सुधा सिंह ने अयोध्या में गोल्ड मेडल हासिल किए


अमेठी।अयोध्या सांसद खेल महोत्सव मे गोला फेक प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान अमेठी जिले के बेटी सुधा सिंह ने हासिल किया है। 

सुधा सिंह अमेठी जिले के ब्लॉक अमेठी के गुलालगढ़ डेहरा निवासी श्रीमती विभा सिंह वा दान बहादुर सिंह की बेटी चांदनी सिंह पत्नी गौरव सिंह की बहन है जो अयोध्या स्थित उदया पब्लिक स्कूल के कक्षा 11 की छात्रा है सुधा सिंह की इस उपलब्धि पर पूर्व प्रधान अशोक कुमार शुक्ल,दिवाकर पाण्डेय,छेदी पाण्डेय,लालता प्रसाद यादव,छोटे तिवारी,हरिहर मिश्र,सुशील कुमार सिंह ने खिलाडी सुधा सिंह को बधाई दी है।

अमेठी डाक अधीक्षक की तैनाती , स्मृति जुबिन ईरानी हुई फेल


अमेठी। प्रधान डाकघर मे अमेठी की तैनाती नही हो पायी ।सब काम उधार से चल रहा है। आधा दर्जन पटल सहायक की तैनाती अधर मे फसी पडी है। एटीएम भी केबिन निर्माण के कई वर्ष बीत जाने बाद भी नही चल पायी।कर्मचारी की तैनाती एटीएम के लिए प्रशासन नही कर सका। प्रधान डाकघर अभी शाखा डाकघर के भवन मे चल रहा है। प्रधान डाकघर का प्रस्तावित भवन निर्माण कार्य का नक्शा तो बनकर गया।

 नौ साल बाद भी कोई अधिकारी लौट कर नही आया। बताते चले कि 13जून 2013 मे प्रधान डाकघर अमेठी स्थापित हुआ। जिसमे सुल्तानपुर जिले के उप डाकघर,शाखा डाकघर अमेठी,गौरीगंज,मुसाफिरखाना के शमिल हुए है। लेकिन रायबरेली जिले की तहसील तिलोई के उप डाकघर,शाखा डाकघर अभी प्रधान डाकघर से जुडे है। उसे अमेठी डाकघर से नही जोडा गया। केन्द्र सरकार अमेठी से सौतेला व्यवहार जग जाहिर है। उसे भाजपा चाहकर भुला नही पा रही है ।कथनी और करनी साफ साफ फर्क दिख रहा है। 

अमेठी सांसद एव केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने भाजपा कार्यकर्ता अजय कुमार, अशोक कुमार,सुभाष कुमार,जय प्रकाश, सुनील कुमार,तीर्थ राज आदि ने डाक अधीक्षक की तैनाती की मांग उठाई। लेकिन अनसुनी कर दी ।चार साल बीतने जा रहे है। भाजपा नेता राजेश कुमार अग्रहरि ने बिगत वर्ष अपने राजेश मसाला फ़ैक्टरी पर पत्रकार वार्ता मे कही कि प्रधान डाकघर अमेठी मे अधीक्षक की तैनाती शीर्ष नेतृत्व और सांसद अमेठी स्मृति जुबिन ईरानी के प्रयास करवाने की बात कही थी। लेकिन अब तक कही बात सच्चाई से परे है। 

सपा पूर्व बिधान सभा अमेठी अध्यक्ष शम्भू यादव ने कहा कि भाजपा सरकार अब ठेकेदार के हाथ सरकारी बिभाग बेच रही है। डाक अधीक्षक की तैनाती कैसे होगी। नौ साल बीत गए। भाजपा मे केंद्र सरकार अमेठी को फूटी ऑख नही देखना चाहती है। सब ऑखो के समाने है। अमेठी मे हुए बिकास से जलन है। 

कांग्रेस किसान कमेटी अमेठी जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी का कहना है कि अमेठी के साथ केंद्र सरकार सौतला व्यवहार कर रही है। जनता को सहूलियत नही दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी भी चुनाव वायदे किए। लेकिन एक भी पूरा नही हुआ। 

