कोडरमा-झरही रेलखंड पर कल 27 मार्च को किया जायेगा सीआरएस निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल

हाजीपुर : 65 किमी लंबे कोडरमा-तिलैया नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत नवनिर्मित 17 किमी लंबे कोडरमा-झरही रेलखंड पर दिनांक 27.03.2023 को संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी परिमंडल, कोलकाता द्वारा निरीक्षण किया जायेगा तथा एवं निरीक्षण के उपरांत विशेष ट्रेन द्वारा स्पीड ट्रायल किया जायेगा। यह जानकारी ईस्ट सेंट्र्ल रेलेव के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी है। 

उन्होंने कहा है कि सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि उक्त निरीक्षण के दौरान रेलवे लाईन से दूर रहें। इसकी अवहेलना करने पर यदि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो इसके लिए रेल प्रशासन जिम्मेवार नहीं होगा । 

विदित हो कि 65 किमी लंबे कोडरमा-तिलैया नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत 24 किमी लंबे तिलैया से खरौंध तक निर्माण कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है तथा 17 किमी लंबे कोडरमा से झरही तक का निर्माण कार्य पूरा होने के पश्चात दिनांक 27.03.2023 को सीआरएस निरीक्षण किया जायेगा। 

शेष बचे झरही से खरौंध तक का निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है। 

हाजीपुर से संतोष तिवारी

हजारों लीटर पीने का पानी हर रोज हो रहा है बर्बाद

बूंद बूंद पीने के पानी को तरसते लोग , हजारों लीटर पीने का पानी हर रोज हो रहा है बर्बाद , इस लापरवाही से आस पास के लोगों को पीने की पानी का अभाव झेलना पड़ रहा है , 

या तो महँगी बोतल वाली पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है या फिर गंदा पानी इस नाले का इस फूटे हुए पाइप से फिर नाले का गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुँच रहा है

 यह स्थिति बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर नगर निगम क्षेत्र की इम्लीचट्टी चौक की है , यह शहर का मुख्य मार्ग भी है नगर निगम के साहब से लेकर बाबुओं तक का आना जाना होता है पर किसी की नजर नही जाती है 

ऐसी घोर लापरवाही पर , यहाँ पर यह कहना ज्यादा सटीक और फिट बैठता है कि अंधा नगरी चौपट राजा टके सेर भाजी टके सेर खाजा

*कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट संस्था द्वारा एकदिवसीय कार्यशाली का किया गया आयोजन, आरबीआई के दिशानिर्देश की दी गई जानकारी*

मुजफ्फरपुर : बंदरा, कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट संस्था द्वारा शनिवार को लक्ष्मी राजदेव महाविद्यालय पियर में अपनी सदस्याओं को वित्तीय जागरूकता तथा उनके हितों को ध्यान में रखते हुआ रिजर्व बैंक द्वारा जारी नए दिशानिर्देश के बारे में जानकारी देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मात्मा कुमार एवं मनीष कुमार जायसवाल ने कहा कि कैशपॉर हमेशा से ही गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली सदस्याओं को वित्तीय सहायता के साथ साथ स्वास्थ्य एवं शिक्षा की सुविधाएँ भी प्रदान करती है।जिससे सदस्याओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने के साथ-साथ वह अपने परिवार की बीमारी और बच्चों के शिक्षा पर ध्यान दे सकें और अपने जीवनस्तर को ऊपर उठा सकें. 

एचईएसएम चन्द्रेश दुबे,अविनाश कुमार ने कहा कि कहा कि महिलाओं को केवल आर्थिक सहायता देकर ही सबल नही बनाया जा सकता है. इसके लिए स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर भी ध्यान देने की जरूरत है।कैशपॉर प्रति वर्ष ऐसे कार्यशाला का आयोजन कर अपने सदस्यों को जागरूक करती है. कार्यशाला में समूह की महिलाओं में अपने अनुभवों को साझा किया.

कार्यशाला में पियर थाना के एसआई अभिनंदन कुमार, संस्था के रीजनल ऑडिट मैनेजर राकेश शास्त्री,सुरेश कुमार महतो,शाखा प्रबंधक मनोज कुमार कुशवाहा, सहायक मैनेजर मुकेश कुमार यादव,शैलेश कुमार, चंदन कुमार, सद्दाम हुसैन,अनिल कुमार, ज्योति कुमारी, मुस्कान कुमारी, सुमन कुमारी समेत करीब 200 से अधिक सदस्य उपस्थित थे.

