पिकप के धक्के से दो वर्षीय बच्चे की मौत


मीरजापुर। पिकप से धक्का लगने से अमित कुमार पुत्र राजू प्रजापति दो वर्ष, निवासी बरवां, मनऊर, थाना- जमालपुर, मीरजापुर की मौत हो गई। दो वर्षीय मनोज अपने दरवाजे पर खेल रहा था। अचानक चार पहिया वाहन (पिकप) गल्ला ढोने वाली गाड़ी से दबने के कारण मौत हो गया।

गाड़ी और गाड़ी ड्राईवर को पुलिस अपने कस्टडी में लिया। पिकप गाड़ी बियरही निवासी गल्ला व्यापारी बबलू पुत्र की बताई गई। काफी मशक्कत एवं घंटों समझाने बुझाने के बाद किसी तरह से मृत बाडी को पुलिस अपने कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम हेतु थाने पर ले जाने में सफल हुईं।

थानाध्यक्ष जमालपुर मनोज कुमार ने बताया की पुलिस तहरीर के आधार पर कार्यवाही कर रही है।

न्यायालय के आदेश पर दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज


मिर्जापुर। जिले के हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति पर बीते वर्ष एक दिसंबर को घर में घुसकर दुष्कर्म करने मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज नही होने पर पीड़िता ने न्यायालय में आरोपित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई थी।

न्यायालय के आदेश पर मंगलवार को हलिया पुलिस ने उमरिया पिपरा गांव निवासी कृष्ण लाल अग्रहरि के विरुद्ध घर में घुसकर दुष्कर्म करने, गाली गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।

31 मार्च को जन सुनवाई हेतु आयोजित किया जायेगा ग्राम चैपाल


मीरजापुर । आयुक्त ग्राम्य विकास ने ग्राम चैपाल का आयोजन किये जाने का निर्देश दिया गया।

उक्त के तहत दिनांक 31 मार्च 2023 को विधानसभा मझवा के विकास खण्ड पहाड़ी में ग्राम पंचायत पड़री, टांेगा विकास खण्ड मझवा में पड़ेरी दियांव, विधानसभा मझवा विकास खण्ड सिटी के धनीपट्टी, भटोली, विधानसभा नगर के विकास खण्ड कोन में मुजेहरा कलां, कोल्हवा, विधानसभा नगर/छानबे विकास खण्ड छानबे के ऊँचडीह, किसुनपुर, विधानसभा छानबे विकास खण्ड लालगंज में तुलसी, तेन्दुहनी, विकास खण्ड हलिया में गजरिया, महाखेर विधानसभा मड़िहान विकास खण्ड पटेहरा कला में अमोईपुरवां, नेवढ़िया विकास खण्ड राजगढ़ में चैखड़ा, कोन विधानसभा मड़िहान/चुनार विकास नरायनपुर में कर्मा, जलालपुरमाफी, विधानसभा चुनार विकास सीखड़ में बसारतपुर, सोनवर्षा विकास खण्ड जमालपुर सकरौड़ी, विसौराखुर्द में चैपाल का आयोजन किया जायेगा।

ग्राम चैपाल हेतु चयनित ग्राम पंचायत को सांसद/ विधायकगण के सुझाव के अनुसार परिवर्तन सम्भव हैं।

भगवा ध्वज लहराते हुए महिलाओं की निकली जन जागरण यात्रा


मिर्जापुर। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर प्रदेश का विशाल भव्य शोभायात्रा 30 मार्च को नगर में निकलेगा। मंगलवार को शोभायात्रा के पूर्व नगर में महिलाओं ने स्कूटी जन जागरण यात्रा निकाली। सिर पर पकड़ी धारणकर राम काज में निकली महिलाओं ने धर्म ध्वजा फहराते हुए नगर के विभिन्न मार्गो पर चक्रमण किया। नारी शक्ति के जय घोष पर लोगों ने आराध्य श्रीराम को नमन वन्दन किया।

महिला प्रभारी शिखा अग्रवाल ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। 30 मार्च को भव्य शोभयात्रा निकाली जायेगी। जिसमें सभी के आराध्य भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर आयोजित शोभायात्रा में शामिल होने का निमन्त्रण देने निकले हैं। सभी लोग भव्य शोभायात्रा में शामिल होकर इसे और भव्य स्वरूप प्रदान करें।

