भोलानाथ कुशवाहा प्रयागराज में हुए सम्मानित, कन्हैयालाल स्मृति साहित्य सम्मान मिला


मिर्जापुर। जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा को उनकी नाट्यकृति 'ईशा' के लिए 27 मार्च 23 को प्रयागराज में शहर समता विचार मंच द्वारा हिंदुस्तानी एकेडेमी के सभागार में 'कन्हैयालाल स्मृति साहित्य सम्मान 2023' प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं चर्चित विचारक श्री प्रकाश मिश्र ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो राजेंद्र सिंह विश्वविद्यालय प्रयागराज के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि प्रो प्रबोध श्रीवास्तव एवं प्रो राजीव मालवीय थे।

इस दौरान हिंदी की अलग-अलग विधाओं के पाँच रचनाकारों को उनके साहित्य लेखन के लिए सम्मानित किया गया। डॉ अरुण कुमार मिश्र को उनकी आलोचनात्म कृति 'समकालीन कहानीकार, डॉ सुनील विक्रम सिंह को उनके उपन्यास 'ताजमहल के आँसू' , भोलानाथ कुशवाहा को उनके नाटक 'ईशा' , सीमा वर्णिका को उनकी काव्य कृति 'विमुक्त वर्णिका' , डॉ डी सी श्रीवास्तव को उनके कहानी संग्रह 'रुका न पंछी पिंजरे में' के लिए सम्मान प्रदान किया गया।

ज्ञातव्य है कि 72 वर्षीय भोलानाथ कुशवाहा नगर के बाँकेलाल टंडन की गली, वासलीगंज के निवासी हैं।उनकी हिंदी की विभिन्न विधाओं की आठ पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं जिनमें चार कविता संग्रह,एक नाटक,एक कहानी संग्रह,एक दोहा संग्रह एवं एक हाइकु कविता संग्रह है।श्री कुशवाहा का कहना है कि हमारी संस्कृति हमारे जीवन का आधार है परन्तु जीवन व समय के यथार्थ को नहीं झुठलाया जा सकता है।भारतीय मनीषा ने हमें शास्त्रार्थ की परम्परा दी है जिसमें हम अपने को जाँच कर परिष्कृत करने के साथ समय के अनुकूल बनाते हैं।यही कार्य एक रचनाकार का दायित्व होता है। वही रचनाकार श्रेष्ठ और मान्य है जिसने बिना किसी लोभ,मोह या दबाव में सच कहा है।

श्री कुशवाहा के सम्मानित पर बधाई देने वालों में सर्वश्री डॉ अनुज प्रताप सिंह,प्रो रेनूरानी सिंह,डॉ वंदना मिश्रा, वृजदेव पांडेय,डॉ रमाशंकर शुक्ल,आनंद अमित,आनंद संधिदूत,प्रमोद कुमार सुमन,गणेश गंभीर,लल्लू तिवारी,अरविंद अवस्थी, केदारनाथ सविता,शुभम श्रीवास्तव ओम,डॉ अनुराधा ओस,लालव्रत सिंह सुगम, जफर मिर्जापुरी,मुहिब मिर्जापुरी,हसन मिर्जापुरी, खुर्शीद भारती,डॉ सुधा सिंह, नंदिनी वर्मा,सारिका चौरसिया,अनिल यादव आदि हैं।

विंध्य महोत्सव कार्यक्रम में भारतनाट्यम कला नृत्य के जरिए कलाकारों ने बांधा समां


मीरजापुर । विंध्याचल में चैत्र नवरात्रि मेला अवसर पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के विशेष प्रयास से आयोजित विंध्य महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम में रविवार को मौसम की बेरुखी के बाद भी सांस्कृतिक संध्या का लुफ्त उठाने के लिए तीर्थ यात्रियों की भीड़ उमड़ी हुई थी।

कार्यक्रम का शुभारंभ माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने किया।

