श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ, ढोल व बैंड बाजे के साथ मुख्य मार्गो से निकली कलश यात्रा


बछरावां -रायबरेली। कस्बे के रामपुर मजरे शेखपुर समोधा गांव में श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। गांव में बैंडबाजो के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

कलश यात्रा गांव के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई पुनः कार्यक्रम स्थल पहुंची। जहां कथा व्यास बलराम गोस्वामी शास्त्री ' कृष्ण जी ' ने भागवत की पूजा अर्चना की और पूजन के बाद कलश की स्थापना की गई।

इस मौके पर कथा व्यास कृष्ण जी ने अपने प्रवचनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत पुराण की जानकारी देते हुए कहा कि श्रीमद्भगवत कथा का श्रवण करने से मानव जीवन में एक जन्म नहीं अपितु हमारे कई जन्मों के पापों का नाश होने के साथ ही हमारे शुभ कर्मों का उदय होता है।इसको सुनने मात्र से जीव जन्म और मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है।

उन्होंने कहा कि नारद जी ने भक्ति देवी के कष्ट की निवृत्ति के लिए श्रीमद् भागवत कथा का साप्ताहिक अनुष्ठान किया था। जहां संतकुमारों ने भागवत का प्रवचन करते हुए नारद के मन का संशय दूर किया। कथा व्यास ने कहा कि भगवत श्रवण से जीव के सभी पाप कर्म मिट जाते हैं। अंत में सामूहिक आरती और प्रसाद वितरण किया गया।

यजमान रामललि शुक्ला , रामेश्वर नाथ , गंगोत्री प्रसाद , अवधेश कुमार ने बताया की कथा चार अप्रैल तक चलेगी। उन्होंने आए हुए श्रद्धालुओं का आभार भी जताया।

मौके पर कार्यक्रम आयोजक पंकज शुक्ला , ईश्वर दत्त शुक्ला , आशुतोष , आकाश , आलोक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।

प्रवर्तन दल ने छापा मारकर  पकड़ी बिजली चोरी



रायबरेली। बिजली विभाग की प्रवर्तन दल ने चेकिंग कर 6 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। सभी के विरुद्ध विद्युत चोरी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया।

बछरावां थाना क्षेत्र के  झाम खेड़ा में प्रवर्तन दल ने चेकिंग अभियान में 6 घरों में विद्युत चोरी पकड़ी गई। सभी  बायपास के जरिए बिजली चोरी करते पाए गए। प्रवर्तन दल प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि चेकिंग अभियान चलाकर 6 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है। 6 लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी अधिनियम मामला पंजीकृत किया गया। प्रवर्तन टीम में जय विनोद सिंह उप निरीक्षक राकेश सिंह हेड कांस्टेबल सतीश सिंह हेड कांस्टेबल अमित वर्मा साथ रहे।


विद्युत कैप का किया गया आयोजन

रायबरेली। जगतपुर उपखंड के अंतर्गत गदागंज उप केंद्र में कैंप लगाकर विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायत का समाधान किया गया एवं बकायेदारों से की गई राजस्व वसूली भी हुई।

गदागंज उप केंद्र के दीन गंज में विद्युत कैप आयोजन किया गया। जिसमें 89 बकायेदारों में 47 उपभोक्ताओं से 267169 रुपए राजस्व वसूली की गई तथा शेष उपभोक्ताओं के विद्युत विच्छेदन किया गया व 3 शिकायतों का निस्तारण भी किया गया। कैंप का निरीक्षण लखनऊ मुख्यालय के अधीक्षण अभियंता (कमर्शियल), अधीक्षण अभियन्ता द्वितीय रामकुमार, अधिशासी अभियंता ऊंचाहार उपखंड अधिकारी संजीव पटेल सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

ट्रक ने बाइक सवार चार लोगों को रौंदा, दो सगी बहनों समेत तीन की मौत


रायबरेली। रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र में सोमवार की रात करीब 10:00 बजे बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार चार लोगों को रौंद दिया। हादसे में दो सगी बहनों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि उनका आठ वर्षीय भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। भाई को जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

