सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन की रुस से अपील, यूक्रेन से अविलंब युद्ध को करे समाप्त

बेतिया : आज 28 मार्च 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में विश्व शांति , मानवता की रक्षा एवं युद्ध समाप्ति के लिए सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न धर्मों के लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। 

इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ0 एजाज अहमद, डॉ शाहनवाज अली एवं डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ने सर्वप्रथम यूक्रेन रूस युद्ध एवं दुनिया भर में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आधुनिक सभ्य समाज में युद्ध के लिए कोई जगह नहीं है। 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं संयुक्त राष्ट्र संघ के निर्माताओं ने सदैव ही युद्ध एवं हिंसा का विरोध किया है। इसे किसी भी परिस्थिति में जायज नहीं ठहराया जा सकता ।संयुक्त राष्ट्र संघ एवं विश्व बिरादरी को यूक्रेन रूस युद्ध को बंद कराने की अंतिम प्रयासों को जारी रखना है। सीरिया समेत पश्चिम एशियाई देशों में संघर्ष पर चिंता व्यक्त की गई। सऊदी अरब एवं यमन संघर्ष की निंदा करते हुए कहा कि जटिल समस्याओं का हल आपसी बातचीत से ही संभव है।  

इस अवसर पर डॉ एजाज अहमद ,डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल,डॉ शाहनवाज अली,, नवीदूं चतुर्वेदी ने शुरू से कहा कि आज के समय में हम सभी को प्राकृतिक आपदाओं एवं मानव निर्मित आपदाओं से बचने के लिए हर समय तैयार रहने की आवश्यकता है ।साथ ही साथ बच्चों और युवाओं को आपदा से बचने के लिए प्रशिक्षण देने की जरूरत है। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि देश के प्रत्येक जिलों में 10000 क्षमता का आपदा क्लीनिक स्थापित किया जाए।

जिलाधिकारी द्वारा खसरा-रूबैला उन्मूलन और टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की, अभियान चलाकर छूटे हुए सभी बच्चों को टीकाकरण करने का दिया निर्देश

बेतिया : जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में खसरा-रूबैला उन्मूलन दिसंबर 2023 तक शत-प्रतिशत कर दिया जाना है। इसके तहत बच्चों के 09 माह होने पर खसरा-रूबैला के प्रथम डोज एवं 16 माह के होने पर द्वितीय डोज से शत-प्रतिशत आच्छादित किया जाना है।

उन्होंने कहा कि इस कार्य को मिशन मोड में कराना सुनिश्चित किया जाय। खसरा-रूबैला से बचाव हेतु अभियान चलाकर छूटे हुए सभी बच्चों को टीकाकरण से आच्छादित किया जाय। उन्होंने कहा कि बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण कराना अतिआवश्यक है। सम्पूर्ण टीकाकरण हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुए जनजागरूकता लायी जाय। जिलाधिकारी द्वारा खसरा-रूबैला उन्मूलन और टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी प्रशासनिक पदाधिकारी यह ध्यान रखेंगे कि क्षेत्रान्तर्गत खसरा-रूबैला के संदिग्ध बच्चे मिलते हैं तो इसकी सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों को दें ताकि उनकी निगरानी करते हुए जांच किया जा सके।

 

समीक्षा के क्रम में डब्ल्यूएचओ के डॉ0 भाष्करण द्वारा खसरा-रूबैला से संबंधित प्रजेंटेशन देते हुए बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा खसरा-रूबैला की रोकथाम करने हेतु कार्रवाई की जा रही है। 

उन्होंने बताया कि नियमित रूप से रेंडमली बच्चों की जांच करायी जाती है। जांचोपरांत यह तथ्य प्रकाश में आया कि कुछ संक्रमित बच्चों को नियमित टीकाकरण से आच्छादित नहीं किया गया था। इस कारण ये बच्चे संक्रमित हो गये। संक्रमित बच्चों को समुचित ईलाज मुहैया कराते हुए उन्हें स्वस्थ कर दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि खसरा-रूबैला बीमारी होने पर बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बुरी तरह प्रभावित होता है। इसके कारण अन्य बीमारी भी बच्चों को गंभीर रूप से जकड़ लेता है। खसरा-रूबैला से बचाव हेतु एमआर-01 एवं एमआर-02 दोनों टीका लेना अनिवार्य है। 