तत्पश्चात वाराणसी से पधारी विख्यात भारत नाट्यम कला की डाॅ प्रियंमबदा टी पौडयाल ने नाट्य कला के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वाराणसी से ही आए गायन के क्षेत्र में अपना एक मुकाम स्थापित किए डॉ सौरभ श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम गणेश महिमा से अपना कार्यक्रम प्रारंभ किया। उन्होंने "जय जय हो श्री गणेश देवा..... प्रस्तुत का गणेश महिमा का वर्णन किया। के पश्चात उन्होंने "बम-बम बोल रहा है काशी...... सुना कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया।

विंध्य महोत्सव कार्यक्रम में भारत गौरव राष्ट्र से सम्मानित प्रियंमबदा टी पौड़वाल की शिष्या रागिनी साह ने अपने गुरु के पद चिन्हों पर चलते हुए भारतनाट्यम कला नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को भावविभोर कर दिया. इसके पूर्व वाराणसी से ही आई डॉ सुचरिता गुप्ता ने देवी गीत, भजन गीतों के जरिए लोगों को भक्ति भाव के रस में झूमाया. इसी क्रम में डां शनिस गयावली ने बांसुरी वादन के जरिए बांसुरी के धुन पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के पश्चात सभी कलाकारों का जिलाधिकारी दिव्या मित्तल

द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रकाश शुक्ला, जिला होमगार्ड कमांडेंट बीके सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, विशेष भूमि अध्याप्ति अध्यात्म नीरज प्रसाद, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी व संबंधित लोग मौजूद रहे।

26 मार्च को विन्ध्याचल के दीवान घाट पर विन्ध्य गंगोत्सव कार्यक्रम के तहत किया गया भव्य आयोजन


मीरजापुर । विन्ध्याचल में चल रहे चैत्र नवरात्रि मेला-2023 के पाचवें दिन मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने साथ ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां गंगा की वृहद आरती में भी भाग लिया।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के विशेष प्रयास से आयोजत विंध्य महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत 26 मार्च 2023 की सांय गंगा घाट पर गंगा आरती, नौका दीपोत्सव व गगन दीपोत्सव (आतिशबाजी) का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, राज्यसभा सासंद अरूण सिंह के प्रतिनिधि धनंजय पाण्डेय, जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल, मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी0, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, जिला अध्यक्ष भाजपा बृज भूषण सिह, अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, भू0/रा0 सत्य प्रकाश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति व जनप्रतिनिधिगण सहित भारी संख्या में दर्शनार्थीगण उपस्थित रहे।

गंगा आरती एवं गगन दीपोत्सव कार्यक्रम को देखने के लिये विन्ध्याचल स्थित दीवान घाट पर श्रद्धालुओं भारी भीड़ उमड़ी। गंगा की बीच धारा से आसमान को छूती आतिशबाजी का नजारा देख लोग भाव विभोर हो उठे। दिव्य और भव्य सजावट और आतिशबाजी के बीच गंगा आरती लोगो के लिये एक सुखद छड़ होने के साथ-साथ अविस्मरणीय पल भी रहा। इस दौरान जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने गंगा आरती एवं गगन दीपोत्सव कार्यक्रम को अद्भुत और अलौकिक बताते हुये कहा कि मां गंगा आरती से जीवन में एक अद्भुत आर्दश शक्ति का प्रवेश होता है अपितु गंगा आरती, दीपोत्सव के माध्यम से जीवन में प्रकाश का समावेश होता हैं।

उन्होने कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे सभी अधिकारी कर्मचारीगणों से लेकर गंगा आरती को सम्पन्न कराने वाली टीम के सदस्यों सहित श्रद्धालुओं के प्रति भी आभार प्रकट किया।

घरों में विद्युत करेंट उतरने से एक की मौत,आठ झुलसे


मीरजापुर । अदलहाट थाना क्षेत्र के विसौरा खुर्द ग्राम में सोमवार को सुबह नौ बजे ट्रान्सफार्मर पर 11 हजार बोल्ट का तार गिरने से कई घरों में उतरे विद्युत करेंट से एक की मौत हो गई तथा आठ झुलस गये। ग्रामीणों की सूचना पर विद्युत आपूर्ति बन्द कराई गई।

