*दीदी स्मृति की पहल पर अमेठी में मनाया जा रहा पोषण उत्सव, एक अप्रैल को दीदी भी आएंगी अमेठी*
अमेठी : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व अमेठी सांसद दीदी स्मृति इरानी जी की पहल पर संसदीय क्षेत्र में पोषण उत्सव मनाया जा रहा है। पोषण उत्सव में दीदी स्मृति एक अप्रैल को शामिल होने के लिए अमेठी पहुंचेगी।
सही पोषण देश रोशन के तहत पोषण उत्सव अमेठी में 27 मार्च से मनाया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में पोषण उत्सव का आयोजन चल रहा है। यह उत्सव दो अप्रैल तक पूरे संसदीय क्षेत्र में मनाया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री दीदी स्मृति दो दिवसीय दौर अपने संसदीय क्षेत्र आ रही हैं।
केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी स्मृति की पहल पर संसदीय क्षेत्र में विशेष अभियान के तहत पोषण उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में 27 मार्च से जिला स्तरीय प्रशिक्षण चल रहा है। जिसमें 16
मास्टर ट्रेनर, 37 पर्यवेक्षक सहित कुल 67 लोग शामिल हुए। 28 मार्च को ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण में संग्रामपुर में 98, अमेठी 135 लोग शामिल हुए।
29 मार्च को भेटुआ, भादर, गौरीगंज, जामो का प्रशिक्षण होगा। एक अप्रैल को अमेठी जिले की गौरीगंज, अमेठी व जगदीशपुर विधान सभा क्षेत्रों में पोषण मेला का आयोजन होगा। वहीं दो अप्रैल को अमेठी की तिलोई व रायबरेली के सलोन में पोषण मेला लगाया जाएगा।
Mar 29 2023, 17:20