ट्रेन की चपेट में आने से प्रयागराज में तैनात ट्रैकमैन की मौत


मीरजापुर।‌ प्रयागराज के मांडा स्टेशन से ड्यूटी कर चेहरा गांव वापस लौट रहे ट्रैकमैन की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई। मिर्जापुर जनपद के जिगना थाना क्षेत्र के चेहरा गांव निवासी रमेश कुमार सरोज 40 वर्ष पुत्र बलिराम प्रयागराज के मांडा स्टेशन पर बतौर ट्रैकमैन के पद पर तैनात था। 

बीते बुधवार की देर रात रमेश सरोज ड्यूटी करने के बाद साइकिल से अपने घर चेहरा गांव लौट रहा था। की दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग स्थित प्रयागराज जनपद के माण्डा थाना क्षेत्र के बेला अहिरान गांव के सामने रेलवे ट्रेक के अपलाइन को पार करने लगा। तभी अचानक ट्रेन की चपेट में आने से रमेश सरोज के चीथड़े उड़ गए। 

ट्रेन चालक व स्टेशन मास्टर की सूचना पर प्रयागराज जनपद के भारतगंज चौकी प्रभारी दुर्गेश सिंह दलबल समेत घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक परिजनों को सूचना दी। मौत की सूचना घर पहुंचते ही मृतक की मां सुकुरा देवी पत्नी चंपा, बेटा आशीष, बाबू, बेटी बंदना, गीतांजलि, कंचन का रो- रोकर बुरा हाल रहा।

जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू, कड़ाई से अनुपालन के निर्देश


मीरजापुर । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा 395-छानबे (अ0जा0) उप चुनाव 2023 के सम्बन्ध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ आर्दश आचार संहिता एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत बैठक आहूत की गयी। 

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने कहा कि आर्दश आचार संहिता लागू हो गयी है इसका कड़ाई से पालन किया जाय। उन्होने कहा कि कोई भी राजनैतिक दल गाड़ी में बैनर पोस्टर साथ लेकर न चलें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार अधिकतम 40 लाख व्यय कर सकते हैं। उन्होने कहा कि कोई राजनैतिक दल सरकारी सम्पत्ति पर बैनर पोस्टर नही लगायेंगे। उन्होने कहा कि किसी दल या अभ्यर्थी को ऐसा कोई कार्य नही करना चाहियें, जिससे विभिन्न जातियों और धार्मिक भाषायी समुदायों के विद्यमान मतभेदों को बढ़ाये या घृणा की भावना उत्पन्न करे तनाव पैदा करें।

 मस्जिदों, गिरजाघरों, मन्दिरो या पूजा के अन्य स्थानो का निर्वाचन प्रचार के मंच के रूप में प्रयोग नही किया जायेगा। राजनैतिक दलों या अभ्यर्थियों के द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाय कि उनके समर्थक अन्य दलों द्वारा आयोजित सभाओं-जुलूसों आदि आदि में बाधाये उत्पन्न न करें। किसी भी दल के द्वारा जुलूस उन स्थानो से होकर नही ले जाया जायेगा, जिन स्थानों पर दूसरे दल द्वारा सभाए की जा रही हों।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को जानकारी देते हुये बताया कि विधानसभा 395-छानबे (अ0जा0) उप चुनाव 2023 के सम्बन्ध में निर्वाचन की अधिसूचना का दिनांक 13 अप्रैल 2023, नाम निर्देशन हेतु अन्तिम दिनांक 20 अप्रैल 2023, नाम निर्देशनों की जांच 21 अप्रैल 2023, नाम वापसी हेतु 24 अप्रैल 2023 मतदान 10 मई 2023 मतगणना 13 मई 2023 निर्वाचन आयोग द्वारा तिथि निर्धारित की गयी हैं। 

