हवन पूजन प्रसाद वितरण के पश्चात संपन्न हुआ श्रीराम जन्मोत्सव कार्यक्रम
मीरजापुर। नगर के अति प्राचीन बूढ़ेनाथ मंदिर में अयोध्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा श्रीराम जन्मोत्सव अवसर पर दिव्य कलश यात्रा शोभायात्रा झांकी के पश्चात प्रारंभ हुआ श्रीरामचरितमानस, बालकांड पाठ का दूसरे दिन विधिवत हवन-पूजन के पश्चात समापन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्त गणों सहित नगर के नर-नारियों ने भाग लेकर आरती-पूजन के पश्चात प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर कार्यक्रम की समन्वयक लोक गायिका उषा गुप्ता द्वारा भव्य भजन गीतों की प्रस्तुति की गई। बताते चलें कि श्री राम जन्मोत्सव अवसर पर रामनवमी के पावन पर्व पर अयोध्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा वृहद कलश यात्रा, शोभायात्रा झांकी के पश्चात श्रीरामचरितमानस पाठ, भजन आदि कार्यक्रमों का आयोजन नगर के अति प्राचीन बूढ़ेनाथ मंदिर पर किया गया।
जिसका समापन शुक्रवार को दूसरे दिन भव्य आरती पूजन एवं प्रसाद वितरण के पश्चात किया गया है। इस मौके पर विश्व सनातन संस्कृति रक्षा मंच के सदस्य एवं अष्ट कौशल महंत स्वामी डॉक्टर योगानंद गिरी, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, संदर्भ पांडे, संतोष श्रीवास्तव, संतोष देव गिरि,महिला प्रमुख दीपा उमर, शिवांगी ऊमर, सह प्रभारी पूजा यादव, दीपा गुप्ता, सुनैना यादव, साधना गुप्ता, राधा सोनी, अनीता गुप्ता, पूनम केशरी, शैल गुप्ता, बिंदो देवी, सुशीला देवी, लता, कंजन, सिंपल, विनीता, सिद्धीका, गौरी, वैभवी, राधा, साक्षी, देवेश जी अजय मिश्रा सुधांशु महाराज, ज्योति गुप्ता, सोनी गुप्ता, बिंदु गुप्ता, नैंसी गुप्ता, अर्चना गुप्ता, पूजा यादव, शिप्रा गुप्ता, भावना बरनवाल, साधना गुप्ता, विनीता केसरी, कलश गुप्ता, कंचन गुप्ता इत्यादि सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण शामिल रहे।
Mar 31 2023, 20:22