नवरात्रि में शक्ति स्वरूपा महिलाओं ने जय श्रीराम का जय घोष कर भगवान को नमन किया। महिलाओं की जन जागरण यात्रा रेलवे स्टेशन परिसर से आरम्भ हुई जो संगमोहाल, कटरा कोतवाली, कच्ची सड़क, रतनगंज, तेलियागंज, डंकीनगंज चौराहा, पक्की सराय, घंटाघर, बसनहीं बाजार, धुन्धी कटरा, गुड़हट्टी चौराहा, मुकेरी बाजार, लालडिग्गी, गणेशगंज भैंसहिया टोला होते संगमोहाल हनुमान मंदिर पर सम्पन्न हुई।

शोभायात्रा का नेतृत्व महिला प्रमुख संतोषी निषाद, महिला प्रभारी शिखा अग्रवाल, उपाध्यक्ष

दीपा उमर, सह प्रमुख गुंजन गुप्तासाहू एवं गुंजा गुप्ता ने किया। यात्रा में सुनीता शर्मा, रेखा गुप्ता, साधना गुप्ता, अंजू यादव, पूजा यादव, पूजा गुप्ता, दीपमाला साहू साधना गुप्ता ,सिमरन केसरी, माही केसरी ,सुनीता शर्मा, श्रुति केसरी, रानी गुप्ता ,रूबी गुप्ता ,नीलम सिंह सृष्टि गुप्ता, सीमा जयसवाल ,सूर्या दुबे, वैशाली एवं शिप्रा आदि प्रमुख रूप से शामिल थी।

यात्रा के दौरान व्यवस्था को बनाये रखने के लिए सर्व व्यवस्था प्रमुख महेश तिवारी, मंत्री विनय मिश्रा अंकज, कोषाध्यक्ष राज माहेश्वरी,बजरंग दल संयोजक प्रवीण मौर्य, कार्यक्रम संयोजक रविशंकर साहू, कार्यक्रम प्रभारी मनोज दमकल, कार्यक्रम सह संयोजक शिवांशु सिंह, सुरक्षा प्रमुख गोपाल केसरवानी, सह सुरक्षा प्रमुख पवन उमर, विशाल मालवीय आदि दायित्व निर्वहन में जुटे रहे ।

नगर में गूंजा एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम, जय श्रीराम


मिर्जापुर। राम नवमी 30 मार्च को निकलने वाले श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा के पूर्व नगर में मोटर साइकिल जन जागरण यात्रा निकाली गई। सड़क पर धर्म ध्वजा फहराते युवाओं का जत्था नगर के विभिन्न मार्गो पर भ्रमण कर संगमोहाल मंदिर पर जाकर सम्पन्न हुआ। यात्रा में शामिल युवाओं के जयघोष और जय श्रीराम के नारे से नगर भक्ति के रंग में रंग गया था । ललाट पर तिलक, हाथ में धर्म ध्वजा और जय श्रीराम के गूंज रहे नारे से नगर की आबोहवा ही बदल गई।

रेलवे स्टेशन परिसर से आरम्भ हुई जन जागरण यात्रा का नेतृत्व मोटरसाइकिल जनजागरण प्रभारी ऋषी सिंह प्रांजल व प्रांशु साहू के नेतृत्व में संगमोहाल, कटरा कोतवाली, कच्ची सड़क, रतनगंज, तेलियागंज, डंकीनगंज चौराहा, पक्की सराय, घंटाघर, बसनहीं बाजार, धुन्धी कटरा, गुड़हट्टी चौराहा, मुकेरी बाजार, लालडिग्गी, गणेशगंज, मुसफ्फरगंज, इमामबाड़ा, टेढ़ी नीम, त्रिमोहानी, तिवरानी टोला, संकटमोचन, रमई पट्टी, पुलिस लाइन, पांडेयपुर चौराहा, तहसील रोड़, महुवरिया, गिरधर का चौराहा, बेलतर, चौबेटोला, कटरा बाजीराव होते हुए संगमोहाल हनुमान मंदिर पर सम्पन्न हुई। 

शोभायात्रा में सबसे आगे शोभायात्रा समिति के संस्थापक,भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र शुक्ल, रवि शंकर साहू आदि चल रहे थे। उनके पीछे मोटर साइकिल पर सवार युवाओं का जत्था भगवान श्री राम का जयकारा लगाते हुए चल रहा था। 