अमेठी डाक अधीक्षक का पद नौ वर्षो से रिक्त है। तिलोई तहसील के उप डाकघर,शाखा डाकघर अभी रायबरेली जुडे है। अमेठी प्रधान डाकघर से क्यो नही जोडा गया। जनता के साथ सांसद स्मृति जुबिन ईरानी और भाजपा केंद्र सरकार भी वोट लेने बाद भूल गई। जिले मे डाक अधीक्षक की तैनाती को लेकर महामहिम राष्ट्रपति से गुहार लगायेंगे। आम आदमी पार्टी अमेठी जिलाध्यक्ष हरि शंकर जायसवाल ने कहा कि भाजपा का सौतेला व्यवहार जग जाहिर है। जब बिभाग मे अधिकारी नही रहेगे। तो काम नही करना पडेगा।प्रधान डाकघर का एटीएम ना चालू होना। सरकार की असलियत की पोल खोल दी।

ग्राम प्रधान ने बदली गांव की तस्वीर,मिला 11 लाख रुपए का इनाम


अमेठी । जिले में एक ग्राम प्रधान ने अपनी मेहनत से गांव की सूरत ही बदल दी।गांव की तस्वीर बदलने के बाद मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार योजना के तहत ग्राम पंचायत ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है जिसके बाद ग्राम पंचायत को 11 लाख रुपए का पुरस्कार मिला है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी ग्राम प्रधान को सम्मानित करेंगे।

जिले में मिला पहला स्थान

दरअसल जगदीशपुर ब्लाक के कपूरीपुर के ग्राम प्रधान उमापति ने अपनी मेहनत से पूरे गांव की तस्वीर बदल दी।गांव में खंडजा,नाली,सामुदायिक शौचालय, गौशाला बने हुए है जबकि पानी की टंकी निर्माणाधीन है।गांव का सचिवालय हाईटेक बना है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

ग्राम प्रधान द्वारा बनवाये गए सचिवालय में सीसीटीवी से लेकर वाइस रिकॉर्डर,मीटिंग हाल,प्रधान बैठक कक्ष और स्टोर रूम सब कुछ हाईटेक तरीके से बनाये गए है।गांव में मौजूद प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के वाटर कूलर के साथ साथ खेलकूद की व्यवस्थाएं भी उच्च दर्जे की है।ग्राम प्रधान मनरेगा योजना के तहत एक तालाब भी बनवा रहे जो कि शासन द्वारा बनवाये जारहे अमृत सरोवर को टक्कर देगा।वही ग्राम प्रधान उमापति ने कहा कि हमने अपने गांव में विकास के सभी काम किये है।11 लाख रुपए की जो प्रोत्साहन राशि मिली है उससे गांव के जो समस्याएं है उसे दूर किया जाएगा।

जब कोई अधिकारी गांव आकर शाबासी देता है तो बहुत अच्छा लगता है और गांव में विकास करने की ललक जगती है।हमारा उद्देश्य है कि शासन की जो भी कल्याणकारी योजनाएं है उसे हर व्यक्ति तक पहुँचाना की प्राथमिकता है।

ग्रामीण कर रहे है तारीफ

वही ग्रामीण अनुपम ने कहा कि उनके ग्राम प्रधान बहुत अच्छा काम कर रहे है।ग्राम प्रधान विकास को लेकर काफी सजग रहते है।

*शिक्षा के क्षेत्र में विद्या भारती का योगदान अतुलनीय : दिनेश तिवारी*


अमेठी। सी एन दुबे सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दक्षिण गांव शाहगढ़ में आयोजित वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ राम मनोहर संगठन मंत्री विद्या भारती काशी प्रांत, विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्राह्मण स्वाभिमान एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रबंधक एवं पूर्व आईएएस अधिकारी सी एन दुबे ने की, इसके अतिरिक्त गौरव शास्त्री आर एस एस जिला प्रचारक अमेठी, ओंकार नाथ शुक्ला,(वरिष्ठ पदाधिकारी विद्या भारती) अनुग्रह नारायण (मंत्री काशी प्रांत विद्या भारती) भूपेंद्र मिश्रा जिलाध्यक्ष अमेठी ब्राह्मण स्वाभिमान एकता मंच की विशेष उपस्थिति रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार पांडेय विद्यालय परिवार के साथ आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ ।

बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये जिसमें राष्ट्रीय गीत, एकांकी, राजस्थानी घूमर नृत्य, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नृत्य, झांसी की रानी एकांकी आदि बेहद शानदार रहे । लोगों ने ताली बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया ।क्षेत्र के संभ्रांत जनों के साथ भारी संख्या में कई जिलों से पधारे महानुभावों से कार्यक्रम भव्यता को प्राप्त हुआ ।

विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे ब्राह्मण स्वाभिमान एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विद्या भारती का योगदान अतुलनीय है। मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्या भारती देश को सशक्त बनाने के लिए जिम्मेदार नागरिक प्रदान करती है। प्रबंधक एवं पूर्व आईएएस अधिकारी सी एन दुबे ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।

*दीदी स्मृति की पहल पर अमेठी में मनाया जा रहा पोषण उत्सव, एक अप्रैल को दीदी भी आएंगी अमेठी*


अमेठी : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व अमेठी सांसद दीदी स्मृति इरानी जी की पहल पर संसदीय क्षेत्र में पोषण उत्सव मनाया जा रहा है। पोषण उत्सव में दीदी स्मृति एक अप्रैल को शामिल होने के लिए अमेठी पहुंचेगी।

सही पोषण देश रोशन के तहत पोषण उत्सव अमेठी में 27 मार्च से मनाया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में पोषण उत्सव का आयोजन चल रहा है। यह उत्सव दो अप्रैल तक पूरे संसदीय क्षेत्र में मनाया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री दीदी स्मृति दो दिवसीय दौर अपने संसदीय क्षेत्र आ रही हैं।

केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी स्मृति की पहल पर संसदीय क्षेत्र में विशेष अभियान के तहत पोषण उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में 27 मार्च से जिला स्तरीय प्रशिक्षण चल रहा है। जिसमें 16

मास्टर ट्रेनर, 37 पर्यवेक्षक सहित कुल 67 लोग शामिल हुए। 28 मार्च को ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण में संग्रामपुर में 98, अमेठी 135 लोग शामिल हुए।

29 मार्च को भेटुआ, भादर, गौरीगंज, जामो का प्रशिक्षण होगा। एक अप्रैल को अमेठी जिले की गौरीगंज, अमेठी व जगदीशपुर विधान सभा क्षेत्रों में पोषण मेला का आयोजन होगा। वहीं दो अप्रैल को अमेठी की तिलोई व रायबरेली के सलोन में पोषण मेला लगाया जाएगा।

कांग्रेस ने मशाल जुलूस निकाल कर विरोध जताया


अमेठी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी की सांसद सदस्यता को लेकर कांग्रेस नेताओ ने सरकार को घेरा।

 मशाल जुलूस निकाल कर अमेठी की सडको पर जगह जगह प्रदर्शन किए। भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज बुलन्द की। सरकार बिरोधी नरे लगे। 

कांग्रेस नेताओ के प्रदर्शन मे आम नागरिक भी बढ़चढ़कर भागेदारी रही। भाजपा छोड़कर कई अन्य दलो के नेताओ ने मशाल जुलूस मे शामिल हुए।

मशाल जुलूस प्रदर्शन की देर शाम खूब चर्चा हुई। तो वही सरकार की खूब किरकिरी हुई। भाजपाई नेताओ की फौज चुपचाप तमाशा देखती नजर आयी।

अमेठी सांसद द्वारा अमेठी लोकसभा के विभिन्न मंदिरों में भेजी गई हवन पूजन सामग्री



गौरीगंज,अमेठी। चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर अमेठी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास तथा अल्पसंख्यक मंत्रालय दीदी स्मृति इरानी द्वारा अमेठी लोकसभा के विभिन्न मंदिरों में हवन पूजन हेतु सामग्री भेजी जा रही है।

अमेठी सांसद द्वारा अमेठी के विभिन्न मंदिरों में हवन पूजन की सामग्री लगातार भेजी जा रही है हमेशा नवरात्रि के पावन पर्व पर चाहे चैत्र नवरात्रि हो या शारदीय नवरात्रि अमेठी सांसद द्वारा अमेठी के देवी मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में हवन पूजन की सामग्री भेजी जाती है।