उन्होने कहा कि किसी भी सभा के आयोजकों के लिये अनिवार्य होगा कि वे सभा में विघ्न डलने वाले या अव्यवस्था फैलाने का प्रयत्न करने वाले व्यक्तियों से निपटने के लिये ड्यूटी पर तैनात पुलिस की सहायता प्राप्त करें। किसी दल या उम्मीदवार को पहले से ही निश्चित कर लेना चाहिये कि क्या सभा के लिये प्रस्तावित स्थल पर कोई निषोधात्मक आदेश लागू नही है यदि आदेशो में कोई छूट अपेक्षित हो तो उसके लिये समय से आवेदन किया जायेगा और छूट प्राप्त की जायेगी। जुलूस का आयोजन करने वाले दल या अभ्यर्थी को पहले से ही बात तय करना लेना चाहिये कि जुलूस किस समय किस स्थान से शुरू होगा और किस मार्ग से होकर जायेगा व समय, स्थान पर समाप्त होगा। इसमें कोई परिवर्तन नही होगा। आयोजक को जुलूस को गुजरने की व्यवस्था करने के लिये आवश्यक उपाय करने होंगे जिससे यातायात व्यवस्था में कोई बाधा उत्पन्न न होने पायें। निजी भवनों पर बैनर, झण्डे व पोस्टर आदि लगा सकता है परन्तु भवन स्वामी से लिखित में अनुमति ली जायेगी। अनुमति दो प्रतियों में बनेगी एक प्रति भवन स्वामी व दूसरी प्रति प्रत्याशी के पास रहेगी। उम्मीदवार के द्वारा मुद्रण कराये जाने वाले पम्पप्लेट पोेस्टर के मुख्य भाग पर मुद्रक व प्रकाशक का नाम व पता अंकित होना अनिवार्य होगा। उम्मीदवार के प्रचार प्रसार हेतु वाहन की अनुमति आनलाइन ली जायेगी और रिटर्निंग आफिसर द्वारा अनुमति आनलाइन ही दी जायेगी। उन्होने बताया कि निर्वाचन की घोषणा उपरान्त से ही जनपद में धारा-144 लागू हैं। कोई भी व्यक्ति शस्त्र लेकर जनपद में भ्रमण नही करेगा और न ही शस्त्रों का सार्वजनिक प्रदर्शन करेगा। राजनैतिक दल व उम्मीदवार रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक लाउडस्पीकर का प्रयोग नही करेंगे। मतदान एजेंटो की नियुक्ति मतदान के दिन मतदेय स्थलों पर की जायेगी, मतदान एजेन्ट बनाने का फार्म पीठासीन अधिकारी के थैले में रखा जायेगा। विधानसभा निर्वाचन में उम्मीदवार द्वारा जमानत धनराशि सामान्य उम्मीदवार के लिये रूपये दस हजार तथा एस0सी0/एस0टी0 के लिये रू0 पांच हजार हैं। विधानसभा 395-छानबे में पुरूष मतदाता 191244, महिला 172280 तथा थर्ड जेण्डर मतदाता 26 इस प्रकार कुल 363550 मतदाता हैं। 301 मतदान केन्द्र एवं 444 मतदेय स्थल हैं। बैठक में सांसद अनुप्रिया पटेल के प्रतिनिधि उदय पटेल, जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी देवी प्रसाद चैधरी, जिला अध्यक्ष बासपा राजेश गौतम, अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, जिला महामंत्री भाजपा हरिशंकर सिंह पटेल, प्रियांशु गुप्ता भाकपा, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी लालगंज भरत लाल सरोज, मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी, सहित अन्य राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

मां विंध्यवासिनी दर्शन करने जा रहे बाइक सवार की दुर्घटना में मौत, दो घायल


मिर्जापुर।कछवां थाना क्षेत्र के कछवां क्रिश्चियन स्कूल के पास स्थित पेट्रोल टंकी के समीप बुधवार की रात में मोटरसाइकिल सवार युवको के साथ सड़क दुर्घटना हुयी जहां की मौत हो गयी वही दो गंभीर रूप से घायल हो गये। थाना प्रभारी रामस्वरूप वर्मा ने बताया थाना बरैनी मार्ग मे अज्ञात वाहन द्वारा बाइक सवार व्यक्तियों को टक्कर मार दिया गया।