मिल एरिया थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर गांव की रहने वाली नैंसी (16 वर्ष) और हिमांशी (15) अपने आठ वर्षीय भाई आर्यन के साथ मौसी के घर आई थीं। मौसी का लड़का चंद्रभान (30) सभी लोगों को छोड़ने के लिए बाइक से बूढ़नपुर गांव जा रहा था। रायबरेली- सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हैबतमऊ गांव के पास रायबरेली से सुलतानपुर की तरफ जा रहे ट्रक ने पीछे से बाइक को रौंद दिया। अंधेरे का फायदा उठाते हुए चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।

उद्यानमंत्री ने दिव्यांगों को वितरित की मोटराइज्ड ट्राई साइकिल


रायबरेली।शहर के जीआईसी ग्राउंड में आयोजित दिव्यांगजन लोगों को निशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर 40 दिव्यांगजनों को निशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण कर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया साथ ही 95 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, 7 दिव्यांगजनों को कान की मशीन एवं 20 दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों को स्मार्ट केन वितरित किया गया।

राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार ऐसे लोगों की सेवा के लिए संकल्पित है जो समाज के अन्तिम छोर पर हैं, उनके सपनों को पंख लगाने के लिए सरकार उनके साथ है।

मंत्री ने जिला प्रशासन से कहा है कि वह पूरे जनपद का सर्वे करा लें, एक भी दिव्यांगजन सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभ परक व जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने से वंचित न रह जाए। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि उनका प्रयास है कि दिव्यांगजनों को समय पर उनसे सम्बन्धित समस्त योजनाओं का लाभ मिले एवं सहायक उपकरणों की मांग को भी पूरा किया जा सके। दिव्यांगजनों को सम्मान सहित स्वावलम्बन से जीवन यापन करने का अवसर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन किसी भी मामले में अन्य लोगों से कम नहीं है।

उनके सपने साकार करने में हर संभव प्रयास किये जा रहा है।इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, जिला दिव्यांजन सशक्तीकरण अधिकारी मनीष कुमार मिश्रा, दिव्यांजन विभाग के कर्मचारीगण सहित बड़ी संख्या में दिव्यांजन उपस्थित रहें।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बैंकों की परखी सुरक्षा-व्यवस्था


रायबरेली।सोमवार को पुलिस ने जिले भर में प्रमुख बैंकों की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। अभियान के दौरान स्वयं अपर पुलिस अधीक्षक ने शहर में कई बैंकों में पहुंचकर सुरक्षा-व्यवस्था परखी।

इसमें उन्होंने सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त रखने के निर्देश देने के साथ ही सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।

एएसपी नवीन कुमार सिंह ने सोमवार को दोपहर में सीओ सिटी वंदना सिंह समेत सदर कोतवाली पुलिस के साथ शहर में बैंकों की सुरक्षा-व्यवस्था देखी।

इस दौरान एएसपी शहर की एसबीआइ मुख्य शाखा, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा व आइसीआइसीआइ बैंक शाखा पहुंचे और सुरक्षा के बाबत बैंकों के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त रखा जाए। इस दौरान पुलिस बल ने बैंक में मौजूद लोगों की चेकिंग भी की। इसके अलावा अन्य थाना क्षेत्रों में भी पुलिस ने बैंकों की चेकिंग की

जब तक निजी नलकूप का बिल रहेगा बकाया तब तक नहीं मिलेगा नि:शुल्क विद्युत योजना का लाभ

मनोज त्रिवेदी

 

रायबरेली। योगी सरकार ने अपने बजट में किसानों को मुफ्त बिजली देने का दावा किया जो 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा ,लेकिन इसके लिए किसानों को अपने बिल को जमा कर जीरो करना होगा। तथा मीटर लगवाना भी अनिवार्य होगा।

योगी सरकार में बजट सत्र के दौरान किसानों को नि:शुल्क बिजली देने का दावा किया गया है जो एक अप्रैल से प्रभावी होगा। जिसमें जिले के करीब 20 हजार से अधिक किसानों को सीधे लाभ मिलेगा। वही सर्किल सेकंड में 11223 नलकूप कनेक्शन है। जिसमें 2367 नलकूप कनेक्शन मीटर नहीं लगा हुआ वही सर्किल फास्ट में 8636 नलकूप कनेक्शन है जिसमें 876 नलकूपों पर मीटर नहीं लगा हुआ है।