धन्यवाद ज्ञापन शाखा प्रबंधक मनोज कुमार कुशवाहा ने किया.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*कंटेनर ने पुलिस गश्ती वाहन में मारी टक्कर, इलाज के दौरान हवलदार की मौत*

मुजफ्फरपुर :– जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एनएच 722 के रेवा घाट पुल पर बीते शनिवार की देर रात टेंपो लदे कंटेनर ने सरैया थाने के गश्ती वाहन (बोलेरो) में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में हवलदार महेश यादव बुरी तरह घायल हो गए। आनन-फानन उन्हें इलाज के लिए श्री कृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) लाया गया। डाक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। हादसे में गश्ती वाहन में सवार एसआइ बीएन सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

जानकारी के मुताबिक, सरैया थाने की गश्ती गाड़ी इलाके में शनिवार की रात पेट्रोलिंग के दौरान रेवा घाट पुल के समीप खड़ी थी। बीएन सिंह गाड़ी में बैठे थे तथा हवलदार महेश यादव, तीन पुलिस कर्मी व प्राइवेट चालक संदीप कुमार सड़क पर खड़े थे। उसी क्रम में सारण की तरफ से आ रहे कंटेनर ने गश्ती वाहन में टक्कर मार दी। 

इस घटना में एसआइ बीएन सिंह गाड़ी में हीं फंस गए। उन्हें जख्मी हालत में गाड़ी का दरवाजा तोड़कर निकाला गया। हवलदार महेश यादव भी कंटेनर की चपेट में आ गए। उनके सिर में जबरदस्त चोट लगने से काफी रक्तश्राव हो रहा था। 

सूचना मिलने पर पहुंचे थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह दोनों जख्मियों को सीएचसी सरैया ले गए, जहां चिकित्सकों ने हवलदार महेश यादव को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। वहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। महेश यादव मोकामा के रहने वाले थे। 

थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने हवलदार महेश यादव की मौत की पुष्टि की है। साथ ही बताया कि टक्कर मारने वाली गाड़ी को जब्त कर चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कंटेनर में टेंपो लोड थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर जमकर किया जुबानी हमला

मुजफ्फरपुर: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित 23 लोगों को मुजफ्फरपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने नौ साल पुराने मामले में बड़ी राहत देते हुए साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया।

जिसमें बाद भाजपा कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर जमकर हमला करते हुए कहा कि यह केस आंदोलन का था और वह केस अहंकार का था.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मोदी जी को श्रीमान राहुल गांधी जी क्या नही गाली दिया उसका जबाब देश की जनता ने कई चुनावों में दिया इतना ही एक सवाल के जबाब में गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को कहा कि सावरकर बनाने में उन्हें कई जन्म लगेंगे और भी तीखे हमले किये।

*ब्रेकिंग: केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत 23 नामजद व 6 अज्ञात को एमपी/एमएलए कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में किया बरी*


बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत 23 नामजद व 6 अज्ञात को एमपी/एमएलए कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में किया बरी।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, वैशाली सांसद वीणा देवी , सुरेश शर्मा सहित 23 नामजद व 6 अज्ञात पर रेल रोको आंदोलन के दौरान रेल के चक्का को जाम करने के आरोप में यह मुकदमा चल रहा था जिसमे साक्ष्य के अभाव में सभी को कोर्ट ने बरी कर दिया है।

मुज़फ़्फ़रपुर:- फर्जी पेपर पर एक दर्जन डाकसेवक बहाल

डाक विभाग में बहाली को लेकर फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले मास्टरमाइंड संतोष सिंह से मिली जानकारी के बाद पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संतोष ने पूछताछ में बताया है कि उसके बनाए गए फर्जी सर्टिफिकेट पर एक दर्जन से अधिक डाकसेवक बहाल हो चुके हैं। ये मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार में

कार्यरत हैं। जानकारी मिलने पर ऐसे डाक सेवक पुलिस के रडार पर आ गए है। पुलिस संतोष के दावों की जानकारी जुटा रही है। इन सभी के नामों का सत्यापन करने में पुलिस जुट गई है।

नगर थाने की पुलिस संतोष को रिमांड पर लेकर इस संबंध में पूछताछ कर सकती है। इसके लिए सोमवार तक रिमांड की अर्जी आईओ कोर्ट में दे सकते है। इधर, पुलिस ने संतोष के एजेंटों के ठिकानों पर दबिश बढ़ा दी है।

सारण, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण सहित अन्य जिलों में अलग- अलग टीम ने छापेमारी की है। हालांकि किसी अन्य की गिरफ्तारी की बात सामने नहीं आई है। बताया जाता है कि संतोष के मोबाइल से कुछ एजेंटों के मोबाइल नंबर मिले है जिसका सीडीआर और टावर लोकेशन पुलिस खंगाल रही है।