 जिसमें बाइक सवार राजाराम पुत्र चांदलाल थाना चेतगंज जनपद वाराणसी 18 वर्ष दुबसा रोहित पुत्र राजकुमार थाना चेतगंज जनपद वाराणसी 18 वर्ष दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लाया गया जहां गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया वही करन कुमार पुत्र अर्जुन निवासी घोड़े शहीद मीरजापुर 21 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गयी मृतक वाराणसी में अपने मामा के घर रहता था और तीनो दर्शन पूजन करने विंध्याचल जा रहे थे। वही मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

अयोध्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग के तत्वाधान में नगर में निकाली गई भव्य श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा


मीरजापुर। श्री राम जन्मोत्सव अवसर पर अयोध्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित श्री राम जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत नगर के बाबा भोलेनाथ मंदिर से दिव्य कलश यात्रा शोभा यात्रा झांकी निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में पारंपरिक परिधान के साथ महिलाओं के समूह ने भाग लिया तत्पश्चात श्री रामचरितमानस पाठ बालकांड जन्म प्रसंग विशेष कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम के क्रम में भजन कीर्तन आरती पारंपरिक सोहर एवं अन्य संस्कार गीत आयोजित किए गए।

 कार्यक्रम की समन्वयक सुविख्यात कजरी गीत गायिका उषा गुप्ता के नेतृत्व में महिलाओं ने दीप कलश यात्रा शोभा यात्रा झांकी निकाली। तत्पश्चात बाबा भोलेनाथ मंदिर में भव्य श्रृंगार के पश्चात श्री राम जन्मोत्सव भए प्रकट कृपाला पर महिलाओं ने ठुमके लगाते हुए पारंपरिक संस्कार सोहर गीत गाया। श्री राम जन्मोत्सव अवसर पर निकाली गई आकर्षक शोभायात्रा झांकी में महिलाओं ने हाथों में कलश नारियल लेकर गंगा नदी के पक्का घाट से कलश में गंगा जल भर कर बाबा भोलेनाथ महादेव का जलाभिषेक किया। श्री राम जन्मोत्सव अवसर पर प्रात:काल निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा में नगर से सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने हाथों में कलश लेकर भव्य शोभायात्रा निकाल प्रभु श्री राम के जयकारे लगाते हुए चल रही थी। 

शोभायात्रा में बूढ़ेनाथ मंदिर के महंत श्री योगानंद गिरी महाराज, पद्मा विभूषण से सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्रा, नम्रता मिश्र, गिरीश मिश्र, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, पत्रकार नितिन अवस्थी, संर्दभ पांडेय, संतोष देव गिरि, संतोष श्रीवास्तव, समीर वर्मा, महिला प्रमुख दीपा उमर, शिवांगी ऊमर, सह प्रभारी पूजा यादव, दीपा गुप्ता, सुनैना यादव, साधना गुप्ता, राधा सोनी, अनीता गुप्ता, पूनम केशरी, शैल गुप्ता, बिंदो देवी, सुशीला देवी, लता, कंजन, सिंपल, विनीता, सिद्धीका, गौरी, वैभवी, राधा, साक्षी, देवेश जी अजय मिश्रा सुधांशु महाराज इत्यादि सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण शामिल रहे।

घनन-घनन घंटा बाजे, मां दुर्गा घर-घर विराजे..पर झूमे लोग


मीरजापुर। विख्यात देवी धाम विंध्याचल में चैत्र नवरात्रि मेला 2023 के पावन अष्टमी अवसर पर विंध्याचल के रोडवेज परिसर स्थित विंध्य महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के विशेष प्रयास से आयोजित विंध्य महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश के नामचीन कलाकारों में शुमार उड़ीसा की मार्शल आर्टिस्ट, गायन एवं नृत्य कलाकार अभिलिप्सा पांडा को सुनने के लिए अपार भीड़ उमड़ी थी। 

कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, एडीएम वित्त एवं राजस्व शिव प्रकाश शुक्ल ने संयुक्त रूप से मां विंध्यवासिनी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात आर कन्या इंटर कॉलेज स्वर्गीय कांशी राम इंटर कॉलेज इत्यादि के छात्र छात्राओं ने देश के आन बान पर समर्पित गीत सुना कर लोगों को भक्ति रस से भाव विभोर किया। इसी कड़ी में जनपद के लोकप्रिय लोकगीत, भक्ति गीत गायक अमित दुबे, खुशबू तिवारी ने मंच साझा करते हुए संयुक्त रूप से माता शीतला के पचरा से कार्यक्रम को गति प्रदान किया। देवी गीतों के क्रम में खुशबू तिवारी ने "हमके माई के नगरिया घुमाई दा..... सुना कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। 

इसी कड़ी में मंच का सफल संचालन कर रहे राजेंद्र तिवारी उर्फ लल्लू तिवारी ने जैसे ही मंच से भारत की सुप्रसिद्ध सिंगर अभिलिप्सा पांडा के मंच पर आने की घोषणा की वैसे ही उन्हें सुनने के लिए बेताब हजारों की भीड़ मां विंध्यवासिनी एवं हर हर शंभू का नारा लगाने लगे थी। संगीत को विरासत के तौर पर समेटे हुए सुप्रसिद्ध सिंगर अभिलिप्सा पांडा के सांस्कृतिक मंच पर आते ही पूरा पंडाल तालियों से गड़गड़ाहट से गूंजने लगा था तत्पश्चात उन्होंने मां विंध्याचल देवी की आराधना से अपने स्वर को आवाज देते हुए सांस्कृतिक संध्या भजन कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।

 उन्होंने जैसे ही मां दुर्गा का आह्वान करते हुए "घनन घनन घंटा बाजे,मां दुर्गा घर-घर विराजे....... प्रस्तुत किया वैसे ही पंडाल में उपस्थित समूह के नर नारी भक्ति भाव में भाव विह्वल हो उठे। हर हर शंभू, शंभू... भजन गीत से सुर्खियों में आई अभिलिप्सा पांडा को सुनने के लिए उमड़े लोगों के डिमांड पर अभिलिप्सा पांडा ने जैसे ही "हर हर शंभू शंभू... को स्वर देते हुए प्रस्तुत किया वैसे ही समूचा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजने लगा था।

इसके पश्चात उन्होंने कृष्ण और सुदामा के मित्रता पर आधारित भजन गीत ,अरे द्वार पालो ..... सुनाया. कार्यक्रम में ऊपरी अपार भीड़ और उनके बेहद मांग पर अभिलाषा पांडा ने एक बार अपने लोकप्रिय हर हर शंभू शंभू.... को आवाज देते हुए लोगों की खूब सुर्खियां बटोरी. कार्यक्रम के पश्चात सभी कलाकारों को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से मां विंध्यवासिनी का चित्र एवं चुनरी प्रदान कर सम्मानित किया।

 सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी भू राजस्व, जिला होमगार्ड कमांडेड बीके सिंह, जिलाधिकारी सदर नीरज पटेल, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय सहित अन्य विभागों से जुड़े हुए अधिकारी व संबंधित लो उपस्थित रहे।

औद्योगिक संस्थान जे पी सीमेंट फैक्ट्री चुनार का जनपद के 10 विद्यालयो के छात्र /छात्राओं ने किया भ्रमण


विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर द्वारा आज 29 मार्च 2023 को औद्योगिक संस्थान जे पी सीमेंट फैक्ट्री चुनार का भर्मण कराया गया।इस कार्यक्रम में कुल 90 छात्र एवम 15 अध्यापकों ने भ्रमण किया।

कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण से दो बसों द्वारा बच्चे भर्मण के लिए चले।राजकीय इंटर कॉलेज मिर्ज़ापुर के प्रधानाचार्य राजकुमार दीक्षित एवम उप प्रधानाचार्य जय सिंह ,सुशील कुमार पांडेय समन्यवक ने झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।

जे पी सीमेंट फैक्ट्री चुनार पहुचने पर जय ज्योति इटर कॉलेज के प्रधानाचार्यअमरनाथ तिवारी एवम फैक्टरी के यूनिट इंचार्ज मितेश कुमार सिंह ने बच्चो का स्वागत किया।

बच्चो के ग्रुप को एक एक बार कर हेलमेट प्रदान किया गया फ़िर छात्रों को फैक्ट्री के विशेषज्ञ इंजीनियर ए के सिंह,सेफ्टी इंजीनियर ऐ च के वर्मा ने सामने बनाने की कंट्रोल यूनिट ,बनाने के सभी प्रक्रिया को फैक्ट्री में दिखाया।सीमेंट फैक्ट्री की कंट्रोल लैब में विशेषज्ञ राहुल तिवारी ने पूरी प्रक्रिया को छात्रों को समझाया।बच्चो ने पूरी फैक्ट्री में सीमेंट बनाने की प्रक्रिया को 3 घण्टे तक दिखाया गया।

इस भ्रमण कार्यक्रम में दो विशेषग्यो द्वारा व्याख्यान दिए गए।विशेषज्ञ इंजीनियर ए के सिंह ने बताया कि सीमेंट के निर्माण में जिप्सम,फल्याईश,क्लिंकर आदि मिलाकर निर्माण किया जाता है।सीमेंट दो प्रकार का होता है ओ पी सी,पी पी सी।ओपीसी का प्रयोग प्रोजेक्ट जैसे पिलर ,पूल आदि बनाने में किया जाता है,जबकि ओपी सी का प्रयोग घर आदि के निर्माण में किया जाता है।

सेफ्टी विशेषज्ञ ए च के वर्मा ने बताया कि सीमेंट बनाने की प्रक्रिया में सेफ्टी की अधिक जरूरत पड़ती है।जैसे फैक्टरी में हेलमेट,ग्लब्स,मास्क आदि का प्रयोग जरूरत पड़ती है।साथ ही फैक्ट्री में जूते अवश्य पहन करके ही जाय।उन्होंने बताया कि आग पांच प्रकार के होते है। ।इनसे बचने के पूरे उपाय अलग अलग तरीके से किये जाते है।इसमे सेफ्टी की प्रक्रिया बहुत महत्वपूर्ण है।बच्चों ने विशेषग्यो से बहुत सारे प्रश्न पूछे,जिनकाविशेषग्यो द्वारा पूर्णत उत्तर दिए गए ।

इस भ्रमण कार्यक्रम के बच्चो के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमें विशेषग्यो के उत्तर देने के लिए रौनक आर्यकन्या इटर कॉलेज ,मनीषा कुमारी काशी राम राजकीय बालिका,दीपिका दुबे गुरु नानक गर्ल्स ,तेजस्वी गुरुनानक इटर कॉलेज ,ओनम सिंह गुरु नानक को मेडल देकर एवम प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में श्रीकांत सिंह, संजय ,लाल जी पटेल, आलोक श्रीवास्तव ,अभिषेक गुप्ता, विनायक मिश्र,यथार्थ पांडेय ने महत्वपूर्ण सहयोग किया।

*शगंगा में नहाने गए 10 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत, दो किशोर को बचाया*


मीरजापुर। पड़री थाना क्षेत्र के कठिनई गांव में बुद्धवार को सुबह गांव के ही तीन किशोर अर्जुन उम्र 12 वर्ष,चेतन उर्फ संदीप उम्र 10 वर्ष पुत्रगण रामसूरत राम व प्रिंस कुमार 13 वर्ष पुत्र राजेश उर्फ धाकड़ तीनो किशोर गाँव के पास गंगा नदी में नहाने गए थे।