बकाया बिल 31 मार्च से पहले जमा करें

विभागीय सूत्रों की माने तो नि:शुल्क योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिसको बिल जीरो होगा और मीटर लगा होगा। वही मीटर डिवीजन भी नलकूपों पर मीटर लगाने का काम तेजी से कर रहा है। बिजली विभाग के अधिकारी भी बताते हैं कि विभाग राजस्व वसूली के लिए तेजी पकड़े हुए हैं जिन किसानों का बकाया बिल है वह 31 मार्च से पहले अपने बिल जमा कर तथा अपने नलकूप पर मीटर लगवा कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

इस संबंध में अधीक्षण अभियंता द्वितीय रामकुमार ने बताया कि विभाग से ऐसा कोई आदेश लिखित में नहीं आया है लेकिन मौखिक में बताया गया है कि किसानों को नलकूप के बिजली का बिल जीरो तथा मीटर लगवाना अनिवार्य है। सभी अभियंताओं को पत्र लिखकर राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

महज छलावा साबित हो रही परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा


रायबरेली।महराजगंज में बेसिक शिक्षा विभाग कराई जा रही परिषदीय विद्यालयों की परीक्षाएं महज खानापूर्ति साबित हो रही हैं । क्षेत्र के तमाम विद्यालयों में पहली पाली में कक्षा सात व आठ में विज्ञान का प्रश्नपत्र अंग्रेजी माध्यम से भेजने के कारण छात्र से लेकर शिक्षक तक परेशान दिखें। विभाग द्वारा भेजे गये कक्षा चार के प्रश्नपत्र में प्रश्न संख्या पांच विलोम शब्द लिखने के लिए कहा गया लेकिन शब्द ही नही दिये गये। ऐसे में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कराई जा रही परीक्षाओं की गम्भीरता साफ समझी जा सकती है।

विकास खण्ड क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में 16367 छात्र व ऐडेड विद्यालयों में 2294 छात्र पंजीकृत हैं । परिषदीय विद्यालयों में परीक्षाएं सोमवार से आरम्भ हो गयी हैं। परीक्षाएं दो पालियों में सम्पन्न करायी जा रही हैं। बेसिक शिक्षा विभाग परीक्षा को गम्भीरता से न लेते हुए जैसे तैसे विद्यालयों को प्रश्नपत्र उपलब्ध करा परीक्षाएं संपन्न करा रहा है।

पेपर की फोटो कापी करवा के हो रही परीक्षा

मंगलवार को कराई गई परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा में विभागीय लापरवाही सामने आ रही है।

पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा सात व आठ में प्रथम पाली की परीक्षा में विज्ञान के प्रश्नपत्र हिन्दी माध्यम की बजाय अंग्रेजी माध्यम के प्रश्नपत्र भेज दिये। यही नही प्रश्नपत्रों में त्रुटियों का आकलन भी नही किया। नाम न छापने की शर्त पर कुछ शिक्षकों ने बताया कि संख्या के सापेक्ष प्रश्नपत्र न पहुंचने या फिर अंग्रेजी माध्यम के प्रश्नपत्र पहुंचने पर हिन्दी माध्यम के प्रश्नपत्रों की फोटो कापी करा परीक्षाएं जैसे-तैसे सम्पन्न करायी गई।

बीईओ को ही नही पता कितने बच्चों ने छोड़ी परीक्षा

महराजगंज में परिषदीय विद्यालयों में जहां शिक्षा विभाग पूरी तरह से लापरवाह दिख रहा है। तो वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी भी परीक्षा को गम्भीरता से नही ले रहे हैं।

मंगलवार को जब खण्ड शिक्षा अधिकारी राममिलन यादव से छात्र उपस्थिति के बारे में जानकारी चाही गयी तो उन्होने बताया आंकड़े तो नही हैं, परन्तु उपस्थिति अधिक से अधिक है। वहीं अंग्रेजी माध्यम से प्रश्नपत्र आने के सवाल पर उन्होने बताया कि हिन्दी माध्यम के प्रश्नपत्रों को अलग से पूर्व में ही उपलब्ध करा दिया गया था। ऐसे में जब प्रश्नपत्र पहले से ही अध्यापकों के पास पहुंच गये, तो परीक्षा की विश्वसनीयता का प्रश्न ही नही उठता।

