31 मार्च को जन सुनवाई हेतु आयोजित किया जायेगा ग्राम चैपाल
मीरजापुर । आयुक्त ग्राम्य विकास ने ग्राम चैपाल का आयोजन किये जाने का निर्देश दिया गया।
उक्त के तहत दिनांक 31 मार्च 2023 को विधानसभा मझवा के विकास खण्ड पहाड़ी में ग्राम पंचायत पड़री, टांेगा विकास खण्ड मझवा में पड़ेरी दियांव, विधानसभा मझवा विकास खण्ड सिटी के धनीपट्टी, भटोली, विधानसभा नगर के विकास खण्ड कोन में मुजेहरा कलां, कोल्हवा, विधानसभा नगर/छानबे विकास खण्ड छानबे के ऊँचडीह, किसुनपुर, विधानसभा छानबे विकास खण्ड लालगंज में तुलसी, तेन्दुहनी, विकास खण्ड हलिया में गजरिया, महाखेर विधानसभा मड़िहान विकास खण्ड पटेहरा कला में अमोईपुरवां, नेवढ़िया विकास खण्ड राजगढ़ में चैखड़ा, कोन विधानसभा मड़िहान/चुनार विकास नरायनपुर में कर्मा, जलालपुरमाफी, विधानसभा चुनार विकास सीखड़ में बसारतपुर, सोनवर्षा विकास खण्ड जमालपुर सकरौड़ी, विसौराखुर्द में चैपाल का आयोजन किया जायेगा।
ग्राम चैपाल हेतु चयनित ग्राम पंचायत को सांसद/ विधायकगण के सुझाव के अनुसार परिवर्तन सम्भव हैं।
Mar 28 2023, 19:29