बाइक सवार अनियंत्रित होकर चलती ट्रक में पीछे से घुस हुई मौत
मीरजापुर। सोनभद्र-वाराणसी स्टेट हाईवे पांच पर स्थित चित्त विश्राम तिराहे के पास गुरुवार को वाराणसी की ओर तेज गति से जा रहा बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर चलती ट्रक में पीछे से घुस गया।जिससे कल्याणीपुर गांव निवासी (28) वर्षीय रिंकू बिंद पुत्र नंदू बिंद गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलावस्था में युवक को सीएचसी पहुंचाया गया जहां इलाज होने से पूर्व ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही सीएचसी पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वही स्वजनो का रोकर बुरा हाल हो रहा था।
रिंकु बिंद की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व चंदौली के चकिया गांव में हुई थी। इस दौरान उसे अभी कोई संतान की प्राप्ती नही हुई थी। नंदू बिंद के दो पुत्रों में मृतक रिंकु बिंद सबसे बड़ा बेटा था। जो खेती बाड़ी करते हुए परिवार का भरण पोषण किया करता था।
Mar 31 2023, 20:19