शहर से गांव तक सजे मां दुर्गा के मंदिर, कल से होगी मां के शैलपुत्री रुप की आराधना


रायबरेली। चैत्र की नवरात्रि के मद्देनजर बाजारों में रौनक बढ गई है। वहीं क्षेत्र के दुर्गा मंदिरों को भक्तों ने सजाया हुआ है। गांव से लेकर शहर तक कई स्थानों में मां दुर्गा के पंडाल लगाए गए हैं। जहां माता का पूजन किया जाएगा। माता के भक्त अपने-अपने घरों में भी विधि- विधान से कलश की स्थापना करेंगे। भक्त पूरे नौ दिन अपनी माता के नौ रूपों का ध्यान कर उनकी पूंजा अर्चना करेंगे। आज सभी लोग मां शैलपुत्री की आराधना कर अपनी मां के इस रुप का ध्यान करेंगे।

संकटा मंदिर में पूजा अर्चना के लिए उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़

सरेनी । बुधवार को बासंतिक नवरात्र के मौके पर सुबह से गेगासो स्थित मां संकटा मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी ।

यहाँ मां के चमत्कार के आगे बज्र पात भी नतमस्तक हो गया था । मंदिर को फूलों से सजा दिया गया है। प्रकाश की व्यवस्था भी कर ली गई है। सारी तय्यारिया पूरी है । सरेनी ब्लॉक मुख्यालय से करीब अठारह किलोमीटर दूर गेगासो गांव में गंगा नदी के तट पर मां संकटा का मंदिर स्थित है । नवरात्र में कई जनपदों के श्रद्धालु मां के दर्शन को आते हैं और पूजा अर्चना कर मनौती मांगते हैं। मां सबकी मनोकामना पूरी करती हैं ।

यहां बच्चों के मुंडन कर्ण भेद अन्नप्राशन संस्कार भी कराए जाते हैं ।मंदिर के पुजारी संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि सुबह 4 बजे पट खोले जाएंगे । इसके बाद मां की मंगला आरती होगी । तब श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी । उन्होंने बताया कि मंदिर को फूलों वा झालरों से सजाया गया है। प्रकाश की व्यवस्था भी कर ली गई है। गंगा घाटों में सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं ।

कई वर्षों पहले की एक घटना याद कर वह रोमांचित हो जाते हैं। कहते हैं कि शाम का समय था मंदिर में भजन आरती चल रही थी । तभी तेज आवाज के साथ मंदिर के ऊपर बज्र पात हो गया । धमाके से श्रद्धालु सन्न रह गए । लेकिन मां के चमत्कार से मंदिर को खरोच तक नहीं आई।

गेगासो चौकी इंचार्ज अजीत सिंह ने बताया कि मंदिर में सुरक्षा के लिए पांच पुरुष आरक्षी व दो महिला आरक्षियों की ड्यूटी लगाई गई है । यदि श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी तो और पुलिस फोर्स की संख्या में इजाफा किया जाएगा ।

नवरात्रि में बाजारों में आई रौनक

शिवगढ़।चैत्र नवरात्र के लिए क्षेत्र के मां दुर्गा मंदिर सजधज कर तैयार हैं। उनमें बुधवार से कलश स्थापन के साथ श्री दुर्गा सप्तशती के पाठ और आरती पूजन शुरू हो जायेगा l वहीं सूनी पड़ी बाजारों में भी रौनक आ गई है l सुरसा के मुंह की तरह बढ़ रही मंहगाई पर श्रद्धालुओं की आस्था भारी पड़ रही है l

इस बार नवरात्र बुधवार से प्रारंभ हो रही है जिसके लिए नवगठित नगर पंचायत के पिपरी वार्ड के पूरे पांडेय में स्थित प्राचीन श्री दुर्गा मंदिर और भवानीगढ़ वार्ड के बांदा बहराइच मार्ग पर स्थित मां सिद्धिदात्री शक्ति पीठ तथा कस्बे की पुरानी बाजार में स्थित श्री दुर्गा मंदिरों को रंग रोगन कर तैयार कर दिया गया है इन मंदिरों में पूरे नवरात्र कलश स्थापना, दुर्गा सप्तशती के सस्वर पाठ ,हवन पूजन और कन्या भोज के आयोजन किए जायेंगे l नवरात्र के चलते सूनी पड़ी शिवगढ़, भवानीगढ़, गूढ़ा, बैंती, ओसाह आदि बाजारों में लगी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ महंगाई पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है हर कोई अपने अपने ढंग से मां की झांकी सजाकर पूजन अर्चन कर उन्हे प्रसन्न करने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रहा है l नवरात्र के नवों दिन शक्ति व सुख समृद्ध पाने का सर्वोत्तम साधन कहा गया है l