जिलाधिकारी बताया कि खसरा-रूबैला दोनों के लक्षण लगभग एक समान ही है। इसमें बच्चों को बुखार के साथ शरीर पर लाल दाने निकल आते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में यह भ्रांति है कि यह माता जी या मईया जी हैं। उन्होंने बताया कि एएनएम के माध्यम से तथा अन्य माध्यमों से यह प्रचारित कराया जाता है कि बच्चों को अगर बुखार के साथ शरीर पर लाल दाने निकल आते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में टीकाकरण सहित मेडिसिन उपलब्ध है। 

उन्होंने बताया कि नियमित रूप से हर महीने हर गांव-टोलों में एएनएम के माध्यम से टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाता है। वर्तमान में लगभग चार हजार से ज्यादा सेशन साइट बनाये गये हैं जहां एएनएम नियमित टीकाकरण का कार्य करती है। 

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, सहायक समाहर्त्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय, सिविल सर्जन, डॉ0 श्रीकांत दूबे, महामारी विशेषज्ञ, डॉ0 आरस मुन्ना, डब्ल्यूएचओ के डॉ0 भाष्करण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रोट्रेक्ट क्लब ने 100 जरूरतमंदों के बीच भोजन का किया वितरण

नरकटियागंज : रोट्रेक्ट क्लब की स्थानीय इकाई द्वारा विगत रात्री में रेलवे-स्टेशन पर 100 जरूरतमन्द और भूखे यात्रियों के बीच भोजन के पैकेट का वितरण किया. 

सचिव प्रिंस कुमार ने कहा कि इस भागमभाग जीवन में किसी को एक शाम का भोजन कराना एक पुण्य का काम है. 

     

अग्रणी अध्यक्ष सुमित कुमार गुप्ता ने बताया कि हमारी क्लब विगत एक वर्ष से हर माह के अंतिम रविवार को इस कार्यक्रम का आयोजन करता आ रहा है जिसमें रोटरी क्लब के सदस्यों का अहम योगदान रहा है. 

इस बार रोटरी क्लब के डाॅ बी0 के0 चौहान के सौजन्य से पचास पैकेट भोजन की सहयोग हुआ है शेष हमारे सदस्यों के आपसी सहयोग से लोगों के बीच भोजन का वितरण किया गया. 

    

इस अवसर पर अध्यक्ष सुदिस्ट कुमार,चंदन कुमार,नंदन कुमार, शशिभूषण कुमार,नवीन कुमार और परनित कुमार की भागीदारी रही.

बिहार दिवस पर निगम प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता सप्ताह का हुआ समापन, मौके पर महापौर ने कही यह बात

बेतिया : बिहार दिवस पर नगर निगम प्रशासन की ओर से 19 मार्च से 26 मार्च तक चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता सप्ताह का का आज समापन हो गया है। इस मौके पर महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम प्रशासन ने संपूर्ण स्वच्छता का लक्ष्य पाने के अभियान की शुरुआत की है। 

उन्होंने कहा कि इसके लिए वार्ड 26 के ऑफिसर्स कॉलोनी व पुलिस लाइन मुहल्ले को आदर्श और अनुकरणीय बनाने तथा जगजीवन नगर को आत्म निर्भर बनाने का लक्ष्य नगर निगम प्रशासन द्वारा निर्धारित किया गया है। इसी संकल्प को लेकर बिहार दिवस के मौके पर बीते 19 से आज 26 मार्च तक विशेष स्वच्छता सप्ताह आयोजित किया गया। 

इस आयोजन को लेकर घरेलू कचरे का पृथक्करण और निपटान कैसे करना है इसके लिए व्यवहार परिवर्तन का अभ्यास का आरंभ गणमान्य नागरिकों से किया गया है। श्रीमती सिकारिया ने कहा कि इसका तौर तरिका सिखाने में सिटी मैनेजर अरविंद कुमार ने ट्रेनर की भूमिका निभाई है। 

बेतिया नगर आयुक्त सह सहायक समाहर्ता शिवाक्षी दीक्षित ने कहा कि संपूर्ण स्वच्छता का लक्ष्य पाने के लिए हम सबके व्यवहार में परिवर्तन से स्वच्छता की बुनियादी शुरुआत होगी। नगर आयुक्त शंभू कुमार ने गीले कचरे की कंपोस्टिंग के तरीके को वैसे ही करना है,जैसा कि ट्रेनिंग में बताया गया है। 