इस दौरान सर्व व्यवस्था प्रमुख महेश तिवारी, संरक्षक आमोद चौधरी,मंत्री विनय मिश्रा अंकज, कोषाध्यक्ष राज माहेश्वरी,बजरंग दल संयोजक प्रवीण मौर्य, कार्यक्रम संयोजक रविशंकर साहू, कार्यक्रम प्रभारी मनोज दमकल, कार्यक्रम सह संयोजक शिवांशु सिंह, सुरक्षा प्रमुख गोपाल केसरवानी, सह सुरक्षा प्रमुख पवन उमर, विशाल मालवीय, वेद प्रकाश पांडेय, श्री धर पांडेय, दिव्यांश अवस्थी आदि प्रमुख रूप से शामिल थे ।

विंध्य महोत्सव : मथुरा के कलाकारों ने मयूर नृत्य से मोहा मन


मीरजापुर। विख्यात देवी धाम विंध्याचल के रोडवेज परिसर स्थित विंध्य महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रांगण में चैत्र नवरात्रि मेंले के छठें दिन सोमवार को सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रमों सहित ब्रिज के मशहूर लोक कलाओं का अनूठा संगम देखने को मिला. कार्यक्रम का संयुक्त रुप से शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष बृज भूषण सिंह, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्धारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम का गणेश वंदना से शुभारंभ करते हुए विंध्याचल के लोकप्रिय लोकगीत, भजन गायक रवि शंकर शास्त्री ने भजन संध्या कार्यक्रम को गति प्रदान किया. भजन कार्यक्रमों के क्रम में उन्होंने " लीला अपरंपार विंध्यवासिनी मां कल्याणी की........ तथा हम तेरे सामने कहने आए हैं, सुने ना सुने तू हम तेरे सामने कहने आए हैं....... सुना कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया।

तत्पश्चात बृज लोककला फाउंडेशन, मथुरा के दानिश शर्मा के नेतृत्व में लोक कलाकारों की टीम ने अपने विश्व विख्यात कार्यक्रमों के क्रम में विंध्य महोत्सव कार्यक्रम के मंच से विदेशों में धूम मचा चुके चुरखुला नृत्य का जैसे ही आगाज किया वैसे ही पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट के साथ ही भक्ति भाव होकर झूम उठा था. कार्यक्रमों के कम क्रम में कलाकारों ने "मीठे रस से भरो राधा रानी, रानी लागो महारानी लागो..... तथा मोर नृत्य के साथ ही बशी बाजेगी, राधा नाचेगी सुनाया. कार्यक्रमों को गति प्रदान करते हुए दानी शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा जैसे ही हनुमान जी की उड़ते हुए स्वरूप में झांकी प्रस्तुत किया गया वैसे ही लोग घूमने के साथ ही भक्ति भाव के संगम में गोते लगाने लगे थे।

इस दौरान हनुमान जी हाथों फलाहार प्राप्त करने की होड़ लग गई थी. लोग उनके हाथों से फलाहार पाने के लिए लालायित नजर आए. इसी के साथ ही "बजाए जा तू प्यारे हनुमान चुटकी.... भजन पर घूमते कलाकारों उत्साहवर्धन करने के लिए लोग दोनों हाथ उठाकर तालियों की गड़गड़ाहट से उनका न केवल उत्साहवर्धन करते हुए नजर आए बल्कि मथुरा के लोक कलाकार इस समूचे कार्यक्रम को देखने के लिए कार्यक्रम के अंत तक लोगों की भारी भीड़ जुटी रही है. कार्यक्रमों की कड़ी में शिव साधना नृत्य, मयूर नृत्य इत्यादि अनुपम और मनोहारी रहा जिसे देख लो भावविभोर हो उठे थे. कार्यक्रम में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा,

मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, जिला होमगार्ड कमांडेड बीके सिंह, अपर जिला मजिस्ट्रेट शिव प्रकाश शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय

इत्यादि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व संबंधित गण उपस्थित रहे. कार्यक्रम का सफल संचालन राजेंद्र तिवारी उर्फ लल्लू तिवारी ने किया।

भोलानाथ कुशवाहा प्रयागराज में हुए सम्मानित, कन्हैयालाल स्मृति साहित्य सम्मान मिला


मिर्जापुर। जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा को उनकी नाट्यकृति 'ईशा' के लिए 27 मार्च 23 को प्रयागराज में शहर समता विचार मंच द्वारा हिंदुस्तानी एकेडेमी के सभागार में 'कन्हैयालाल स्मृति साहित्य सम्मान 2023' प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं चर्चित विचारक श्री प्रकाश मिश्र ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो राजेंद्र सिंह विश्वविद्यालय प्रयागराज के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि प्रो प्रबोध श्रीवास्तव एवं प्रो राजीव मालवीय थे।