जिस दौरान तीनों किशोर गहरे पानी मे जाने से डूबने लगे।गंगा के किनारे ही गाँव निवासी सचिन पुत्र ननकू गोंड अपना खेत भर रहे थे जिन्होंने तीनों किशोर को डूबते देख बचाने का प्रयास किया जिसमें युवक प्रिंस व अर्जुन को साफ साफ बचा लिया लेकिन संदीप को गहरे पानी मे चले जाने के कारण बचा नही पाया।

चेतन उर्फ संदीप गंगा नदी में डूब गया।शोर शराबा होने पर घाट पर गांव के ग्रामीणों की काफी भीड़ हो गई।

लगभग दो घंटे बाद ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में संदीप के शव को पानी से बाहर निकाला मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष पड़री अजित कुमार श्रीवास्तव ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृत किशोर चेतन उर्फ संदीप उम्र 10 वर्ष अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर का था।मृत किशोर का पिता बम्बई में काम करता है।घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

महिला के प्रथम बार गर्भवती होने या प्रथम बार स्तनपान कराने पर सेहत का ध्यान दे रही है विभाग


मिर्जापुर। जनपद में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत मिलने वाली राशि अब दो किस्तों में मिलेगी। पहले यह राशि तीन किस्तों में मिलती थी। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी वीके चौधरी ने एक बैठक में दी।

उन्होंने बताया कि हर गर्भवती के बेहतर स्वास्थ्य के लिए यह अति महत्वाकांक्षी योजना है। इससे लाभान्वित करने के लिए विभाग हर स्तर से प्रयास कर रहा है। जिले में यह योजना 1 जनवरी 2017 से संचालित है। कोरोना काल जैसे वैश्विक महामारी में भी गर्भवती महिलाओं को इस योजना से बहुत राहत मिली है। जिले में 1 जनवरी 2017 से आज तक 76937 गर्भवती महिलाओं को लाभ पहुंचाया गया है।

तीन किस्तों में मिलता है लाभ

नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर वी0के0 चौधरी ने बताया कि इस योजना केअंतर्गत प्रथम बार गर्भवती होने पर महिलाओं को उनके खातेमें सरकार द्वारा 5000 रुपये तीन किस्तों में दी जाती है।

इसयोजना के तहत पहली बार गर्भधारण करने वाली महिला कोगर्भधारण के बाद रजिस्ट्रेशन कराने पर प्रथम किस्त के रुपमें एक हजार रुपये व दूसरी किस्त गर्भवती महिला को अपनीप्रसव पूर्व जांच हो जाने पर दो हजार रुपये व तीसरी किस्त प्रसव के उपरान्त बच्चे को सभी टीके लग जाने के साथ ही दो हजार रुपये दिए जाते है। लेकिन अब शासन स्तर से निर्देशित किया गया है कि अब यह दो किस्तो में ही भुगतान किया जायेगा।

हेल्पलाइन पर संपर्क कर योजना का लाभ पाएं

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ लेने के लिए प्रथमबार गर्भधारण करने वाली पात्र महिला लाभार्थी राज्य स्तर से जारी हेल्पलाइन न0 7998799804 व क्षेत्रीय आशा एवं एएनएम से संपर्क करने और योजना का लाभ उठाएं। उन्होंनेबताया कि एक जनवरी 2017 से अब तक 76937 प्रथमबार गर्भवती होने वाली महिलाओं को योजना का लाभ मिलचुका है।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का उद्देश्य गर्भावस्था प्रसव और स्तनपान के दौरान महिलाओं को जागरुक करनाऔर जच्चाण्बच्चा देखभाल और संस्थागत सेवा के उपयोग कोबढ़ावा देना महिलाओं को पहले छह महीनों के लिए प्रारंभिक और विशेष स्तनपान और पोषण प्रथाओं का पालन करने केलिए प्रोत्साहित करना। गर्भवती और स्तनपान कराने वालीमाताओं को बेहतर स्वास्थ्य और पोषण के लिए बैंक द्वारानकद प्रोत्साहन प्रदान करना।