मौके पर मौजूद सिटी मैनेजर रवि अमरनाथ ने कहा कि हम अधिकारी और नगर निगम की पूरी टीम आप सबके बीच आती रहेगी।

बेतिया: नगर निगम बोर्ड की मैराथन बैठक में वर्ष 2023-24 के लिए 433 करोड़ का बजट पारित- गरिमा

बेतिया: नगर निगम के सभागार में शनिवार की शाम संपन्न निगम बोर्ड की विशेष मैराथन बैठक में वर्ष 2023-24 के लिए कुल करीब 433 करोड़ के बजट प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। 

नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कतिपय मुद्दों पर बजट विशेषज्ञों की राय की प्रक्रिया अब भी जारी है।किसी भी स्तर से प्राप्त उपयोगी सुझाव या सुधार के आधार पर फाइनल बजट के अंतिम आकार और ड्राफ्ट में जरूरी बदलाव को भी नगर निगम बोर्ड ने सर्व सहमति से स्वीकृति दे दी है। 

इससे पूर्व बैठक की शुरुआत करते हुए नगर आयुक्त सह सहायक समाहर्ता शिवाक्षी दीक्षित ने कहा कि बजट को संधारित करने में नगर निगम क्षेत्र के चतुर्दिक विकास को ध्यान में रख कर अनेक नए आयाम दिए गए हैं। 

इधर शनिवार शाम तक चली नगर निगम बोर्ड की विशेष बैठक में दर्जनाधिक पार्षदगण के अनेक सवाल और आसंकाओं का समाधान करने का कार्य महापौर गरिमा देवी सिकारिया के अतिरिक्त नगर आयुक्त द्वय सुश्री शिवाक्षी दीक्षित और शंभू कुमार ने सदस्यों की जिज्ञासा को शांत करने के साथ सभी के सवालों का संतोषजनक जवाब दिया। 

बैठक के अंत में नगर निगम महापौर श्रीमती सिकारिया दोनों नगर आयुक्त के अतिरिक्त उपमेयर सहित पार्षदगण, सिटी मैनेजर अरविन्द कुमार व रवि अमरनाथ के अतिरिक्त प्रधान सहायक रमन कुमार और उनके सभी सहयोगी कर्मियों के अथक परिश्रम की सराहना की और धन्यवाद दिया।

31 मार्च को डीआरसीसी में जॉब कैम्प का आयोजन, 200 विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों का किया जायेगा चयन


बेतिया: श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय के तत्वाधान में दिनांक-31.03.2023 को स्थानीय डीआरसीसी (जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र) के प्रांगण में जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस दिन पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी जॉब कैम्प में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन/बायोडाटा जमा कर सकते हैं।

जिला नियोजन पदाधिकारी, श्री अंकित राज द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार के दिशा-निर्देश के आलोक में लगातार जिले में जॉब कैम्प का आयोजन कर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में 31 मार्च 2023 को भी जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि आईआईएफएल समस्ता फाइनेंस लिमिटेड, राजराय सेक्युरेक्स प्राइवेट लिमिटेड तथा उर्वर धारा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर, सिक्युरिटी गार्ड, सेल्स एक्जीक्यूटिव पद पर कार्य करने के इच्छुक कुल-200 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि निजी नियोजक, पद, योग्यता, उम्र, मानदेय, रिक्ति, कार्यस्थल आदि की विस्तृत जानकारी का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है ताकि लक्ष्य के अनुरूप बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी दिलायी जा सके।

बेतिया: रामनवमी, चैत्र (चैती) छठ, रमजान माह को लेकर विधि-व्यवस्था संधारण की हुई समीक्षा

बेतिया: जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज समाहरणालय सभाकक्ष में रामनवमी, चैत्र (चैती) छठ, रमजान माह के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु की गयी तैयारियों की गहन समीक्षा की गयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय सहित सभी जिलास्तरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि रामनवमी एवं चैती छठ के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी के साथ अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करना है। सजग एवं सतर्क रहते हुए शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में आगामी पर्व-त्यौहारों को सम्पन्न कराना है।

