श्री नरेश प्रसाद को सम्मान कर दी गई विदाई

 

जिला सूचना जन सम्पर्क कार्यालय में कार्यालय परिचारी श्री नरेश प्रसाद को ससम्मान विदाई दी गयी । श्री प्रसाद आज 33 वर्षों की बेदाग सेवा खत्म करने के बाद सेवानिवृत हुए।

 डीपीआरओ ने उनके विदाई-सह- सम्मान समारोह में उनके व्यक्तित्व और कत्र्तव्यनिष्ठता की चर्चा करते हुए कहा कि वे अपने सेवा काल में मेहनती और कार्य के प्रति ईमानदार रूप से समर्पित रहे। कार्यालय को हमेशा सुव्यवस्थित रखते थे। 

उन्हें मिलने वाले सभी सेवांत लाभ ससमय उपलब्ध करा दिया गया है। इनके सुखद भविष्य और परिवार की मंगलकामना की गयी। 

उनकी कर्तव्यपराणयता और लगनशीलता के कारण उनके सेवा विस्तार के लिए विभाग को लिखा गया है। अप्रैल माह में ही विभागीय स्तर से सेवाविस्तार की संभावना है। इस मौके पर श्री शंभुनाथ सिंह, श्री अनिल गिरी रमन्जय कुमार सिंह, मो0 अफाक आलम, श्री जी एन भटट्, श्री अशोक कुमार, श्री अमर कुमार ओझा आदि उपस्थित थे।

आज 31 मार्च समाहरणालय सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के 59 कर्मी सेवानिवृत हुए । जिन्हें मिलने वाले सेंवात लाभों की समीक्षा अपर समाहर्ता आपदा एवं स्थापना उप समाहर्ता ने किया। शिक्षा विभाग के 22 अंचल कार्यालय, स्वास्थ विभाग, कार्य विभाग के कर्मी अपने डीडीओ के साथ उपस्थित थे। निदेश दिया गया कि सभी कर्मियों को सेवानिवृति के बाद मिलने वाली सेवांत लाभ को अविलंब एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित करें। अनुपस्थित डीडीओ से स्पष्टिकरण पुछा गया।

*मुजफ्फरपुर पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रुप से सामुदायिक भवन में की छापेमारी, भवन के छत से बरामद हुआ कार्रवाइन समेत कई हथियार*

मुजफ्फरपुर : -ज़िले की पुलिस टीम और बिहार एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाई में अहम सफलता हाथ लगी। जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुस्ता के समीप एक सामुदायिक भवन में बिहार एसटीएफ और पुलिस को खुफिया एजेंसी से गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि किसी घटना को अंजाम देने के लिए अत्याधुनिक हथियारों के साथ कुछ अपराधी समुदायिक भवन को ठिकाना बनाये हुए है जिस पर दोनो टीमें एक साथ छापेमारी की । 

छापेमारी के दौरान एक देसी कारवाइन एक पिस्टल और 9 गोली बरामद हुआ इस बरामदगी को लेकर सदर थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। 

आपको बताते चलें कि 2 दिन पूर्व इस सामुदायिक भवन से महज दूरी पर जी श्मशान घाट से सदर थाना पुलिस ने अवैध शराब निर्माण की भठ्ठी को पकड़ा था। इस दौरान पुलिस भी हक्का बक्का रह गई थी कि जहां चिताये जलाई जाती है वह सजा का अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है। 

आसपास के लोग धुआ देखकर यह आकलन नहीं कर पाते थे कि किसी की डेड बॉडी जल रही है या फिर अवैध शराब बन रहा है। लेकिन पुलिस को यह सूचना मिली कि अवैध शराब का अच्छा कारोबार इस श्मशान घाट से हो रहा है। उसी के निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी की तो अवैध शराब भट्टी पकड़ाई पुणे 2 दिन के बाद इस क्षेत्र में एक सरकारी सामुदायिक भवन से अवैध हथियार पकड़ाना स्थानीय आसपास के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि यह हथियार अवैध शराब कारोबारियों का है या फिर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी कर्मी रखे थे।  

2 दिनों में दो उपलब्धि पुलिस और एसटीएफ को जरूर मिली है लेकिन दोनों उपलब्धि ने कई सवालों को जन्म दे दिया है। अगर अवैध शराब कारोबारियों का यह हथियार है तो यह कहा जा सकता है कि बड़े कारोबारियों के संरक्षण में यह कारोबार चल रहा था या फिर किसी बड़े अपराध कर्मी का यह हथियार था तो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।  

फिलहाल पुलिस ने मंसूबों पर पानी तो फिर दिया। अब पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है कि यह पता लगाया जाए कि बरामद किए गए हथियार शराब माफियाओं के थे या फिर बड़े अपराधियों ने किस कारण से रखा था। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है। 

