*प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल के 1 साल पूर्ण होने के पर प्रभारी मंत्री ने की प्रेस वार्ता, पूरे 6 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को दी जानका
मिर्जापुर- प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल को सफलतापूर्वक 1 वर्ष पूर्ण होने तथा कुल 6 वर्ष के कार्यकाल पूरे होने के शुभ अवसर पर ‘सुशासन, विकास और रोजगार, डबल इंजन की सरकार’ की थीम पर जनपद के प्रभारी मंत्री/ मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 तथा निवेश प्रोत्साहन विभाग नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश स्तर पर लखनऊ में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथ द्वारा की गई प्रेस वार्ता का सजीव प्रसारण देखा गया।
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जनपद के साथ साथ नगर, चुनार, मड़िहान, मझवा एवं छानबे विधानसभा के विगत 01 वर्ष में कराए गए विकास कार्यों एवं उपलब्धियों से संबंधित पुस्तिकाओं का विमोचन किया गया। इस अवसर पर विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, जिला पंचायज अध्यक्ष राजू कनौजिया, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बृज भूषण सिंह, अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, मा0 सांसद अनुप्रिया पटेल के प्रतिनिधि उदय पटेल, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस उपस्थित रहें।
इस मौके पर मंत्री ने जनपद के विभिन्न विभागों यथा चिकित्सा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, समाज कल्याण दिव्यांग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, कृषि विभाग, जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास, मनरेगा, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, खाद्य एवं रसद, पशुपालन, ऊर्जा विकास अभिकरण, उद्योग विभाग, जिला पंचायत, श्रम विभाग, दुग्ध विभाग, पंचायती राज विभाग, उद्यान विभाग आदि की उपलब्धियों की जानकारी दी।
मंत्री ने बताया कि वर्तमान सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। उन्होंने कहा कि गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों के लिए अनेक योजनाएं संचालित है। प्रदेश सरकार द्वारा कमजोर वर्ग के लोगों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय राशन आदि उपलब्ध कराया जा रहा है तथा अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश विकास, उद्योग एवं रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाईया छूकर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है जिससे आने वाले समय में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनाने का सपना भी साकार होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति को प्राथमिकता दिया जा रहा हैं।
मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 06 वर्ष में कराये गये कार्यो को बिना भेदभाव के प्रत्येक व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया गया है जिससे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री, शौचालय, पेंशन आदि लाभ पूरी पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराया गया हैं। शिक्षित नव युवक युवतियों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार के बेंहतर अवसर बढ़ी कम्पनियों के माध्यम से स्वाबलम्बी बनाने का कार्य किया जा रहा हैं। उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इंवेटर्स समिट के बाद बड़े स्तर पर उद्योगो की स्थापना हो रही है जिसके लिये कम्पनियों के द्वारा अपने उद्योग लगाने की सहमति भी प्रदान की गयी हैं। इससे प्रदेश के अधिक से अधिक युवा रोजगार से लाभान्वित होगे। उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी डबल इंजन की सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास सबका प्रयास के अपने संकल्प को पूर्ण करने की दिशा में निरन्तर आगे बढ़ रहा हैं। जिससे प्रत्येक जन मानस लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो की तरफ भी प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कार्य किये गये है।
जनपद में विभिन्न विभागो के द्वारा कराये गये विकास कार्यो की जानकारी देते हुये बताया कि रू0 69.32 करोड़ की लागत से 132 के0बी0 उप केन्द्र छानबे का निर्माण। रू0 3.31 करोड़ की लागत से खेलो इंडिया के अन्तर्गत पटेहरा कला में मल्टीपरपज हाल का निर्माण। रू0 7.92 करोड़ की लागत से आई0टी0आई0 जमालपुर का निर्माण । रू0 10.95 करोड़ की लागत से ग्राम पटेहरा कला में आई0टी0आई0 भवन का निर्माण। रू0 5.93 करोड़ की लागत से विन्ध्याचल में गंगा नदी के दाहिने किनारे पर पक्का घाट/स्नान घाट का निर्माण। रू0 88 लाख की लागत से विन्ध्याचल में वे फाइडिंग एवं ट्रैफिक साल्यूशन की स्थापना का कार्य। रू0 5.97 करोड़ की लागत से भिस्कुरी पहाड़ी पर स्टेडियम का निर्माण। इसी प्रकार जनपद में रू0 कुल 120.84 करोड़ की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संतनगर, रजौली, खटकरिया, राजकीय हाईस्कूल अदलपुरा, राजकीय इण्टर कालेज बरौधा, आश्रय योजनान्तर्गत कछवाँ में 48 नग आवास, विन्ध्याचल में 50 व्यक्तियों के आश्रय भवन तथा रमई पट्टी कनौरा घाट पर स्पान पुल का निर्माण कराया है।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अनय मिश्रा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शशिकान्त, उपायुक्त मनरेगा नफीस, उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार सहित प्रेस प्रतिनिधि व अन्य संबंधित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
Mar 27 2023, 10:23