प्रारम्भ हो रही है जिसके तहत सहकारिता विभाग की संस्था पी0सी0एफ0, पी0सी0यू0 तथा यू0पी0एस0एस0 क्रय एजेंसी के रूप में कार्यरत है। जिलाधिकारी द्वारा जनपद में सहकारिता विभाग से सम्बन्धित 50 समितियों को क्रय केन्द्र बनाया गया है जिसके अन्तर्गत क्रय केन्द्रों पर खरीद हेतु सभी तैयारियाॅ पूर्ण कर ली गयी है तथा विभागीय अधिकारियों, सहायक विकास अधिकारी(सह0) एवं अपर जिला सहकारी अधिकारी को क्रय केन्द्रों पर सतत निरीक्षण करने एवं क्रय केन्द्रों को निर्धारित समय तक खुले रहने हेतु सभी केन्द्र प्रभारियों को आदेशित किया गया है तथा क्रय एजेंसी के जिला प्रबन्धकों को क्रय केन्द्रों पर बारदाना हमेशा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने हेतु आदेशित किया गया है। इस सम्बन्ध में उन्होंने जनपद के समस्त किसानों से आग्रह किया है कि वह अपने नजदीकी क्रय केन्द्रों से सम्पर्क कर अपने गेहूॅ की बिक्री शासकीय दर पर करें।
Apr 01 2023, 13:30