पूरे मामले पर पूछे जाने पर सदर थाना अध्यक्ष सतेंद्र मिश्रा ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी उसके आधार पर बिहार एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम संयुक्त कार्रवाई करते हुए सदर थाना क्षेत्र के सुस्ता सामुदायिक भवन से एक कार्बाइन एक पिस्टल और 9 गोली बरामद किया है अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुटी है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*रामनवमी जुलूस में हुई आतिशबाजी और बार बालाओं के लगे ठुमके, डीएसपी ने खुद की कार्रवाई*

मुजफ्फरपुर : रामनवमी के अवसर पर शहर में भव्य जुलूस और बड़े पैमाने पर पूजा पाठ का आयोजन हुआ। इसी बीच शहर के सरैयागंज टावर चौक पर हनुमान मंदिर अखाड़ा समिति के बैनर तले म्यूजिक से चल रहा था। इस शो में लोग बार बालाओं के ठुमके देखने को आतुर हो गए। 

साथ ही साथ इस कार्यक्रम में बाबा के भेष में आतिशबाजी कर रहे एक व्यक्ति और फिर बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे थे। जिन्हें देखकर सभी हैरान रह गए। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना नगर डीएसपी राघव दयाल को दे दी।  

सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंचे डीएसपी ने खुद से कार्यक्रम स्थल पर चढ़कर सभी युवकों और मौजूद लोगों को बार बालाओं से दूर किया और कहा कि डीजे बजाने का परमिशन एवं अन्य कागजात लेकर कार्यालय पहुंचे। सभी कागजातों की जांच होगी। 

वहीं दूसरी ओर पूरे शहर में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि बाबा के भेष में आतिशबाजी कर रहा व्यक्ति बार बालाओं के साथ जमकर ठुमका लगा रहा था। 

पूरे मामले पर डीएसपी नगर राघव दयाल ने कहा कि आयोजक को सभी परमिशन के कागजात लेकर बुलाया गया है जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई होगी। प्रशासन द्वारा तत्काल कार्यक्रम को रोक दिया गया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बीजेपी नेता देवी लाल ने पार्टी से किया बगावत, 2024 के लोकसभा चुनाव में खुद प्रत्याशी होने का किया एलान

मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बीजेपी नेता देवी लाल ने पार्टी से बगावत करते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव मुजफ्फरपुर लोक सभा सीट से खुद उम्मीदवार होने का एलान करते हुए भाजपा के वर्तमान सांसद अजय निषाद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 

आज रामनवमी के मौके पर सरैयागंज टावर स्थित नवयुवक ट्रस्ट समिति में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर देवी लाल ने मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने भाजपा सांसद अजय निषाद पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर की जनता यहां एम्स चाहती है जो अजय निषाद नही करा पाए। 

उन्होंने कहा कि पताही हवाई अड्डा से फ्लाइट सेवा नही मिल पाया भारत के यसस्वी प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी वादा करके मुजफ्फरपुर की जनता से गये थे जिसे सांसद अजय निषाद नही करा पाए। इस दौरान भाजपा नेता देवीलाल ने यहाँ तक आरोप लगा दिया कि मुजफ्फरपुर की जनता का संसद में अजय निषाद आवाज़ नही बन पा रहे है, जिससे मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के जनता में काफी आक्रोश है। 

वर्तमान सांसद को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अजय निषाद के जैसा सांसद नही चाहिय। उन्हें ऐसा सांसद चाहिये जो ज्यादा से ज्यादा समय जनता के बीच दे।

 इस मौके पर राष्ट्रीय वीरांगना महिला सशक्तीकरण मोर्चा की अध्यक्षता डॉ अर्चना सिंह के साथ काफी संख्या में राष्ट्रीय वीरांगना महिला सशक्तीकरण मोर्चा की सदस्या भी पूरी मुस्तैदी से उपस्थिति दर्ज कराते हुए भाजपा नेता देवीलाल के उम्मीदवारी को मोहर लगाते हुए दिखी।

इस दौरान डॉ अर्चना सिंह ने कहा कि राजनीति में महिलाओं आगे बढ़ाने की जरूरत है। भाजपा नेता देवीलाल ने कहा कि राजनीति में महिलाओं की भागीदारी 33 प्रतिशत सुनिश्चित करने की भी मांग की।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

पूरे देश में रामनवमी की धूम, शहर में सीढ़ी घाट से निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

मुजफ्फरपुर : आज गुरुवार 30 मार्च को देशभर में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बीच, मुजफ्फरपुर के सीढ़ी घाट से रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली जा रही है। 

इस शोभा यात्रा मे भगवान श्री राम, भक्त हनुमान और भगवान भोलेनाथ के विभिन्न स्वरुप को दर्शाया गया है। इस शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में युवाओं, बच्चे और बूढ़े भी शामिल होकर जय श्री राम के उदघोष करती दिखी।