अदलहाट थाना क्षेत्र के विसौरा खुर्द ग्राम निवासी 47वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र स्व०कृपा राम घर में विद्युत लाइन आने पर बोर्ड में मोबाइल चार्ज में लगा रहा था, कि तेज विद्युत करेंट आने से उसके चपेट में आ गये।जिससे उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई। मौत होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक की पत्नी आशा देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया।मृतक मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था।मृतक को तीन पुत्री क्रमशः रोशनी(20), पल्लवी(17),प्रतिमा (12) व एक पुत्र प्रशांत(8) है।

विद्युत करेंट से मोबाइल चार्ज में लगाते समय,पंखा चालू करते टीवी चलाते समय गांव की सुल्ताना(35)पत्नी जुनैद,पींकी(20)पुत्री मल्लू,अनवार(60)पुत्र रफीक खां,सबनम(33)पत्नी इरफान,रामा देवी((45)पत्नी पांचू,पूजा(28) पत्नी राजू प्रजापति,सितारा(35)पत्नी मुमताज तथा मिलकीस बेगम(30)पत्नी मुबारक झुलस गई। जिनका स्थानीय नीजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। तथा घरों में लगा पंखा ,कूलर ,टीवी व अन्य इलेक्ट्रानिक सामान जल गया।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसआई राकेश कुमार सिंह ने शव का पंचायतनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

भारी दूर्व्यवस्थाओं के बीच संपन्न हुआ पशु आरोग्य मेला


लालगंज, मीरजापुर। लालगंज, विकास खंड के मझियार गांव में सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जो पूरी तरह से दूर्व्यवस्थाओं से घिरा रहा है. कार्यक्रमस्थल पर खाली पड़ी कुर्सियां इस बात को बल प्रदान कर रही थी।

बताते चलें कि लालगंज विकासखंड के मध्य यार गांव में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोप मेला जिसका शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी श्री लक्ष्मी बीएस ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित कर किया। मंडल स्तरीय मेले में पशुओं का पंजीयन करते हुए उपचार एवं दवा का वितरण किया गया। आश्चर्य की बात है कि भले ही यह मंडल स्तरीय पशु मेला रहा है, लेकिन मेले में खाली पड़ी कुर्सियों से लेकर कई व्यवस्थाएं इस कार्यक्रम की उपयोगिता पर सवाल खड़े कर रहे थी।

अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए धूप से बचने के लिए टेंट, पंखा, कूलर की व्यवस्था की गई थी, लेकिन जिनके लिए यह मेला लगाया गया था वे पशु पालक इस कड़कड़ाती धूप में लाइन लगाकर पंजीयन कराते देखें गये। जिन पशु पालकों के लिए लाखों रुपए खर्च कर मण्डल स्तरीय मेले का आयोजन किया गया वो पशु पालक धूप में लाइन लगाकर पंजीयन कराते रहे। बिना प्रचार-प्रसार के पशु पालकों की जनसंख्या कम देखी गई। इतनी भीड़ तो विकास खंड स्तरीय मेले में होती है। और तो और कार्यक्रम में कार्यक्रम का संचालन कर रहे।

उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ ईश्वर देव चतुर्वेदी अपने संचालन के दौरान कुछ लोगों के शान में कसीदे पढ़ते हुए नजर आये तो सम्मान देने के क्रम में भी कुछ कुछेक पत्रकारों तक सिमटे नजर आये हैं. इसको लेकर पत्रकारों में जबरदस्त आक्रोश देखा गया तो वही मौके पर कुछ पशुपालन कहते सुने गए कि पशुपालकों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से नहीं अपितु सरकारी खजाने को भजाने का यह कार्यक्रम रहा है. भले ही इसे मंडल स्तरीय कार्यक्रम का नाम दिया गया था, लेकिन स्थिति देख ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम से भी गई गुजरी स्थिति नजर आई है.