उन्होंने कहा कि चैती छठ को लेकर घाटों पर सभी व्यवस्था दुरूस्त कर ली जाय। नदी घाट, तालाब जहां छठ पूजा पर श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा होती है, वहां एसओपी के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं की जानी है। नदी घाट, तालाबों की अच्छे तरीके से बैरिकेडिंग करानी आवश्यक है। खतरनाक घाटों को निषिद्ध कर दिया जाय। साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था स्थानीय बुद्धिजीवियों की सलाह के अनुरूप सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि घाटों के किनारे पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था, चेजिंग रूम आदि व्यवस्थाएं आयोजकों से समन्वय स्थापित कर कराना सुनिश्चित किया जाय।

उन्होंने निर्देश दिया कि छठ घाटों पर निजी नावों के परिचालन पर रोक/अंकुश लगाया जाय। इसके साथ ही पटाखों की बिक्री पर भी रोक लगा दी जाय ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना नहीं रहे। उन्होंने निर्देश दिया कि पूजा सूमितियों के साथ बैठक आयोजित कर शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व-त्यौहारों को सम्पन्न कराया जाय।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सिविल सर्जन क्यूएमआरटी को आवश्यक संसाधनों के साथ अलर्ट मोड में रखेंगे। इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी अलर्ट मोड में रखी जाय ताकि विषम परिस्थिति में त्वरित गति से कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने कहा कि छठ घाटों पर गोताखोरों, मोटरबोट की तैनाती सुनिश्चित किया जाय। गोताखोर महाजाल के साथ अलर्ट मोड में रहेंगे। इसके साथ ही छठ घाटों पर मजिस्ट्रेट एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति कर दी जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि रामनवमी को लेकर मंदिरों की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था आदि सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखी जाय। इस दौरान असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को सादे लिबास में भी प्रतिनियुक्त किया जाय। असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से पेश आया जाय।

उन्होंने कहा कि रामनवमी एवं चैती छठ के अवसर पर कई जगहों पर कलश यात्रा, शोभा यात्रा सहित अन्य प्रकार के जुलूस निकालने की सूचना प्राप्त हुई है। साथ ही कई जगहों पर मूर्ति अधिष्ठापन की भी सूचना प्राप्त हुई है। इस दौरान सभी अधिकारी पूरी तरह अलर्ट रहेंगे। आवश्यकतानुसार मजिस्ट्रेट, पुलिस दंडाधिकारी सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की जाय। कलश यात्रा, शोभा यात्रा सहित अन्य जुलूस का रूट वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से करें।

उन्होंने निर्देश दिया कि बिना अनुज्ञप्ति के एक भी प्रोसेशन नहीं निकलना चाहिए। प्रोसेशन निकालने वाले समितियों के साथ बैठक कर लें तथा प्रोसेशन के एसओपी से उन्हें अवगत करायें। उन्हें बताएं कि विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आयोजकों को एसओपी का शत-प्रतिशत अनुपालन करना अनिवार्य है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पूजा को लेकर भीड़भाड़ वाले स्थलों, मेलों, पूजा-पंडालों में सीसीटीवी का अधिष्ठापन, पब्लिक एड्रेस सिस्टम तथा प्रॉपर तरीके से क्राउड मैनेजमेंट की व्यवस्था आयोजकों के साथ समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित किया जाय।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा ने कहा कि आगामी पर्व-त्यौहारों को लेकर पुलिस अधिकारी तत्परतापूर्वक कार्य करेंगे। चौकीदारों की परेड करा लें। चौकीदारों से मिले इनपुट के आधार पर त्वरित गति से निरोधात्मक कार्रवाई करें। असामाजिक, शरारती एवं अपराधिक तत्वों के साथ विधिसम्मत कार्रवाई करें।

*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नरकटियागंज नगर इकाई का हुआ गठन*

बेतिया: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नरकटियागंज नगर इकाई का गठन शनिवार को पोखरा चौक राम जानकी मंदिर प्रांगण में किया गया। इस कार्यक्रम का परिषद् के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य धर्मेश गुप्ता, राजा श्राफ जिला संजोजक अभिजीत राय ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद और भारत माता के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया। परिषद गीत निशांत मिश्रा ने गया ।