इस दौरान हिंदी की अलग-अलग विधाओं के पाँच रचनाकारों को उनके साहित्य लेखन के लिए सम्मानित किया गया। डॉ अरुण कुमार मिश्र को उनकी आलोचनात्म कृति 'समकालीन कहानीकार, डॉ सुनील विक्रम सिंह को उनके उपन्यास 'ताजमहल के आँसू' , भोलानाथ कुशवाहा को उनके नाटक 'ईशा' , सीमा वर्णिका को उनकी काव्य कृति 'विमुक्त वर्णिका' , डॉ डी सी श्रीवास्तव को उनके कहानी संग्रह 'रुका न पंछी पिंजरे में' के लिए सम्मान प्रदान किया गया।

ज्ञातव्य है कि 72 वर्षीय भोलानाथ कुशवाहा नगर के बाँकेलाल टंडन की गली, वासलीगंज के निवासी हैं।उनकी हिंदी की विभिन्न विधाओं की आठ पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं जिनमें चार कविता संग्रह,एक नाटक,एक कहानी संग्रह,एक दोहा संग्रह एवं एक हाइकु कविता संग्रह है।श्री कुशवाहा का कहना है कि हमारी संस्कृति हमारे जीवन का आधार है परन्तु जीवन व समय के यथार्थ को नहीं झुठलाया जा सकता है।भारतीय मनीषा ने हमें शास्त्रार्थ की परम्परा दी है जिसमें हम अपने को जाँच कर परिष्कृत करने के साथ समय के अनुकूल बनाते हैं।यही कार्य एक रचनाकार का दायित्व होता है। वही रचनाकार श्रेष्ठ और मान्य है जिसने बिना किसी लोभ,मोह या दबाव में सच कहा है।

श्री कुशवाहा के सम्मानित पर बधाई देने वालों में सर्वश्री डॉ अनुज प्रताप सिंह,प्रो रेनूरानी सिंह,डॉ वंदना मिश्रा, वृजदेव पांडेय,डॉ रमाशंकर शुक्ल,आनंद अमित,आनंद संधिदूत,प्रमोद कुमार सुमन,गणेश गंभीर,लल्लू तिवारी,अरविंद अवस्थी, केदारनाथ सविता,शुभम श्रीवास्तव ओम,डॉ अनुराधा ओस,लालव्रत सिंह सुगम, जफर मिर्जापुरी,मुहिब मिर्जापुरी,हसन मिर्जापुरी, खुर्शीद भारती,डॉ सुधा सिंह, नंदिनी वर्मा,सारिका चौरसिया,अनिल यादव आदि हैं।

विंध्य महोत्सव कार्यक्रम में भारतनाट्यम कला नृत्य के जरिए कलाकारों ने बांधा समां


मीरजापुर । विंध्याचल में चैत्र नवरात्रि मेला अवसर पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के विशेष प्रयास से आयोजित विंध्य महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम में रविवार को मौसम की बेरुखी के बाद भी सांस्कृतिक संध्या का लुफ्त उठाने के लिए तीर्थ यात्रियों की भीड़ उमड़ी हुई थी।

कार्यक्रम का शुभारंभ माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने किया।

तत्पश्चात वाराणसी से पधारी विख्यात भारत नाट्यम कला की डाॅ प्रियंमबदा टी पौडयाल ने नाट्य कला के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वाराणसी से ही आए गायन के क्षेत्र में अपना एक मुकाम स्थापित किए डॉ सौरभ श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम गणेश महिमा से अपना कार्यक्रम प्रारंभ किया। उन्होंने "जय जय हो श्री गणेश देवा..... प्रस्तुत का गणेश महिमा का वर्णन किया। के पश्चात उन्होंने "बम-बम बोल रहा है काशी...... सुना कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया।

विंध्य महोत्सव कार्यक्रम में भारत गौरव राष्ट्र से सम्मानित प्रियंमबदा टी पौड़वाल की शिष्या रागिनी साह ने अपने गुरु के पद चिन्हों पर चलते हुए भारतनाट्यम कला नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को भावविभोर कर दिया. इसके पूर्व वाराणसी से ही आई डॉ सुचरिता गुप्ता ने देवी गीत, भजन गीतों के जरिए लोगों को भक्ति भाव के रस में झूमाया. इसी क्रम में डां शनिस गयावली ने बांसुरी वादन के जरिए बांसुरी के धुन पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के पश्चात सभी कलाकारों का जिलाधिकारी दिव्या मित्तल

