विंध्य महोत्सव : मथुरा के कलाकारों ने मयूर नृत्य से मोहा मन
मीरजापुर। विख्यात देवी धाम विंध्याचल के रोडवेज परिसर स्थित विंध्य महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रांगण में चैत्र नवरात्रि मेंले के छठें दिन सोमवार को सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रमों सहित ब्रिज के मशहूर लोक कलाओं का अनूठा संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम का संयुक्त रुप से शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष बृज भूषण सिंह, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्धारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम का गणेश वंदना से शुभारंभ करते हुए विंध्याचल के लोकप्रिय लोकगीत, भजन गायक रवि शंकर शास्त्री ने भजन संध्या कार्यक्रम को गति प्रदान किया।
भजन कार्यक्रमों के क्रम में उन्होंने " लीला अपरंपार विंध्यवासिनी मां कल्याणी की........ तथा हम तेरे सामने कहने आए हैं, सुने ना सुने तू हम तेरे सामने कहने आए हैं....... सुना कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया.
तत्पश्चात बृज लोककला फाउंडेशन, मथुरा के दानिश शर्मा के नेतृत्व में लोक कलाकारों की टीम ने अपने विश्व विख्यात कार्यक्रमों के क्रम में विंध्य महोत्सव कार्यक्रम के मंच से विदेशों में धूम मचा चुके चुरखुला नृत्य का जैसे ही आगाज किया वैसे ही पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट के साथ ही भक्ति भाव होकर झूम उठा था।
कार्यक्रमों के कम क्रम में कलाकारों ने "मीठे रस से भरो राधा रानी, रानी लागो महारानी लागो..... तथा मोर नृत्य के साथ ही बशी बाजेगी, राधा नाचेगी सुनाया. कार्यक्रमों को गति प्रदान करते हुए दानी शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा जैसे ही हनुमान जी की उड़ते हुए स्वरूप में झांकी
प्रस्तुत किया गया वैसे ही लोग घूमने के साथ ही भक्ति भाव के संगम में गोते लगाने लगे थे।
इस दौरान हनुमान जी हाथों फलाहार प्राप्त करने की होड़ लग गई थी. लोग उनके हाथों से फलाहार पाने के लिए लालायित नजर आए. इसी के साथ ही "बजाए जा तू प्यारे हनुमान चुटकी.... भजन पर घूमते कलाकारों उत्साहवर्धन करने के लिए लोग दोनों हाथ उठाकर तालियों की गड़गड़ाहट से उनका न केवल उत्साहवर्धन करते हुए नजर आए बल्कि मथुरा के लोक कलाकार इस समूचे कार्यक्रम को देखने के लिए कार्यक्रम के अंत तक लोगों की भारी भीड़ जुटी रही है।
कार्यक्रमों की कड़ी में शिव साधना नृत्य, मयूर नृत्य इत्यादि अनुपम और मनोहारी रहा जिसे देख लो भावविभोर हो उठे थे. कार्यक्रम में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा,
मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, जिला होमगार्ड कमांडेड बीके सिंह, अपर जिला मजिस्ट्रेट शिव प्रकाश शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय
इत्यादि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व संबंधित गण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन राजेंद्र तिवारी उर्फ लल्लू तिवारी ने किया।
Mar 28 2023, 21:51