अमेठी वासियों के कुशल क्षेम हेतु और अमेठी की जनता की खुशहाली ,सुख, समृद्धि हेतु अमेठी सांसद द्वारा मंगल कामना की जाती है अमेठी सांसद द्वारा भेजी गई हवन पूजन सामग्री उत्थान सेवा संस्थान के माध्यम से अमेठी लोकसभा के गौरीगंज,तिलोई एवम अमेठी सहित विभिन्न मंदिरों में हवन पूजन सामग्री भेजी।इस अवसर पर सुधांशु शर्मा एवम उत्थान सेवा संस्थान के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

तीन दिवसीय अमेठी महोत्सव-2023 का हुआ समापन, राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने लगाए गए स्टालों व प्रदर्शनी का किया अवलोकन


अमेठी । श्री रणंजय इंटर कॉलेज ग्राउंड गौरीगंज में आयोजित तीन दिवसीय अमेठी महोत्सव-2023 का आज अंतिम दिन विविध कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। महोत्सव के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि रहे मा. राज्यमंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश  मयंकेश्वर शरण सिंह ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों एवं सूचना विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया तदोपरांत विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत 30 लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण किया।

इस अवसर पर मा. जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, पूर्व मंत्री जंगबहादुर सिंह, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक डा. इलामारन , मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानपुर अंकुर कौशिक, ब्लाक प्रमुख तिलोई प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह सहित अन्य मा. जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे। वही महोत्सव में आए लोगों ने खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में खादी से बने उत्पादों एवं अन्य उत्पादों की जमकर खरीदारी की एवं प्रदर्शनी का लुफ्त उठाया।

जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि खादी प्रदर्शनी में अब तक स्टाल धारकों द्वारा रुपए 17 लाख की बिक्री की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की प्रदर्शनी अभी 30 मार्च 2023 तक निरंतर चलेगी। इसके साथ ही महोत्सव में आये कलाकार अब्दुल सत्तार द्वारा गजल, राकेश श्रीवास्तव द्वारा जादू, संतोष उपाध्याय द्वारा लोकगायन, निजामी बंधु द्वारा कव्वाली/सूफी नाइट तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया। वही महोत्सव में फूड जोन, सेल्फी पाइंट, शॉपिंग जोन, विभिन्न स्टॉल लगाए गए थे जिनका जन सामान्य ने भरपूर लुफ्त उठाया।

महोत्सव में आए हुए जन सामान्य को सूचना विभाग द्वारा  शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रचार साहित्य का वितरण किया गया। समापन के अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने सभी मा. जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, वरिष्ठ नागरिकों, पत्रकार बन्धुओं एवं समस्त जनपदवासियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रमेश सिंह ने किया। महोत्सव में जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, शिक्षाविद जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी "मनीषी", पर्यटन सूचना अधिकारी मोहम्मद मकबूल, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र कुमार मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी, सूचना अधिकारी शिवदर्शन यादव, उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र आराधना राज सहित अन्य संबंधित अधिकारी, मीडिया बन्धु व भारी संख्या में जन सामान्य मौजूद रहे।

*युवा सम्मेलन में नशामुक्ति का संकल्प*


शाहगढ़ (अमेठी) । अफोइया शाहगढ़ में नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ व युवा सम्मेलन का समापन रविवार को हुआ। बाबा दूधनाथ धाम परिसर में आयोजित 2 दिवसीय कार्यक्रम में शनिवार की शाम को दीप यज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों दीपक की रोशनी में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गायत्री मंत्राहुति दी।

रविवार की सुबह पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ में बड़ी संख्या में गांववासियों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। प्रधान प्रतिनिधि दयाशंकर मिश्र ने मुख्य यजमान के रूप में सपत्नीक मुख्य कुंड पर विधिवत पूजन अर्चन किया।

परिव्राजक इंद्रदेव शर्मा, सुशील शर्मा व जगन्नाथ यादव ने समस्त कार्यक्रम सम्पन्न कराया। उन्होंने लोगों को गायत्री मंत्र जप के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सद्बुद्धि और उज्ज्वल भविष्य के लिए एक ही मंत्र है और वो है गायत्री मंत्र। इसके नियमित जप से संभावनाओं के नए द्वार खुलने लगते हैं और व्यक्तित्व में निखार आने लगता है। उन्होंने पूर्णाहूति में यज्ञाहुति के साथ- साथ अपने अंदर की बुराइयों को त्यागने की भी प्रेरणा दी।