राहुल गांधी का अमर्यादीत बयानबाज़ी देश भर का पिछड़ी जाति के लोग सहन नहीं करेंगे : डा. के लक्ष्मण


मिर्जापुर । पिछड़ा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राज्यसभा डा•के लक्ष्मण आज मीरजापुर नगर में प्रथम आगमन पर मां विन्ध्यवासिनी देवी जी का विधिवत दर्शन पूजन कर पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामकुमार विश्वकर्मा जी के आवास बथुआ सेफ्टन मील पर जिले भर से आऐ पिछड़ा मोर्चा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओ ने भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह व ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष राम कुमार विश्वकर्मा के अगुवाई में  माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया।

पिछड़ा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राज्यसभा डा . के. लक्ष्मण ने कहा कि देश लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ काग्रेसी राहुल गाँधी जी का अमर्यादीत बयानबाज़ी देश भर का पिछड़ी जाति के लोग सहन नहीं करेंगे, काग्रेसी पिछड़ी जाति के लोगों को केवल वोट बैंक समझ रखा था आगामी नगर पालिका  चुनाव लोकसभा सभा चुनाव में पिछड़ी जाति के लोग कांग्रेस पार्टी के राहुल गाँधी, नरेन्द्र मोदी के अपमान का बदला लगे।

उन्होंने कहा कि पहली बार मोदी सरकार में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पिछड़े समाज के लोगों को मिला है चाहे निःशुल्क प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का लाभ मिला। मझवा विधान सभा में बरैनी गांव में एक विद्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात में उपस्थित रहे। कार्यकर्म में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्विनी कुमार पटेल , जिलाध्यक्ष भाजपा बृजभूषण सिंह , जिलाध्यक्ष भाजपा पिछड़ा मोर्चा राम कुमार विश्वकर्मा, महामंत्री सिया राम बिंद , संजय गुप्ता, विवेक बरनवाल, श्याम सिंह, नितिन विश्वकर्मा, विजय प्रजापति , कमलेश यादव, प्रवि कसेरा, विपिन बिहारी बिंद, मिलन प्रजापति, , सुरेंद्र पाल, विद्या शंकर मौर्य, रोहित चौरसिया, भानु प्रताप, विजय गुप्ता, चंद्र प्रकाश शर्मा, आदि लोग उपस्थित थे।

संगठन द्वारा नामित किये गये पदाधिकारी

मीरजापुर । उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ की बैठक रविवार को संघ भवन रामबाग में सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के कर्मचारी नेता, राज्य कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न मांगो पर कर्मचारी नेताओं ने विचार विमर्श किया गया। 

संगठन को गतिशील बनाने और अधिक मजबूती देने के लिए पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया। बैठक में 

सर्वसम्मति से संगठन को गतिशील और विस्तार देने के क्रम में सुनील कुमार कन्नौजिया को जिला संयुक्त मंत्री, कन्हैया प्रसाद संगठन मंत्री, सुरेन्द्र कुमार संगठन मंत्री तथा अतुल कुमार पाण्डेय को जिला उपाध्यक्ष नामित किया गया। 

इस मौके पर बैठक में मोहन लाल यादव, बबलू खान, सुनील कुमार कन्नौजिया, कन्हैया प्रसाद, लवकुश, राज कुमार यादव इत्यादि उपस्थित रहे।

विंध्याचल के रोडवेज परिसर स्थित विंध्य महोत्सव में लोक कलाकारों ने बिखेरा जलवा


मीरजापुर। चैत्र नवरात्रि विंध्याचल में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के विशेष प्रयास से विंध्याचल रोडवेज परिसर में

आयोजित विंध्य महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम विंध्याचल नवरात्र मेले में आने वाले देश के कोने कोने के तीर्थयात्रियों को लुभा रहा है।