प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राजा श्राफ चन्दन सैनी ने कहा कि विधार्थी परिषद छात्र और राष्ट्र हित लगने और अपनी कार्यपद्धति के चलते दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है । 

विभाग सयोजक सुजित मिश्रा और विभाग संगठन मंत्री अभिनयु कुमार ने कहा की स्थानीय इकाई ने बढ़िया कार्य किया और विश्वास है कि गठित नई इकाई छात्रों की एक सशक्त आवाज बनेगी ।

 प्रदेश कार्यकारणी सदस्य धर्मेश गुप्ता ने कहा कि आज देश की जो स्थिति है उसमे विधार्थी परिषद की भूमिका देश के प्रति बढ़ गई है । कार्यकर्ता छात्रों के बीच उन्हे NEP और NCF के फायदा बताए ।

क्यों कि इन दोनों के लिए विधार्थी परिषद ने लंबा संघर्ष किया है। इकाई की घोषणा जिला संयोजक अभिजीत राय ने किया। 

 गठित इकाई नगर अध्यक्ष डा. संजीव रंजन उपाध्यक्ष डा.मदन मोहन पडित नगर मंत्री आशीष कुमार और नगर सह मंत्री रघवेन्द्र तिवारी,अनुराग बर्णवाल,अनुप कुमार

कार्यालय मंत्री विशाल कुमार

एसएफडी प्रमुख अंकित कुमार 

शोशल मीडिया प्रमुख निराज कुमार, छात्रा प्रमुख शाक्षी प्रिया

कोषाध्यक्ष आयुष पाठक

कोचिंग प्रमुख आकाश कुमार

एसएफएस प्रमुख निवास तिवारी

कार्यकारणी सदस्य अनुप कुमार,आयुष कुमार,अमित कुमार,निर्मल गिरी,सूरज श्रीवास्तव, इस मौके पर चंपारण संगठन मंत्री अभिमन्नु कुमार छात्रावास प्रमुख चंदन सैनी, तबरेज आलम ,आदित्य कुमार,आदित्य मिश्रा,पूर्व नगर मंत्री अटल भारती,चन्दन मिश्रा,विशाल कुमार,प्रशांत गुप्ता,साजन सूर्यबंशी आदि की उपस्थिति रही.

अखिल भारतीय विद्यार्थी द्वारा चम्पा कुंवर विद्यालय में छात्र सम्मेलन आयोजित कर पुरानी इकाई को भंग कर नई नगर इकाई का गठन किया गया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई लौरिया द्वारा चम्पा कुंवर विद्यालय में छात्र सम्मेलन आयोजित कर पुरानी इकाई को भंग कर नई नगर इकाई का गठन किया गया। इकाई गठन कार्यक्रम की

शुरुवात चंपारण विभाग संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार, विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा,जिला संयोजक अभिजीत राय एवं सौरव शुक्ला, आसिफ हैदर रमेश राय द्वारा सामूहिक रूप से स्वामी विवेकानंद एवम माँ सरस्वती के फोटो के पास दीपप्रज्वलन एवं पुष्पांजलि कर कार्यक्रम का शुरुवात किया गया। इस दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए विभाग संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार व विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का उद्देश राष्ट्र का पुनर्निर्माण और छात्र हित में काम करना है।

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करने वाली विद्यार्थी परिषद संगठन ज्ञान शील एकता की विशेषताओं पर चलती है। जिला संयोजक अभिजीत राय व जिला SFS प्रमुख सौरव शुक्ला ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के प्रत्येक कार्यकर्ताओं के लिए राष्ट्र हित और छात्र हित सबसे आगे होना चाहिए हमें आशा है कि नया इकाई छात्र हित एवं राष्ट्र हित के कार्यों को आगे बढ़ाएगी और विद्यार्थी परिषद की गरिमा को आगे बढ़ाएगी विद्यालयों में सुधार लाने का प्रयास करेगी।

इसके उपरांत जिला संयोजक अभिजीत राय द्वारा पुरानी को भंग कर नई नगर इकाई का घोषणा किया गया जिसके अनुसार नगर मंत्री

प्रियेश गौतम, नगर सह मंत्री रवि पटेल, आसिफ हैदर, प्रभात कुमार, कोषाध्यक्ष विकास जायसवाल, नगर खेल प्रमुख सोनू गुप्ता, सोशल मीडिया प्रमुख सूरज कुमार, एसएफएस प्रमुख हिमांशु जायसवाल, एसएफडी प्रमुख सुनील यादव,

