ग्राम प्रधान ने बदली गांव की तस्वीर,मिला 11 लाख रुपए का इनाम
अमेठी । जिले में एक ग्राम प्रधान ने अपनी मेहनत से गांव की सूरत ही बदल दी।गांव की तस्वीर बदलने के बाद मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार योजना के तहत ग्राम पंचायत ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है जिसके बाद ग्राम पंचायत को 11 लाख रुपए का पुरस्कार मिला है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी ग्राम प्रधान को सम्मानित करेंगे।
जिले में मिला पहला स्थान
दरअसल जगदीशपुर ब्लाक के कपूरीपुर के ग्राम प्रधान उमापति ने अपनी मेहनत से पूरे गांव की तस्वीर बदल दी।गांव में खंडजा,नाली,सामुदायिक शौचालय, गौशाला बने हुए है जबकि पानी की टंकी निर्माणाधीन है।गांव का सचिवालय हाईटेक बना है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
ग्राम प्रधान द्वारा बनवाये गए सचिवालय में सीसीटीवी से लेकर वाइस रिकॉर्डर,मीटिंग हाल,प्रधान बैठक कक्ष और स्टोर रूम सब कुछ हाईटेक तरीके से बनाये गए है।गांव में मौजूद प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के वाटर कूलर के साथ साथ खेलकूद की व्यवस्थाएं भी उच्च दर्जे की है।ग्राम प्रधान मनरेगा योजना के तहत एक तालाब भी बनवा रहे जो कि शासन द्वारा बनवाये जारहे अमृत सरोवर को टक्कर देगा।वही ग्राम प्रधान उमापति ने कहा कि हमने अपने गांव में विकास के सभी काम किये है।11 लाख रुपए की जो प्रोत्साहन राशि मिली है उससे गांव के जो समस्याएं है उसे दूर किया जाएगा।
जब कोई अधिकारी गांव आकर शाबासी देता है तो बहुत अच्छा लगता है और गांव में विकास करने की ललक जगती है।हमारा उद्देश्य है कि शासन की जो भी कल्याणकारी योजनाएं है उसे हर व्यक्ति तक पहुँचाना की प्राथमिकता है।
ग्रामीण कर रहे है तारीफ
वही ग्रामीण अनुपम ने कहा कि उनके ग्राम प्रधान बहुत अच्छा काम कर रहे है।ग्राम प्रधान विकास को लेकर काफी सजग रहते है।






जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, वरिष्ठ नागरिकों, पत्रकार बन्धुओं एवं समस्त जनपदवासियों का आभार व्यक्त किया।





Mar 30 2023, 16:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.0k