इस अवसर पर जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए लोगों को युग निर्माण योजना से जुड़ने का आव्हान किया।

अफोइया में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ की योजना बनाई गई तथा ग्रामवासियों को अगले रविवार को श्रमदान करते हुए बाबा दूधनाथ धाम के परिसर की सफाई की योजना भी बनाई गई।

जिला युवा समन्वयक डॉ० प्रवीण सिंह दीपक ने अपने संबोधन में युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा देते हुए कहा कि दुर्लभ मानव जीवन को सफल बनाने का सुअवसर है कि हम परम् पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा के महाअभियान में अपना योगदान दे पायें। सेवा और परोपकार से ही मानव जीवन की सार्थकता है।

कार्यक्रम के अंत मे बेसिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष गायत्री परिवार के ब्लॉक समन्वयक अशोक मिश्र का जन्म दिवस भी मनाया गया।

महामृत्युंजय मंत्रोच्चार के साथ पुष्पवर्षा कर सभी ने अपनी शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर अफोइया ग्राम सभा का प्रज्ञा मंडल भी गठित किया गया जिसमें दयाशंकर मिश्र, अंजनी कुमार सिंह, भरत कुमार द्विवेदी, शिव बहादुर पाठक, अवधेश नारायण शुक्ला ने शांन्तिकुंज हरिद्वार के दिशा निर्देशन में मिशन के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया

युवा मंडल में देवी प्रसाद विश्वकर्मा, संतोष कुमार चौहान, महेंद्र द्विवेदी, विष्णु प्रसाद द्विवेदी, जटाशंकर शुक्ला, शैलेन्द्र पांडेय, पुष्पांजलि व आरती ने रचनात्मक व सृजनात्मक कार्यों से जुड़कर समाज और राष्ट्र की सेवा का संकल्प लिया।

इस अवसर पर कई लोगों ने नशा छोड़ने का संकल्प लिया व सभी ने एक स्वर ने नशामुक्त अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में रामयश मौर्य, राम प्रकाश मिश्र, शशांक शुक्ला, दुर्गा शंकर मिश्रा, बाबूलाल पाण्डेय, अवधेश कुमार सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

अमेठी महोत्सव-2023 के दूसरे दिन हुए विविध कार्यक्रम, महोत्सव में फूड जोन, शॉपिंग जोन, सेल्फी प्वाइंट रहे आकर्षण का केंद्र


अमेठी। श्री रणंजय इंटर कॉलेज ग्राउंड गौरीगंज में आयोजित अमेठी महोत्सव-2023 के दूसरे दिन विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महोत्सव में दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन/जनपद प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत 40 लाभार्थियों को टूलकिट तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड अन्तर्गत 7 बच्चों को लैपटॉप का वितरण किया।

इस अवसर पर मा. जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश अग्रहरि, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक डा. इलामारन मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा जिलाध्यक्ष भाजपा दुर्गेश त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे। वही महोत्सव में आए लोगों ने खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में खादी से बने उत्पादों एवं अन्य उत्पादों की जमकर खरीदारी की एवं प्रदर्शनी का लुफ्त उठाया।

जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि खादी प्रदर्शनी में अब तक स्टाल धारकों द्वारा रुपए 661647 की बिक्री की जा चुकी है। इसके साथ ही महोत्सव में आये कलाकार अब्दुल सत्तार द्वारा गजल, अशोक महाराज एवं टीम द्वारा नटवरी कला कथक, चंदन तिवारी एवं टीम द्वारा भोजपुरी लोक गायन तथा जीजीआईसी की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया। वही महोत्सव में फूड जोन, सेल्फी पाइंट, शॉपिंग जोन, विभिन्न स्टॉल लगाए गए थे जिनका जन सामान्य ने भरपूर लुफ्त उठाया।

महोत्सव में आए हुए जन सामान्य को सूचना विभाग द्वारा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रचार साहित्य का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रमेश सिंह ने किया। महोत्सव में जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए आशुतोष दुबे, शिक्षाविद जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी "मनीषी", पर्यटन सूचना अधिकारी मोहम्मद मकबूल, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र कुमार मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी, उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र आराधना राज सहित अन्य संबंधित अधिकारी, मीडिया बन्धु व भारी संख्या में जन सामान्य मौजूद रहे।