नगर कार्यकारिणी सदस्य मौसम गुप्ता, रंजीत, रोहित, बलजीत, संदीप, मुकेश, आदित्य, रौशन, आशु, साकेत कुमार बने तथा मौके पर जीतेन्द्र, हरिओम, मेवालाल, अभिषेक, गोलू गुप्ता, गौरव कुमार, संगीता कुमारी इत्यादि छात्र एवं शिक्षक कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

टेलीमेडिसिन के माध्यम से प्रतिदिन 600-700 मरीज ले रहे हैं निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श, सीएचओ/एएनएम दे रहे हैं निःशुल्क दवाईयां

बेतिया : टेलीमेडिसिन (वीडियो कांफ्रेंसिंग) के माध्यम से जिले के मरीजों को दी जा रही निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श की समीक्षा जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा की गयी। इस अवसर पर सिविल सर्जन, श्रीकांत दूबे, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, श्री विनय कुमार सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन तथा जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले के 502 हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर टेलीमेडिसिन के माध्यम से प्रत्येक दिन लगभग 600-700 लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आने वाले मरीजों का ईलाज, टीकाकरण कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर तथा एएनएम के माध्यम से किया जाता है। 

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ऑफिसर तथा एएनएम के टैब अथवा मोबाईल पर टेलीमेडिसिन एप इंस्टॉल हैं। मरीजों के ईलाज में परेशानी होने पर तुरंत मरीज को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टर्स से संपर्क कराया जाता है। मरीज अपना तकलीफ डॉक्टर्स को बताते हैं, इसके बाद डॉक्टर्स ऑनलाइन पुर्जा पर दवा लिखते हैं। संबंधित कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर अथवा एएनएम उक्त ऑनलाइन पुर्जा का प्रिन्ट करवाकर मरीज को सौंप देती है तथा पुर्जा पर लिखा दवा भी निःशुल्क मरीज को देती हैं।

उन्होंने बताया कि टेलीमेडिसिन का कार्यान्वयन सही तरीके से हो इसके लिए 35 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम कार्य कर रही है। इसके साथ ही टेलीमेडिसिन कार्य का लगातार अनुश्रवण भी किया जा रहा है। कहीं-कहीं समस्या उत्पन्न होने पर त्वरित गति से उसका निराकरण कराया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि टेलीमेडिसिन के माध्यम से निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श देने में बिहार की रैंकिंग में पश्चिम चम्पारण जिला प्रत्येक दिन टॉप 05 में रहता है। प्रयास किया जा रहा है कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप लोगों को टेलीमेडिसन की सुविधा दी जाय तथा बिहार की रैकिंग में टॉप पर रहा जाय। 

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा ई-संजीवनी ओपीडी ऐप भी लॉंच किया गया है। इसके माध्यम से लोग घर बैठे मुफ्त चिकित्सीय परामर्श ले रहे हैं तथा स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि ई-संजीवनी ऐप आसान स्टेप्स का पालन करते हुए कोई भी व्यक्ति अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकता है। व्यक्ति इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करें, अपने मोबाईल नंबर को सत्यापित करें, नये रोगी का पंजीकरण कर, टोकन प्राप्त करें, नोटिफिकेशन प्राप्त होने पर लॉग इन कर चिकित्सक से परामर्श हेतु अपनी बारी का इंतजार करें तथा चिकित्सीय परामर्श के बाद ई-प्रिस्क्रिप्शन डाउनलोड करें। यह सुविधा सोमवार से शनिवार सुबह 09.00 बजे से शाम 04.00 बजे तक निःशुल्क उपलब्ध है। इस संबंध में विशेष जानकारी के लिए टॉल फ्री नंबर 104 पर संपर्क किया जा सकता है। 

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर टेलीमेडिसिन (वीडियो कांफ्रेंसिंग) के माध्यम से दी जा रही सुविधाओं की लगातार मॉनिटरिंग आवश्यक है। टैब अथवा मोबाईल में तकनीकी खराबी आने पर त्वरित गति से उसका निराकरण कराना सुनिश्चित किया जाय ताकि टेलीमेडिसिन पर निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श की सेवा बाधित नहीं हो सके।