द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रकाश शुक्ला, जिला होमगार्ड कमांडेंट बीके सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, विशेष भूमि अध्याप्ति अध्यात्म नीरज प्रसाद, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी व संबंधित लोग मौजूद रहे।

26 मार्च को विन्ध्याचल के दीवान घाट पर विन्ध्य गंगोत्सव कार्यक्रम के तहत किया गया भव्य आयोजन


मीरजापुर । विन्ध्याचल में चल रहे चैत्र नवरात्रि मेला-2023 के पाचवें दिन मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने साथ ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां गंगा की वृहद आरती में भी भाग लिया।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के विशेष प्रयास से आयोजत विंध्य महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत 26 मार्च 2023 की सांय गंगा घाट पर गंगा आरती, नौका दीपोत्सव व गगन दीपोत्सव (आतिशबाजी) का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, राज्यसभा सासंद अरूण सिंह के प्रतिनिधि धनंजय पाण्डेय, जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल, मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी0, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, जिला अध्यक्ष भाजपा बृज भूषण सिह, अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, भू0/रा0 सत्य प्रकाश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति व जनप्रतिनिधिगण सहित भारी संख्या में दर्शनार्थीगण उपस्थित रहे।

गंगा आरती एवं गगन दीपोत्सव कार्यक्रम को देखने के लिये विन्ध्याचल स्थित दीवान घाट पर श्रद्धालुओं भारी भीड़ उमड़ी। गंगा की बीच धारा से आसमान को छूती आतिशबाजी का नजारा देख लोग भाव विभोर हो उठे। दिव्य और भव्य सजावट और आतिशबाजी के बीच गंगा आरती लोगो के लिये एक सुखद छड़ होने के साथ-साथ अविस्मरणीय पल भी रहा। इस दौरान जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने गंगा आरती एवं गगन दीपोत्सव कार्यक्रम को अद्भुत और अलौकिक बताते हुये कहा कि मां गंगा आरती से जीवन में एक अद्भुत आर्दश शक्ति का प्रवेश होता है अपितु गंगा आरती, दीपोत्सव के माध्यम से जीवन में प्रकाश का समावेश होता हैं।

उन्होने कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे सभी अधिकारी कर्मचारीगणों से लेकर गंगा आरती को सम्पन्न कराने वाली टीम के सदस्यों सहित श्रद्धालुओं के प्रति भी आभार प्रकट किया।

घरों में विद्युत करेंट उतरने से एक की मौत,आठ झुलसे


मीरजापुर । अदलहाट थाना क्षेत्र के विसौरा खुर्द ग्राम में सोमवार को सुबह नौ बजे ट्रान्सफार्मर पर 11 हजार बोल्ट का तार गिरने से कई घरों में उतरे विद्युत करेंट से एक की मौत हो गई तथा आठ झुलस गये। ग्रामीणों की सूचना पर विद्युत आपूर्ति बन्द कराई गई।

अदलहाट थाना क्षेत्र के विसौरा खुर्द ग्राम निवासी 47वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र स्व०कृपा राम घर में विद्युत लाइन आने पर बोर्ड में मोबाइल चार्ज में लगा रहा था, कि तेज विद्युत करेंट आने से उसके चपेट में आ गये।जिससे उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई। मौत होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक की पत्नी आशा देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया।मृतक मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था।मृतक को तीन पुत्री क्रमशः रोशनी(20), पल्लवी(17),प्रतिमा (12) व एक पुत्र प्रशांत(8) है।

विद्युत करेंट से मोबाइल चार्ज में लगाते समय,पंखा चालू करते टीवी चलाते समय गांव की सुल्ताना(35)पत्नी जुनैद,पींकी(20)पुत्री मल्लू,अनवार(60)पुत्र रफीक खां,सबनम(33)पत्नी इरफान,रामा देवी((45)पत्नी पांचू,पूजा(28) पत्नी राजू प्रजापति,सितारा(35)पत्नी मुमताज तथा मिलकीस बेगम(30)पत्नी मुबारक झुलस गई। जिनका स्थानीय नीजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। तथा घरों में लगा पंखा ,कूलर ,टीवी व अन्य इलेक्ट्रानिक सामान जल गया।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसआई राकेश कुमार सिंह ने शव का पंचायतनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।