दस्तावेज आएंगे काम

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जिला कार्यक्रम सहायक विजय शंकर ने बताया कि आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज आधार कार्ड की फोटोकॉपी बैक या पोस्ट ऑफिस खाता की पासबुक आधार नंबर होने पर पहचान संबंधी पत्र जरूरी है। जिसके अंतर्गत पहली बार मां बनने वाली महिला व स्तनपान कराने वाली माता को उनके प्रथम बच्चे पर पांच हजार रुपए5000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती हैए जानकारीहेतु प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनात आशा व एएनएम से सम्पर्क कर सकते है।

लाभार्थी का बयान

विन्ध्याचल निवासिनी सारिका परविन पत्नी रियाज अहमद ने बताया कि जबमै पहली बार जून 2022 को पहली बार गर्भवती हुयी तौमैं अपने सेहत का लेकर अत्यन्त डरी हुयी थी क्योकि मेरे पतिछोटी सी दुकान करके परिवार का पालन पोषण कर रहे थे तौ मैने गांव की आशा आभा रानी को बात बताई तो आभा रानी ने कहाकि तुमको जरा सी भी डरने की जरूरत नहीं है।

क्योंकि महिलाओं के सेहत को लेकर विभाग की ओर से चलने वाली योजना प्रधानमंत्री मातृ वदन योजना के विषय में बताया आशा ने बताया कि इस योजना का आवेदन कर घर बैठेमोबाइल के जरिये करके योजना का लाभ उठा सकते है। फिरहमने योजना में शामिल होने के लिए आवेदन किया और घरबैठे ही योजना का लाभ उठाया योजना के चलते ही आज मैं और मेरा बच्चा स्वस्थ्य है निश्चय ही यह योजना महिलाओं के लिए कल्याण कारी साबित हो रही है।

योजना की स्थिति

इस योजना के तहत वर्ष 2022.23 में कुल लाभार्थी 11118 है जिसको 74710000 का भुगतान किया गया। इसके साथ ही योजना में अब 76937 महिलाओं पर 318456000 का भुगतान किया गया है

विंध्य महोत्सव में देश के कोने कोने से लोक कलाकारों का होगा संगम


मीरजापुर। विंध्याचल स्थित रोडवेज परिसर में चैत्र नवरात्र मेला 2023 अवसर पर आयोजित विंध्य महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतिम दिन गुरुवार 30 मार्च 2023 को कई सुविख्यात कलाकारों द्वारा भजन, लोकगीत संध्या में अपने-अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

विंध्य महोत्सव में गुरुवार को जानी-मानी लोकगीत, कजरी गायिका संजू सिंह लखनऊ एवं विख्यात कजरी गायिका उर्मिला श्रीवास्तव मिर्जापुर, डॉक्टर मन्नू यादव चंदौली, हरिहर बाला कोटा राजस्थान, मंटू मिश्रा मिर्जापुर द्वारा विविध प्रकार के सांस्कृतिक लोक नृत्य, भजन गायन, देवी गीत, कजरी इत्यादि कार्यक्रमों की प्रस्तुति जाएगी।

कार्यक्रम को सकुशल पूर्वक संपन्न कराने के लिए जोर शोर से तैयारी के साथ ही साथ अनवरत नवरात्र के प्रथम दिन से संचालित होते आ रहे विंध्य महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम को और भी भव्य रूप देने की तैयारी चल रही है।

अभिलिप्सा पांडा का विंध्याचल आगमन कल

मीरजापुर। माता विन्ध्वासिनी के दरबार विंध्याचल में आयोजित विंध्य महोत्सव कार्यक्रम में उड़ीसा की सिंगरो अभिलिप्सा पांडा भाग लेगीं ।

अभिलिप्सा पांडा भारत की प्रसिद्ध सिंगरों में से एक मानी जाती है। नवरात्र मेले में आयोजित विंध्य महोत्सव में वह 29 मार्च को प्रतिभाग करेगी।