आज के भजन संध्या, देवी गीत कार्यक्रम का शुभारंभ विधान परिषद सदस्य एमएलसी श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह ने देवी मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया. विंध्य महोत्सव के चतुर्थ दिवस अवसर पर लखनऊ से पधारे विभु वाजपेई के गीतों पर लोग झूमने को विवश हुए. वाराणसी से आए कथक नृत्य के फनकार विशाल कृष्णा ने अपने कथक नृत्य के जरिए लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

भजन संध्या देवी गीतों के क्रम में जौनपुर से आए भजन कीर्तन रामायण के क्षेत्र में ख्यातिलब्ध लोक कलाकार आशीष पाठक ने अपनी टीम के साथ जय हो गणपत राजा, मेरी विनती सुन कर आजा.... प्रस्तुत कर लोगों की खूब वाहवाही लूटी.

प्रभु श्री राम की नगरी का वर्णन करते हुए उन्होंने सुनाया ना किसी की नजर लागे, मेरे राम की नगरियां को... लोक कलाकार आशीष पाठक के भजनों पर झूमने के लिए विवश हुए देवी भक्तों की आस्था उत्साह और मांग पर उन्होंने पुन: शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा के विशाल वैभव का वर्णन करते हुए अपने गीतों के माध्यम से "शेर पर सवारी, हथवा में कटारी...... प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया।

देवी गीतों के क्रम को उन्होंने आगे बढ़ाते हुए दहेज प्रथा पर करारा प्रहार करते हुए उन्होंने "कब तक अपने भारत की बेटी, दहेज की बलिवेदी पर चढ़ती रहेगी....... प्रस्तुत कर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम के पश्चात जिलाधिकारी दिव्या मित्तल अपर जिलाधिकारी वित्त राज्य शिव प्रकाश शुक्ला

द्वारा सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह एवं माता की चुनरी प्रदान कर उनका मंच पर सम्मान किया गया ।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, जिला होमगार्ड कमांडेंट बीके सिंह, पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी नगर परमानंद कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी गण, गणमान्य जन मौजूद रहे.

नवरात्र मेला में तैनात पुलिसकर्मियों ने रोपवे संचालन करने वाले कर्मियों की लात घूसों से पीटा

मीरजापुर। नवरात्र मेला में तैनात पुलिसकर्मियों ने रोपवे संचालन करने वाले कर्मियों की लात घूसों से पीटा किया।

नाराज कर्मियों ने रोपवे कार्य का संचालन किया बंद, मचा हड़कंप। जानकारी के अनुसार विंध्याचल कालीखोह स्थित रोपवे में एक पुलिसकर्मी द्वारा रोपवे कर्मचारी के साथ अभद्रता की वीडियों सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से सम्बन्धित पुलिसकर्मी को निलम्बित कर दिया गया ।

साथ ही प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक नगर को दी गयी है। रोपवे सूचारू रूप से संचालित है।

*प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल के 1 साल पूर्ण होने के पर प्रभारी मंत्री ने की प्रेस वार्ता, पूरे 6 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को दी जानका

मिर्जापुर- प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल को सफलतापूर्वक 1 वर्ष पूर्ण होने तथा कुल 6 वर्ष के कार्यकाल पूरे होने के शुभ अवसर पर ‘सुशासन, विकास और रोजगार, डबल इंजन की सरकार’ की थीम पर जनपद के प्रभारी मंत्री/ मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 तथा निवेश प्रोत्साहन विभाग नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश स्तर पर लखनऊ में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथ द्वारा की गई प्रेस वार्ता का सजीव प्रसारण देखा गया। 

इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जनपद के साथ साथ नगर, चुनार, मड़िहान, मझवा एवं छानबे विधानसभा के विगत 01 वर्ष में कराए गए विकास कार्यों एवं उपलब्धियों से संबंधित पुस्तिकाओं का विमोचन किया गया। इस अवसर पर विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, जिला पंचायज अध्यक्ष राजू कनौजिया, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बृज भूषण सिंह, अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, मा0 सांसद अनुप्रिया पटेल के प्रतिनिधि उदय पटेल, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस उपस्थित रहें।