यह शोभायात्रा जहां से भी निकली लोगों ने इसका भव्य स्वागत किया और जय श्री राम के नारे लगाये। वहीं इसमें जिला प्रशासन की ओर से भी पूरा सहयोग किया जा रहा है।  

नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि रामनवमी जुलुस को देखते हुए सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक व्यवस्था को भी कंट्रोल किया गया है। राम भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसकी कोशिश की जा रही है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बिहार एसटीएफ की टीम को मिली बड़ी सफलता, मुजफ्फरपुर में छापेमारी कर बरामद किया कार्बाइन समेत अन्य अवैध हथियार

मुजफ्फरपुर : बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आज 30 मार्च को गुप्त सूचना के आधार पर एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा मुजफ्फरपुर जिला पुलिस के सहयोग से सदर (मुजफ्फरपुर) थाना क्षेत्र के सुसता पंचायत अन्तर्गत कच्ची-पक्की सामुदायिक भवन मंस छापामारी कर अवैध आग्नेयास्त्र बरामद किया गया। 

इस संदर्भ में सदर (मुजफ्फरपुर) थाना कांड सं0 297 / 23, दिनांक 30.03.2023, धारा 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध दर्ज की गई है। इस कांड संलिप्त अज्ञात अपराधकर्मियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही हैं।

बरामदगी :-

(1) देशी कारवाईन ( मैगजीन सहित ) - ( -01

(2) देशी पिस्टल (मैगजीन सहित ) - 01

(3) जिंदा कारतुस – 09

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*रेल यात्रियों के लिए जरुरी सूचना, छपरा रुपट पर इन गाड़ियों का किया गया है है निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं रि-शिड्यूलिंग*

हाजीपुर : हाजीपुर से छपरा की ओर सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। पूर्वोतर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी की ओर से जानकारी दी गई है कि रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा ग्रामीण-गोल्डेनगंज के मध्य एल.एच.एस. निर्माण हेतु दिनांक 01.04.2023 को यातायात ब्लॉक के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण निम्नानुसार किया जायेगा-

निरस्तीकरणः- 

1. सोनपुर से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 05247 सोनपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

2. छपरा से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 05248 छपरा-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। 

3. सोनपुर से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 05241 सोनपुर-पचदेवरी हाल्ट अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। 

4. पचदेवरी हाल्ट से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 05242 पचदेवरी हाल्ट-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।  

5. गोरखपुर से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 15080 गोरखपुर-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 

6. पाटलीपुत्र से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 15079 पाटलीपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 

7. पटना से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 03215 पटना-थावे विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। 

8. थावे से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 03216 थावे-पटना विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन कर चलायी जाने वाली ट्रेनें - 

1. नई दिल्ली से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

2. आनन्द विहार से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 15280 आनन्द विहार-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी। 

3. अमृतसर से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी। 

4. दरभंगा से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जायेगी।  

5. बरौनी से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जायेगी।  

6. नई दिल्ली से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी। 

 7. लखनऊ जं. से 01 अपै्रल, 2023 को चलने वाली 12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी। 

8. अमृतसर से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी। 

9. आनन्द विहार से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 14006 आनन्द विहार-सीतामढ़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी-बलिया-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी। 

रि-शिड्यूलिंगः

1. दरभंगा से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस दरभंगा से 300 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी। 

2. बलिया से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस बलिया से 250 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी। 

3. हटिया से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस हटिया से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।  

4. गोरखपुर से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस गोरखुपर से 400 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी। 

5. थावे से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस थावे से 150 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी। 

6. हावड़ा से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस हावड़ा से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी। 

7. दरभंगा से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस दरभंगा से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी। 

8. सहरसा से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहरसा से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी। 

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें -

1. नई दिल्ली से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी। 

2. जयनगर से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी। 

3. काठगोदाम से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस लखनऊ मण्डल में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी। 

4. जम्मूतवी से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ मण्डल में 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी। 

5. आनन्द विहार से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 15622 आनन्द विहार-कामख्या एक्सप्रेस लखनऊ मण्डल में 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

*चकिया-पीपरा-जीवधारा रेलखंड पर 130 किमी/घंटा की अधिकतम गति से सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल किया गया*


हाजीपुर : सुवोमोय मित्रा, संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी परिमंडल, कोलकाता द्वारा बीते 29 मार्च को 100 किमी लंबे मुजफ्फरपुर-सगौली दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत नवनिर्मित 23 किमी लंबे चकिया-पीपरा-जीवधारा रेलखंड निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के उपरांत संरक्षा आयुक्त द्वारा स्पेशल ट्रेन से इस रेलखंड पर 130 किमी/घंटा की अधिकतम गति से सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल किया गया। इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी है। 