अव्यवस्थाओं के बीच शुरु हुई परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा


रायबरेली। जिले में अव्यवस्थाओं के बीच परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा सोमवार को शुरु हो गई हैं। कहीं पेपर देरी से पहुंचे तो कहीं पर परीक्षा के दौरान बच्चे बात चीत करते नजर आए।परिषदीय विद्यालयों में अव्यवस्थाओं का माहौल रहा।

दीनशाह गौरा के प्राथमिक विद्यालय में पहले दिन एक से पांच तक के बच्चो की मौखिक परीक्षा संपन्न हुई। विद्यालय की शिक्षिका ममता तिवारी ने बताया की पहले दिन मौखिक परीक्षा थी। लगभग सभी छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया। विद्यालय में सुबह से ही चहल-पहल मिली।

कंपोजिट विद्यालय चांदा टीकर में देर से शुरु हुई परीक्षा

लालगंज। विकासखड क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय चांदाटीकर हिंदी माध्यम शिक्षण कार्य होता है। विद्यालय में परिषदीय वार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र अंग्रेजी माध्यम की पहुंच गए थे। जिसके कारण परीक्षाएं विलंब से संचालित हुई हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय सिंह चंदेल ने बताया कि हमारा विद्यालय हिंदी माध्यम से है और हमारे यहां के पेपर अंग्रेजी माध्यम शोभवापुर पंहुच गये थे। पेपर न समय पर मिलने से स्कूल में बच्चे पेपर का इंतजार किया है। उन्होंने बताया कि पेपर वापस आने के बाद परीक्षा संचालित हुई है। पेपर विलम्ब होने व समय से पेपर न मिलने से स्कूल के बच्चे कृषि और गृह शिल्प का पेपर देर से दिया है।

इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय दतौली में 113 बच्चों के सापेक्ष में 100 बच्चे ही परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं विद्यालय के प्रधानाचार्य उपेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि 13 बच्चे परीक्षा में अनुपस्थित रहे हैं। कम्पोजिट विद्यालय साहिबाबाद में 103 बच्चे पंजीकृत हैं जिसमें सभी बच्चे परीक्षा में उपस्थित होकर परीक्षा दी है।

एक से पांच तक के बच्चों की हुई मौखिक परीक्षा

शिवगढ़।क्षेत्र के 104 परिषदीय विद्यालयों में सोमवार से वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गईं l ब्लॉक की 43 ग्राम पंचायतों में स्थित 104 परिषदीय विद्यालयों में 17064 बच्चे पढ़ते हैं l इनमें 13 कंपोजिट और 10 उच्च प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं, 81 प्राथमिक विद्यालयों में कुल 11761 बच्चे और जूनियर में 5303 बच्चे पढ़ रहे हैं l इन सभी विद्यालयों में वार्षिक परीक्षायें शुरू हो गईं l

परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में 1से 5 तक के बच्चों की सभी विषयों की मौखिक परीक्षा और 6से 8 तक के बच्चों की बेसिक क्राफ्ट,संबंधित कला,कृषि,गृह शिल्प की लिखित परीक्षा ली गई l दूसरी पाली में 1से 5 तक सभी विषयों की मौखिक परीक्षा और 6से 8 के बच्चों की खेल एवं शारीरिक शिक्षा,स्काउटिंग की परीक्षा हुई l कम्पोजिट विद्यालय देहली में करीब तीन सौ बच्चों ने शांति पूर्वक परीक्षा दिया l