इस मौके पर मंत्री ने जनपद के विभिन्न विभागों यथा चिकित्सा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, समाज कल्याण दिव्यांग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, कृषि विभाग, जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास, मनरेगा, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, खाद्य एवं रसद, पशुपालन, ऊर्जा विकास अभिकरण, उद्योग विभाग, जिला पंचायत, श्रम विभाग, दुग्ध विभाग, पंचायती राज विभाग, उद्यान विभाग आदि की उपलब्धियों की जानकारी दी।  

मंत्री ने बताया कि वर्तमान सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। उन्होंने कहा कि गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों के लिए अनेक योजनाएं संचालित है। प्रदेश सरकार द्वारा कमजोर वर्ग के लोगों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय राशन आदि उपलब्ध कराया जा रहा है तथा अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश विकास, उद्योग एवं रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाईया छूकर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है जिससे आने वाले समय में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनाने का सपना भी साकार होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति को प्राथमिकता दिया जा रहा हैं। 

मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 06 वर्ष में कराये गये कार्यो को बिना भेदभाव के प्रत्येक व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया गया है जिससे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री, शौचालय, पेंशन आदि लाभ पूरी पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराया गया हैं। शिक्षित नव युवक युवतियों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार के बेंहतर अवसर बढ़ी कम्पनियों के माध्यम से स्वाबलम्बी बनाने का कार्य किया जा रहा हैं। उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इंवेटर्स समिट के बाद बड़े स्तर पर उद्योगो की स्थापना हो रही है जिसके लिये कम्पनियों के द्वारा अपने उद्योग लगाने की सहमति भी प्रदान की गयी हैं। इससे प्रदेश के अधिक से अधिक युवा रोजगार से लाभान्वित होगे। उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी डबल इंजन की सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास सबका प्रयास के अपने संकल्प को पूर्ण करने की दिशा में निरन्तर आगे बढ़ रहा हैं। जिससे प्रत्येक जन मानस लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो की तरफ भी प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कार्य किये गये है। 

जनपद में विभिन्न विभागो के द्वारा कराये गये विकास कार्यो की जानकारी देते हुये बताया कि रू0 69.32 करोड़ की लागत से 132 के0बी0 उप केन्द्र छानबे का निर्माण। रू0 3.31 करोड़ की लागत से खेलो इंडिया के अन्तर्गत पटेहरा कला में मल्टीपरपज हाल का निर्माण। रू0 7.92 करोड़ की लागत से आई0टी0आई0 जमालपुर का निर्माण । रू0 10.95 करोड़ की लागत से ग्राम पटेहरा कला में आई0टी0आई0 भवन का निर्माण। रू0 5.93 करोड़ की लागत से विन्ध्याचल में गंगा नदी के दाहिने किनारे पर पक्का घाट/स्नान घाट का निर्माण। रू0 88 लाख की लागत से विन्ध्याचल में वे फाइडिंग एवं ट्रैफिक साल्यूशन की स्थापना का कार्य। रू0 5.97 करोड़ की लागत से भिस्कुरी पहाड़ी पर स्टेडियम का निर्माण। इसी प्रकार जनपद में रू0 कुल 120.84 करोड़ की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संतनगर, रजौली, खटकरिया, राजकीय हाईस्कूल अदलपुरा, राजकीय इण्टर कालेज बरौधा, आश्रय योजनान्तर्गत कछवाँ में 48 नग आवास, विन्ध्याचल में 50 व्यक्तियों के आश्रय भवन तथा रमई पट्टी कनौरा घाट पर स्पान पुल का निर्माण कराया है।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अनय मिश्रा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शशिकान्त, उपायुक्त मनरेगा नफीस, उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार सहित प्रेस प्रतिनिधि व अन्य संबंधित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।