इंसाफ के लिए दरबदर भटक रही है पीड़ित महिला
कानपुर। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार लगातार दबंग माफियाओं पर लगाम लगाने की बात करती है और उसके दावे भी सच साबित होते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन कुछ जनपदों में अभी भी बाहुबली और माफिया सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं ऐसा ही एक मामला माफियाओं के द्वारा एक यतीम महिला रूबी रजा की पैतृक संपत्ति पर बिल्डर एग्रीमेंट करके बिल्डरों ने पीड़ित महिला के फ्लैट उसके मामा के साथ मिलीभगत करके उनको दे दिए ।
जबकि आपको बता दें कि जो एग्रीमेंट हुआ था उसके अनुसार आधे फ्लैट पीड़िता रूबी रजा को मिलने थे यह पूरा मामला थाना अनवरगंज के इफ्तीखाराबाद का है जहां लगभग 163 वर्ग गज की मालिक रूबी रजा से दबंग बिल्डरों मोहम्मद रफी, एजाज अहमद और मखीजा ने बिल्डर एग्रीमेंट किया था और इस बिल्डर एग्रीमेंट में रूबी रजा के सगे मामा गवाह के रूप में दस्तखत किए थे।
वहीं सूत्रों की माने तो इन बिल्डरों के अलावा भी कुछ बिल्डर पीछे से हैं जो सरकारी पदों पर आसीन है वही जब पीड़िता से बात करी गई तो पीड़िता का कहना है कि एग्रीमेंट करने के बाद हमसे यह बोला गया था कि जब फ्लैट बंन कर तैयार हो जाएंगे तो आधे फ्लैट आप को दे दिए जाएंगे मगर फ्लैट तैयार हो जाने के बाद भी उसको एक भी फ्लैट नहीं दिया गया और बिल्डरों ने अपने पांचों फ्लैट बेचने के बाद तो फ्लैट रूबी रजा के मामा के साथ मिलीभगत करके उनको कब्जा दे दिया।
पीड़िता का कहना है की पूरी बिल्डिंग बगैर नक्शे के बनाई गई है जिसकी शिकायत अब हम कानपुर विकास प्राधिकरण में भी करवाएंगे, वहीं पीड़िता के पति राशिद अली का कहना है कि मुझे अज्ञात लोगों द्वारा पता चला है।
Mar 31 2023, 09:55