खंड शिक्षा अधिकारी गौतम प्रकाश और दोनो एआरपी डा चंद्रप्रकाश और अजय सिंह ने अलग अलग स्कूलों में चल रही परीक्षा का जायजा लिया l बीईओ ने बताया कि मैंने प्राथमिक विद्यालय कोहली खेड़ा और प्राथमिक विद्यालय अजीत खेड़ा को देखा है जहां व्यवस्था ठीक मिली l उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सुचिता पूर्ण ढंग से परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी ।

शिक्षक प्रश्नपत्र विलंब से लेकर विद्यालय पहुंचे

महाराजगंज।परिषदीय विद्यालय की परीक्षा में पहले ही दिन कई विद्यालयों के शिक्षक प्रश्नपत्र विलंब से लेकर विद्यालय पहुंचे। बीएसए जिला कार्यालय से रविवार को ही प्रश्न पत्र बीआरसी भेजे गए ।सोमवार की सुबह 8बजे के करीब 90 प्रतिशत शिक्षक पाली गांव स्थित बीआरसी कार्यालय पहुंचे। कस्बे के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय महाराजगंज में पंजीकृत 411 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 322 छात्रों ने ही परीक्षा दी है ।पहले ही दिन 36 बालिकाओं एवं 53 बालकों ने परीक्षा छोड़ी।

विद्यालय में तैनात एक शिक्षिका गायत्री बाल्य अवकाश में रही वहीं शिक्षक सोनम चौधरी एक दिन के लिए टी एल एम मेला डायट गई थी।

यहां तैनात अनुदेशक सोमराज वर्मा विगत 2 वर्षों से आधार कार्ड बनाने हेतु बीआरसी में ही तैनात हैं उनकी बीआरसी में तैनाती होने से पठन-पाठन चौपट हो रहा है। परीक्षा के दौरान बच्चे आपस में गुफ्तगू करते भी नजर आए। खंड शिक्षा अधिकारी राममिलन वर्मा ने स्वयं आना जिले से ही प्रश्नपत्र रविवार को पहुंचने के कारण सोमवार को परीक्षा के पूर्व ही तमाम शिक्षकों को बीआरसी पाली कार्यालय से प्रश्न पत्र लेना पड़ा ।

उन्होंने बताया ब्लॉक में पंजीकृत 16481 छात्र-छात्राओं को सोमवार को परीक्षा में उपस्थित होना था यह पूछने पर कि कितने उद्देश्य उपस्थित हुए पर उनका जवाब था यह अभी प्रत्येक विद्यालय से रिपोर्ट लेकर ही बताया जा सकता है विद्यालय के अनुपस्थित छात्रों पर उन्होंने कहा मौखिक परीक्षा में तो दूसरे दिन ही करा ली जाएंगी लेकिन अन्य प्रश्न पत्र के लिए विचार विमर्श के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।

बंडल में कम मिले प्रश्न पत्र

जगतपुर।जिले से आए प्रश्न पत्र के बंडल में प्रश्नपत्र कम मिले ।शिक्षकों को परीक्षा संचालित कराने में दिक्कतें आई। अव्यवस्थाओं के बीच परीक्षाओं का संचालन कराया गया। विद्यालय खुलने के बाद प्रधानाध्यापक बीआरसी केंद्र पहुंचकर प्रश्नपत्र लाए तब परीक्षाओं का संचालन हो सका।

इससे परीक्षा में जो समय था उससे देर में शुरुआत की गई।

परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा में अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा। परीक्षा शुरू होने से पहले शिक्षक बीआरसी केंद्र पहुंचकर प्रश्नपत्र लिए उसके बाद विद्यालय आकर परीक्षाएं संचालित हुई। जिले से प्रश्न पत्र के बंडल बनाए गए थे जिसमें इतने कम प्रश्नपत्र से कि आधे बच्चों को शिक्षकों द्वारा कॉपी में उसमें पत्र लिखवाना आना पड़ा। कंपोजिट विद्यालय रोझईया, जगतपुर ,केवलपुर बरेठा सहित अन्य विद्यालयों में प्रश्नपत्र कम संख्या में दिए गए छात्रों की संख्या अधिक थी ।अव्यवस्थाओं के बीच परीक्षा संचालित कराई गई।

खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि प्रश्न पत्र के लिफाफे जिले से ही आए थे। उनको विद्यालय में ही खोलना था इस की शिकायत की गई है बच्चों की परीक्षाएं सुचार रूप से संचालित कराई जा रही हैं।

