विंध्य महोत्सव में देश के कोने कोने से लोक कलाकारों का होगा संगम
मीरजापुर। विंध्याचल स्थित रोडवेज परिसर में चैत्र नवरात्र मेला 2023 अवसर पर आयोजित विंध्य महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतिम दिन गुरुवार 30 मार्च 2023 को कई सुविख्यात कलाकारों द्वारा भजन, लोकगीत संध्या में अपने-अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
विंध्य महोत्सव में गुरुवार को जानी-मानी लोकगीत, कजरी गायिका संजू सिंह लखनऊ एवं विख्यात कजरी गायिका उर्मिला श्रीवास्तव मिर्जापुर, डॉक्टर मन्नू यादव चंदौली, हरिहर बाला कोटा राजस्थान, मंटू मिश्रा मिर्जापुर द्वारा विविध प्रकार के सांस्कृतिक लोक नृत्य, भजन गायन, देवी गीत, कजरी इत्यादि कार्यक्रमों की प्रस्तुति जाएगी।
कार्यक्रम को सकुशल पूर्वक संपन्न कराने के लिए जोर शोर से तैयारी के साथ ही साथ अनवरत नवरात्र के प्रथम दिन से संचालित होते आ रहे विंध्य महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम को और भी भव्य रूप देने की तैयारी चल रही है।
Mar 29 2023, 15:52