उन्होने बताया कि 100 किमी लंबे मुजफ्फरपुर-सगौली दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत अब तक पहले चरण में 15 किमी लंबे महवल से चकिया तक निर्माण कार्य पूरा करते हुए उन पर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया जा चुका है। 

इस प्रकार अब तक मुजफ्फरपुर-सगौली दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत 38 किमी रेलखंड का दोहरीकरण का कार्य पूरा हो गया है तथा इस वर्ष के अंत तक 09 किमी लंबे सेमरा-सगौली तथा 16 किमी लंबे पिपराहन-महवल रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य पूरा करने का लक्ष्य है।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर पहुंची कांग्रेसी नेत्री अलका लांबा, केन्द्र सरकार जमकर साधी निशाना

मुजफ्फरपुर : कांग्रेस नेत्री अलका लांबा आज मुजफ्फरपुर पहुंची। जहां पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओ द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। 

जिले के कांग्रेस कार्यालय में अलका लांबा ने नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उसके बाद प्रेस-वार्ता की। 

मीडिया से बातचीत करते हुए अलंका लांबा ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अलका लांबा ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म किये जाने के लिए सीधे तौर पर केन्द्र सरकार को जिम्मेवार ठहराया। 

उन्होंने कहा कि 'राहुल को सच बोलने की सजा मिली, लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा' , इतना ही नहीं और भी कई तीखे टिपणियां पीएम मोदी पर की।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुज़फ़्फ़रपुर: कांटी प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के पंचायत भवन सभागार में मुखिया मिथिलेश पासवान के अध्यक्षता में कार्यकारिणी की हुई बैठक


मुज़फ़्फ़रपुर: कांटी प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के पंचायत भवन सभागार में मंगलवार को मुखिया मिथिलेश पासवान के अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक मे पंचायत सचिव सहित उप मुखिया एवं सभी वार्ड सदस्य उपस्थित रहे। जीपीडीपी के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक कार्ययोजना तैयार करने के लिए हुई बैठक का शुरुआत हंगामेदार रहा, कार्यकारिणी के बैठक मे मुखिया मिथिलेश पासवान ने पंचायत के विकासात्मक गति को अवरुद्ध करने का आरोप पंचायत सचिव एवं अन्य सरकारी कर्मियों पर लगाया।

उन्होंने कहा कि पंचायत में पिछले 8 महीने से पंचायत सचिव नहीं रहने के कारण विकास नहीं हुआ। पंचायत सचिव के लापरवाही के कारण पुराने योजनाओं का राशि सरकारी खजाने में रहने के बावजूद कार्य नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि शाहपुर पंचायत में नए पंचायत सचिव के नियुक्त हुए 4 महीने हो गए लेकिन इन 4 महीनों में पंचायत सचिव पंचायत में आते ही नहीं है।

जिसके कारण पंचायत का विकास अवरुद्ध हो रहा हैं। वहीं बैठक में उपमुखिया मृत्युंजय कुमार ने मुखिया पर सवाल उठाया कि जिस योजनाओं का क्रियान्वयन पूर्व से पंचायत में हो रहा था उसकी जानकारी कार्यकारिणी को क्यों नहीं दी गई? उन्होंने कहा कि पंचायत के विकास के लिए कार्यकारिणी की बैठक नियमित होना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं होता हैं? मुखिया मिथिलेश पासवान ने उपमुखिया के आरोप पर सफाई देते हुए कहा कि ग्राम सभा के माध्यम से कार्यकारिणी के सदस्यों के सहमति से ही पंचायत में सभी योजनाएं शुरू की जाती हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व के योजनाओं पर भी विचार विमर्श कार्यकारिणी की बैठक मे कि गई हैं।

इन सब मसलों पर पंचायत सचिव राम कुमार पांडेय ने अपने उपर लगे आरोप पर कहा कि उन्हें शाहपुर पंचायत सहित चार पंचायतों में सचिव का प्रभार मिला हैं। शाहपुर पंचायत में 2 महीने पूर्व ही नियुक्ति हुई है, और यहां के पूर्व पंचायत सचिव द्वारा प्रभार भी नहीं मिला हैं। उन्होंने कहा कि जबतक वित्तीय प्रभार नहीं मिलेगा तब तक किसी योजना का भुगतान नहीं हो सकता हैं।

कार्यकारिणी की बैठक मे सूचना के बावजूद अन्य सरकारी कर्मियों के अनुपस्थिति पर मुखिया ने नाराजगी जाहिर किया। हालांकि हंगामेदार बैठक के बीच ही वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक कार्य योजना तैयार करने को लेकर गहन विचार-विमर्श की गई।