सीआईडी ने अहमद अली उर्फ जैकी को 3 दिनों की रिमांड पर लेगी


तीनकोठिया मोहल्ले से बरामद टाइमर बम मामले में जेल में बंद अहमद अली उर्फ जैकी को सीआईडी तीन दिनों की रिमांड पर लेगी

इसके लिए सीआईडी ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट में अर्जी दी है। साथ ही उसके किराये के मकान की तलाशी लेने की अनुमति भी मांगी है। कोर्ट ने इस पर फैसला सुरक्षित रखा। है।

कोलकाता से जैकी को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अनुसार, अहमद अली उर्फ जैकी टाइम बम मामले में गिरफ्तार जावेद अहमद का भाई है। घटना के बाद से ही जैकी फरार हो गया था।

बीते 11 फरवरी की रात मिठनपुरा थाना अंतर्गत तीनकोठिया मोहल्ले में पुलिस ने मादक पदार्थ की गुप्त सूचना पर जावेद अहमद उर्फ सिंकू के किराये के घर में छापेमारी की थी। इसमें घड़ी लगा टाइम बम मिला था।

मुजफ्फरपुर में जिला स्वास्थ्य समिति के मूल्यांकन पदाधिकारी को शराब के नशे में उत्पाद विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में जिला स्वास्थ्य समिति के मूल्यांकन पदाधिकारी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। 

वे सदर अस्पताल स्थित अपने क्वार्टर में जाम छलका रहे थे। इसी दौरान किसी ने उत्पाद विभाग की टीम को सूचना दे दी। 

सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंच गई। क्वार्टर को खुलवाया गया। वे शराब पी चुके थे।

इसके बाद टीम ने ब्रेथ एनालाइजर से जांच की। जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। उसे टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की गई है। पूछताछ में उसने शराब खरीदने वाले का नाम बताया है। 

टीम अब उसके नाम पते की सत्यापन में जुट गई है। साथ ही, आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ 5 के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की कवायद की जा रही है।

इस मामले में उत्पाद इंस्पेक्टर कुमार अभिनव ने बताया की आरोपी जिला स्वास्थ्य समिति का अनुश्रवन एवं मूल्यांकन पदाधिकारी राकेश कुमार है। वे सदर अस्पताल स्तिथ अपने क्वार्टर में शराब पी रहे थे। इसकी गुप्त सूचना मिली थी।

 सूचना के आधार पर अस्पताल में टीम पहुंची अस्पताल के दूसरे तल्ले पर क्वार्टर बना था। वहां टीम पहुंची। 

गेट अंदर से बंद था। उसे खोलवाया गया। वे नशे में थे। उनकी जांच की गई। जांच में शरण पीने की पुष्टि हुई।

 जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में पेश कराया जा रहा है।

मुजफ्फरपुर में टला बड़ा हादस : स्टेशन पर खड़ी गरीब रथ एक्सप्रेस के एक बोगी में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री

मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां दिल्ली के आनंद विहार जंक्शन के लिए रवाना होने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस अचानक आग लग गई। यह आग उस समय लगी जब ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पर खड़ी थी। आग ट्रेन की G-15 बोगी में लगी। इस ट्रेन को दोपहर 3 बजे आनंद विहार जंक्शन के लिए रवाना होना था।

जानकारी के अनुसार ट्रेन में पहले कप्लिंग में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। इसे तुरंत ही काटकर हटा दिया गया। लेकिन तबतक आग का धुआं बोगी के अंदर घुस गया था। हालांकि उस दौरान बोगी में ज्यादा लोग नहीं थे। रेलकर्मियों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया और एक बड़ा हादसा टल गया।  

बताया जा रहा है कि, ट्रेन संख्या 12211 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस को जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-2 पर प्लेस किया गया था। करीब पौने दो बजे ट्रेन प्लेटफार्म पर आकर खड़ी हो गई। उसमें जाने वाले यात्री भी प्लेटफार्म पर आने लगे। बोगी के गेट को खोलने की तैयारी थी। इसी बीच G-15 बोगी से धुआं निकलने लगा।

धुआं तेज होते ही प्लेटफार्म पर खड़े वेंडर को दिखाई दिया। उसने तुरंत रेल कर्मियों को सूचना दिया। तबतक आग तेज हो चुकी थी। आग की लपटें ऊपर की ओर उठ रही थी। आग लगने की सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी समेत अन्य रेल कर्मी मौके पर पहुंचे। किसी तरह आग पर काबू पाया गया। इस दौरान यात्री दहशत में आ गए। इधर, ट्रेन में आग लगने के बाद बकि, बोगी को काटकर हटाया गया। 

मामले में रेल कर्मी ने बताया कि एसी बोगी के कप्लर में शॉर्ट सर्किट से आग लगा था। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है। बोगी को काटकर हटाया गया है। ट्रेन सवा 3 बजे रवाना हुई। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी