श्री राम के चरित्र का अनुसरण कर ही दुनिया का कल्याण हो सकता हैः कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा
गया। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के जन्मोत्सव के अवसर पर श्री आदर्श लीला समिति के तत्वाधान में गया महानगर के आजाद पार्क के मुख्य द्वार पर इलाहाबाद से आयी झांकी ने अपनी प्रस्तुती दी।
इस आयोजन में कलाकारों ने प्रभु श्रीराम के विभिन्न आयामों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, गया महानगर के मेयर गणेश पासवान एवं युवा उद्यमी कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने संयुक्तरुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर संबोधित करते हुए गया के मेयर गणेश पासवान ने कहा कि गया नगर निगम का मूल उद्देश्य है कि आपसी मिल्लत के साथ सारे लोग हर पर्व को मनाते रहें। नगर पूरी तरह से स्वच्छ और सुंदर हो।
वहीं, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि गया का अपना अलग महत्व है। यह एक धार्मिक, ऐतिहासिक और सामाजिक स्थल है। गयाजी मोक्ष की भूमि है, जहां भगवान श्री राम भी अपने राजा दशरथ का तर्पण करने के लिए पधारे थे। यहां की जनता हमेशा से संवेदनशील और एक दूसरे से कदम से कदम मिलाकर चलती आ रही है।
जबकि श्री आदर्श लीला समिति के अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने कहा कि भगवान श्री राम रोम-रोम में समाहित हैं, बस इन्हें महसूस करने की जरुरत है। श्री राम के चरित्र का अनुसरण कर ही दुनिया का कल्याण हो सकता है। हम युवाओं को अपनी आगे की पीढ़ी से बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है। हम उन्हीं की राह पर चलकर संस्था का संचालन कर कार्यक्रम को अंजाम तक पहुंचाते हैं। संस्था में भले ही किसी को जिम्मेदारी सौंपी जाती हो, मगर यह तो जगजाहिर है कि सबकी भूमिका बराबर होती है तभी किसी कार्यक्रम को सफल बनाया जाता है। बहुत लंबे समय से गया की धरती पर रामलीला का मंचन होता आ रहा है।
वहीं, श्री सिन्हा ने आगे कहा कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र मास की नवमी तिथि को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्म हुआ था। भगवान राम के नाम लेने से आत्मा और शरीर पवित्र हो जाता है। श्री सिन्हा ने आगे बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन में सभी वर्गों के लोग अपनी महत्ती भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में संस्था के कोषाध्यक्ष प्रहलाद गुप्ता, वीरेंद्र राय, सुनील सिंह, मोहित, अनिल वर्णवाल, ऋषि कुमार, सौरभ कुमार आदि सदस्यों ने बढ़चढ़कर अपनी भूमिका निभायी।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Apr 01 2023, 13:11