जिले में विद्युत कर्मियों की हड़ताल जारी, लोग हुए परेशान


रायबरेली।जिले के विद्युत विभाग के कर्मी अपनी 13 सूत्रीय मांगो को लेकर शुक्रवार को भी हड़ताल पर रहे।

प्रबंधन की उदासीनता दिखाए जाने तथा संगठन की मांग पर कोई रुचि न लेने के कारण गुरुवार की रात 10 बजे से 72 घंटे के लिए जनपद के संविदा कर्मी, टी जी 2 , लाइनमैन, कार्यालय स्टाफ , तथा अवर अभियंता, उपखंड अधिकारी व अधिशासी अभियंता समेत सभी कार्मिक 72 घंटे की महा हड़ताल में सम्मिलित हुए। शुक्रवार को गोरा बाजार कार्यालय के प्रांगण में सभा का आयोजन किया गया। सभी कार्मिक कार्य से विरत रहे। फिर भी प्रशासन ने संगठनों के कुछ कर्मचारियों को जबरदस्ती पावर हाउसों पर रोक कर पिछले 24 घंटों से रोककर अनवरत कार्य लिए जाने की घोर निंदा की गई।संगठन के सदस्यों द्वारा एकमत में यह कहा गया कि यह विभाग हमारा है तथा इसकी बेहतरी के लिए हड़ताल कभी कोई विकल्प नहीं हो सकती।

अगर प्रबंधन इस हड़ताल को टालना चाहता है तथा आम जनमानस को इस हड़ताल से होने वाली कठिनाइयों से निजात दिलाने के पक्ष में कुछ करना चाहता है तो उन्हें संगठन को वार्ता के लिए आमंत्रित कर हमारी जायज मांगों को सुनना चाहिए। जिससे हम अविलंब काम पर लौट सके तथा अपनी पूरी ऊर्जा के साथ जनपद व प्रदेश की जनता को मूलभूत आवश्यकताओं में से एक बिजली व्यवस्था सुचारू और निर्बाध रूप से प्रदान कर सकें। इसी क्रम में जनपद के समस्त अधिशासी अभियंता ने अपने-अपने विचार रखे ।

विभाग की बेहतरी व कार्मिकों की सुरक्षा हेतु अमूल्य बातें बताई गई और साथ ही साथ प्रबंधन को इस बात की चेतावनी भी दी गई कि यदि हमारे किसी कार्मिक के विरुद्ध शीर्ष प्रबंधन या स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई उत्पीड़नात्मक कार्यवाही की जाएगी या इस तरह का कोई प्रयास किया जाएगा तो पूरे जनपद के बिजली कर्मचारी एकमत से जेल भरो आंदोलन करके इस महान हड़ताल को उसके अंजाम तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।सभी वक्ताओं ने एक स्वर में शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन के रवैये की निंदा की तथा मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री से अपील की कि इस हड़ताल के रोकने हेतु प्रभावी हस्तक्षेप कर कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान कराए।

सभा स्थल पर अधिशासी अभियंता महोदय इं पीसी भारती, इं ओ. पी. सिंह, इं ए. पी. वर्मा इं अखिलेश यादव, इं ए. के. सिंह, इं दिलीप मौर्या,इं धीरेन्द्र समेत इं अजय कुशवाहा, मुकेश भारती, संजय, लालमणि, शम्भू नाथ,इं अमित श्रीवास्तव, इं अजय सैनी, वी के सिंह, मुलायम यादव, श्यामू कुशवाहा ,अमृतलाल पाल, अनुज, रामकुमार, शमशेर , राजकुमार द्विवेदी ,राममिलन, नरेंद्र सिंह, प्रवीण पांडेय, सौरभ जायसवाल, विशाल वर्मा, राजकुमार , मनोज सिंह , रंजन सिंह , संकटा, बलराम , रवि गौतम, चन्द्रशेखर दुबे, चन्द्रेश पटेल, विनोद सिंह, अमन सिंह, रमेश, बजरंगी, समेत सैकड़ों संविदा कर्मी, टी. जी. 2, लाइनमैन अवर अभियंता उपखंड अधिकारी अधिशासी अभियंता आदि उपस्थित रहे।