ट्रेन की चपेट में आने से प्रयागराज में तैनात ट्रैकमैन की मौत
मीरजापुर। प्रयागराज के मांडा स्टेशन से ड्यूटी कर चेहरा गांव वापस लौट रहे ट्रैकमैन की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई। मिर्जापुर जनपद के जिगना थाना क्षेत्र के चेहरा गांव निवासी रमेश कुमार सरोज 40 वर्ष पुत्र बलिराम प्रयागराज के मांडा स्टेशन पर बतौर ट्रैकमैन के पद पर तैनात था।
बीते बुधवार की देर रात रमेश सरोज ड्यूटी करने के बाद साइकिल से अपने घर चेहरा गांव लौट रहा था। की दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग स्थित प्रयागराज जनपद के माण्डा थाना क्षेत्र के बेला अहिरान गांव के सामने रेलवे ट्रेक के अपलाइन को पार करने लगा। तभी अचानक ट्रेन की चपेट में आने से रमेश सरोज के चीथड़े उड़ गए।
ट्रेन चालक व स्टेशन मास्टर की सूचना पर प्रयागराज जनपद के भारतगंज चौकी प्रभारी दुर्गेश सिंह दलबल समेत घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक परिजनों को सूचना दी। मौत की सूचना घर पहुंचते ही मृतक की मां सुकुरा देवी पत्नी चंपा, बेटा आशीष, बाबू, बेटी बंदना, गीतांजलि, कंचन का रो- रोकर बुरा हाल रहा।
Mar 30 2023, 19:48